Website Blog को Google में #1 Rank कैसे करें

Website Blog Ko Google me Rank Kaise Kare : दोस्तो यह सवाल आपके मन जरुर होगा की मै अपनी वेबसाइट को रैंक कैसे करूं.

आपको हम इस पोस्ट में Sucessful Blogger के Pro Tips देने वाले हैं जिससे आपका Blog Google पर Rank करने लगेगा वो भी First Page पर , परन्तु दोस्तो इसके लिए आपको धैर्य और मेहनत करने की आवश्कता होगी।

क्योंकि की बिना मेहनत के ब्लॉग बनाना और उसे Rank करना बहुत ही मुश्किल होता है। तो चलिए जानते हैं कि Blog ko google per Rank kaise kare.

शुरुआत में हम यह सोचते थे कि Kaise Laye Website ko Teji se Google Rank me फिर धीरे धीरे इसके बारे में हमे बहुत ही knowledge हो गया।

अब हमारी बहुत सी पोस्ट 1st Page पर मौजूद है। जैसे – cloudways Hosting In Hindi दोस्तों आपके दिमाग मैं बहुत सारे Question होंगे, आप सोच रहे होंगे कि वेबसाइट कब तक रैंक करेगी, ब्लॉग को रैंक कैसे करें, वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे कराए और भी बहुत कुछ।

ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें

वेबसाइट और Blog को google पर Rank कैसे करें यह हम step by step बताने वाले हैं आप इस अभी चीजों को फॉलो करेंगे तो आपकी पोस्ट जरूर google के Frist Page पर Rank करेगी।

Note :- इस पोस्ट को Bookmark कर ले ताकि जब भी आप पोस्ट लिखे तो आपको इस पोस्ट की सभी Tips काम आवे।

1. सही Post Title से Blog को Rank करें

Google में first page पर रैंक करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Post का Tittle को सही और Research कर लिखना होगा। तभी आपकी पोस्ट google पर दिखाई देगी.

यदि आप अपने मन मुताबिक किसी भी ऐसे वैसे Tittle को पोस्ट में डालेंगे तो आपकी पोस्ट और ब्लॉग google पर Rank कभी नहीं करेंगे और google इसे कहीं भी नही दिखाएगा।

आपको Tittle को जितना बड़ा हो सके उतना रखना है परंतु Seo के मापदंड के अनुसार ही Tittle को रखें, Tittle को बड़ा रखने का मतलब ये नही की आप Tittle लिखते ही जाए, Post tittle एक दम यूनीक ओर serach करने जैसा होना चाहिए।

जो Tittle आप लिख रहे हो उसे आपको Post में बार-बार कम से कम 4 बार add करना चाहिए ताकि google को लगे कि आपकी पोस्ट पूरी उसी Tittle से Related है।

परंतु google बहुत ही चालाक है यह समझने में देर नही करता है कि आपने पोस्ट को Rank करने के लिए Tittle को बार बार add किया है।

इसका एक विकल्प यह है कि आपको पोस्ट को लिखते समय Tittle को इस तरह add करना है की जो User friendly हो।

2. सही Meta Description से Blog को गूगल पर रैंक करें 

Blog को Rank करने के लिए Meta Description बहुत ही जरूरी होता है यह काम आता है कि जब ही कोई Google पर Search करता है तो Blue Tittle के बाद Meta Description होता है।

अगर आप Meta Description को एट्रेक्टिव तरीके से लिखेंगे तो यूजर जरूर आपको पोस्ट पर click कर आएगा।

Meta Description में आपको Tittle को भी थोड़ा बहुत डालें ताकि आपकी Ranking बढ़ सके.

Permalink को सही करने से हमारा मतलब है की बहुत से Blogger Permalink को Default रखते हैं आपको ऐसा नहीं करना है. आपको इसे Edit कर Sort करना है.

Permalink जितना छोटा होगा आपका Blog को Google Rank ऊपर ले जाएगा । Permalink में Tittle से Related keyword जरूर शामिल करें।

दोस्तों अगर आपने Tittle, Meta Description, Permalink सही से Seo friendly लिखा है तो आपका Blog Google me Rank जरूर करेगा.

4. Website की page speed को तेज करें

यदि आपके ब्लॉग वेबसाइट की loading speed सही नही है तो आपका ब्लॉग कभी भी google के फर्स्ट page पर rank नही कर सकता है.

इसलिए आपके ब्लॉग की speed बढ़ाने के लिए आप सही और बढिया  web होस्टिंग जरुर ख़रीदे. इसके अलावा अपने ब्लॉग को सही से ऑप्टिमाइज़ जरुर कर लेवें.

5. SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखें 

यदि आपको अपने ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग को एकदम से गूगल के first पेज पर रैंक करना चाहते है. तो आपको पहली ब्लॉग पोस्ट लिखना सीखना होगा. यह ध्यान रखे एक SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखना जरूरी होता है. तभी आपके ब्लॉग पर विसिटर बढने की सम्भावना होती है.

6. ब्लॉग को Google Webmaster में जरुर जोड़ें 

जब तक आप अपने ब्लॉग को Google Webmaster में सबमिट नही करते आपके ब्लॉग पर नये विसिटर नहीं आयेंगे. इसलिए Webmaster में वेबसाइट को सबमिट जरुर करें.

ब्लॉग वेबसाइट को google में रैंक करने का तरीका

इसके अलावा दोस्तों हम आपको कुछ website को list दे रहे है ,वहाँ जाकर आप अपने Blog को Submit करें जिससे आपको Blog Ko Google me Rank करने में मदद मिलेगी.

यदि इन वेबसाइट से आप High Quality Backlinks बनाते है.

तो आपके ब्लॉग को google में rank होने से कोई रोक नही सकता है.

https://www.reddit.com
https://www.webwiki.com/
https://www.sitelinks.info/
https://indibloghub.com/

यदि आप Daily अपने ब्लॉग को अपडेट करेंगे यानि उस पर पोस्ट डालते रहेंगे तो गूगल आपकी वेबसाइट की रैंक जरुर करगा.

निष्कर्ष – ब्लॉग को गूगल में रैंक कैसे करें

दोस्तों इस तरह से आप जान ही गए होंगे की Website Blog को Google में Rank फर्स्ट पेज पर कैसे करें.

यदि आप  भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट को google के first page पर अपने ब्लॉग को rank करना चाहते है तो इस लेख में बताये सभी step को फॉलो जरुर करें.

अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करे ….तब तक techshole.in को पढते रहिये

16 thoughts on “Website Blog को Google में #1 Rank कैसे करें”

  1. आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है सर इस लेख ब्लॉग को वेबसाइट को गूगल में कैसे रैंक कराये, से सबको अच्छी हेल्प मिलेगी

  2. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है मेरा भी एक blog है जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है…
    तो please आप मेरे blog finoin.Com के लिए एक Backlink प्रदान करें…
    आपका धन्यवाद…

  3. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है मेरा भी एक Blog है जिसमे aap sabhi parkar ke Status Padh skte hai..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top