Best Photo Se Video Banane Wala Apps Download: क्या आपको वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है. YouTube के आ जाने के बाद लोग विडियो कंटेंट Consume करना अधिक पसंद करते हैं, इसलिए हर दिन कई YouTube चैनल बनाये जाते हैं. YouTube विडियो बनाकर YouTuber लाखों रूपये की कमाई करते हैं तथा कंपनियां भी विडियो कंटेंट के द्वारा अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करती हैं. एक आकर्षक और Engaging विडियो बनाने के लिए जरुरत पड़ती है Photo Se Video Banane Wala App की.
आपको Play Store या App Store में ढेर सारे विडियो बनाने वाले एप्प मिल जायेंगे पर सभी एप्प भरोसेमंद नहीं होते हैं. किसी एप्लीकेशन में बहुत कम Feature होते हैं तो किसी का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली नहीं होता है.
एक बढ़िया विडियो एडिट करने के लिए आपको एक अच्छे और आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला Video Editing सॉफ्टवेयर या एप्प की जरुरत होती है, जिनके बारे में आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा.
इस आर्टिकल में हमने आपको 15 ऐसे Top Video Editing Apps In India के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप आसानी से Video Edit कर सकते हैं और एक आकर्षक विडियो बनाकर अपने YouTube चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं.
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख – Best Video Maker App In Hindi.
सबसे अच्छा विडियो बनाने वाला एप्प (Best Video Banane Wala Apps)
हमने अपने इस लेख में आपको ऐसे एप्प के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप मोबाइल से भी विडियो एडिटिंग कर सकते हैं. अधिकांश मोबाइल से YouTube Video बनाने वाले Video Creator भी इन्हीं एप्प का इस्तेमाल करते हैं.
चूँकि हमारा भी एक YouTube चैनल है और शुरुवात में हम भी लेख में बताये गए Video Editing App के द्वारा ही YouTube चैनल के लिए विडियो एडिट करते थे. इन सभी एप्लीकेशन में आपको एक से बढ़कर एक Feature देखने को मिलेंगे.
हमने कोशिस की है कि आपको ऐसे एप्प के बारे में बता सके जिनका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे एप्लीकेशन आपको इस लेख में मिलेंगे जिनमें अधिक विडियो एडिटिंग सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको थोडा बहुत भुगतान करना पड़ सकता है.
हमने लेख में आगे आपको सभी एप्प की विशेषताओं तथा कमियों के बारे में बताया है, आप अपने आवश्यकता अनुसार Top Photo Se Video Banane Wala App को सेलेक्ट कर सकते हैं.
#1 – KineMaster (Best Video Banane Wala App)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 100 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.4 Star |
Released Date | 26 December 2013 |
Developer | KineMaster Corporation |
Platform | Android, iOS, Chromebook |
Video Editing App | Download |
KineMaster मोबाइल के द्वारा नंबर वन विडियो बनाने वाला एप्प है, जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं. इसमें आप स्टाइलिश और आकर्षक विडियो जैसे – Youtube Video, शादी का विडियो, instagram रील्स, youtube शॉर्ट्स के आसानी से बना सकते है.
साथ में ही KineMaster का Paid Version भी Available है जिसे आप मात्र 330 रूपये में एक महीने के लिए खरीद सकते हैं.
अधिकांश Video Creator की पहली पसंद KineMaster ही है, इसमें विडियो एडिट करने के लिए कई Advance Feature मौजूद हैं. इस Video बनाने Wala App का इस्तेमाल आप Stylish Video बनाने में कर सकते है. अगर आप किसी भी विडियो क्रिएटर से बेस्ट विडियो एडिटिंग एप्प की सलाह मानेंगे तो वह भी KineMaster का सुझाव ही आपको देगा.
KineMaster से आप YouTube विडियो, YouTube Shorts, फेसबुक, Instagram Reels आदि सभी प्लेटफ़ॉर्म के लिए विडियो एडिट कर सकते हैं.
अच्छा विडियो बनाने वाला एप्प KineMaster की विशेषतायें
- आप विडियो में Text, फोटो , स्टीकर और special effects को जोड़ सकते हैं.
- आप विडियो में म्यूजिक, voiceovers, sound effect और voice changer का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- KineMaster में आप 4K Format में स्टाइलिश विडियो को Save कर सकते हैं.
- Video Editing के दौरान अप Multiple layer का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आप Slow Motion और Reverse विडियो एडिट कर सकते हैं.
- Chroma Key जैसे बेहतरीन Feature का लाभ मुफ्त में उठा सकते हैं.
- KineMaster का उपयोग करके आप फोटो से विडियो भी बना सकते हैं.
इनके अलावा भी और कई सारे Feature KineMaster में उपलब्ध हैं, आप निसंकोच इस एप्प का इस्तेमाल विडियो एडिट करने के लिए कर सकते हैं.
KineMaster की कमियां
- इसके फ्री वर्शन में आप Watermark को Remove नहीं कर सकते हैं.
- अगर आपके मोबाइल की RAM 1GB या इससे कम है तो आपके लिए KineMaster अच्छा विकल्प नहीं है.
- फिलहाल आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में KineMaster का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
#2 – PowerDirector (Shadi Ka Video Banane Wala App)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 100 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.4 Star |
Released Date | 4 June 2014 |
Developer | Cyberlink Corporation |
Platform | Android, iOS, Windows, macOS |
Video Banane Wala App | Download |
Video Editing App की इस सूची में अगला नाम आता है PowerDirector का. यह एक बेहतरीन Feature वाला विडियो एडिटिंग एप्प है, जिसका इस्तेमाल 100 मिलियन यानि 10 करोड़ से भी अधिक लोग कर रहे हैं. Play Store में इस एप्लीकेशन को Editor Choise का बैज भी मिला है. इस एप्प में अनेक सारी खूबियाँ मौजूद हैं. जैसे – शादी विवाह का विडियो बनाने में, फोटो से विडियो बनाने में इत्यादि.
PowerDirector एक प्रोफेशनल विडियो एडिटर एप्प है, जिसका इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है. आप इस विडियो बनाने वाले एप्प का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं, या चाहें तो इसका Paid Version भी खरीद सकते हैं.
फोटो विडियो बनाने वाला एप्प PowerDirector की विशेषतायें
- 4K रिज़ॉल्यूशन में विडियो बना सकते हैं.
- Speed adjustment के साथ आप Fast Forward या Slow Motion विडियो बना सकते हैं.
- आप अपने जरूरतों के अनुसार विडियो के बैकग्राउंड को भी सेट कर सकते हैं.
- Video Intro के लिए भी PowerDirector में आकर्षक एनीमेशन Available हैं.
- आप विडियो में Voice को Change कर सकते हैं.
- आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में PowerDirector का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आप अपने विडियो में टेक्स्ट, इमेज, स्टीकर आदि को जोड़ सकते हैं.
- Instagram Reels और Youtube Shots विडियो बनाने में आसान विकल्प है.
PowerDirector में वह हर Feature Available हैं जो एक प्रोफेशनल विडियो एडिटर को चाहिए होते हैं.
PowerDirector की कमियां
वैसे PowerDirector में कोई ऐसी कमियां नहीं हैं कि इसे इस्तेमाल ना किया जाय, लेकिन फिर भी इसकी कुछ कमियों के बारे में जान लेते हैं.
- फ्री वर्शन में Watermark नहीं हटता है.
- कम RAM वाले स्मार्टफ़ोन के लिए उपयुक्त नहीं है.
- फ्री वर्शन में विज्ञापन अधिक दिखते हैं.
- एक बार भुगतान करने के बाद आप पैसे वापस नहीं ले सकते हैं.
#3 – ActionDirector (Photo Se Video Banane Wala App)
Pricing | Free |
Total Download | 10 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.4 Star |
Released Date | 24 October 2016 |
Developer | Cyberlink Corporation |
Platform | Android |
Video Maker App | Download |
ActionDirector भी एक विवाह वीडियो बनाने वाला ऐप्स है जिसे कि PowerDirector को बनाने वाली कंपनी के द्वारा Develop किया गया है. लेकिन यह PowerDirector की तुलना में अधिक Advance है.
ActionDirector में आपको कई Advance Editing Feature मिलते हैं. आप एक्शन मूवी की तरह ही effect इस एप्प के द्वारा अपने विडियो में दे सकते हैं. पिछले कुछ समय में इस एप्प को इस्तेमाल करने वाली यूजर में भारी संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस विडियो एडिटिंग एप्प का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, अभी तक इसका कोई Paid वर्शन नहीं है.
ActionDirector के Ultra HD 4K विडियो एडिटर के द्वारा आप अपने स्मार्टफ़ोन में उसी प्रकार से विडियो एडिट कर सकते हैं जैसे आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में करते हैं.
Photo Editor Video एप्प ActionDirector की विशेषतायें
- 4K विडियो बना सकते हैं.
- आप विडियो को Slow Motion और Fast Motion में एडिट कर सकते हैं.
- एक्शन मूवी की तरह effect अपने विडियो में डाल सकते हैं.
- आप विडियो को दुबारा चलाने या Rewind के लिए हाईलाइट कर सकते हैं.
- बैकग्राउंड में जोड़ने के लिए ढेर सारे म्यूजिक मिल जाते हैं.
- आप अपनी लाइब्रेरी के म्यूजिक को सेलेक्ट करके भी विडियो बना सकते हैं.
- अपने इच्छित शॉट पर फोकस करने के लिए विडियो को Trim और Cut कर सकते हैं.
- विडियो में जोड़ने के लिए 20 से अधिक फ़िल्टर Available हैं.
ActionDirector की कमियां
- ActionDirector में Chroma Key का Feature मौजूद नहीं है.
- यह एप्प अभी केवल एंड्राइड डिवाइस के लिए है.
- इसमें आप Watermark को Remove नहीं कर सकते हैं.
#4 – FilmoraGo (Free Video Editor & Maker App)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 50 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.5 Star |
Released Date | 14 December 2015 |
Developer | Wondershare Technology Ltd. |
Platform | Android, iOS, Desktop |
Stylish Video Maker App | Download |
FilmoraGo सबसे लोकप्रिय अच्छा वाला वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Video Editing App) में से एक है जिसमें आप HD Quality में विडियो बना सकते हैं. FilmoraGo में अनेक सारे ऐसे Feature मौजूद हैं जो एक YouTuber और Vlogger के विडियो एडिटिंग टास्क को बहुत आसान बना देते हैं.
FilmoraGo में आप अपने विडियो में मीम्स, फोटो, ऑडियो, स्टीकर, म्यूजिक आदि को जोड़कर एक आकर्षक विडियो बना सकते हैं. वैसे आप FilmoraGo App का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपने विडियो में Watermark नहीं चाहते हैं तो इसके प्रीमियम वर्शन को खरीद सकते हैं.
Stylish Video बनाने वाला एप्प FilmoraGo की विशेषतायें
- विडियो को HD Quality में एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
- अपने विडियो को अलग दिखाने के लिए अलग Color Filter का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसमें 200 से अधिक मीम्स, स्टीकर और इमोजी हैं, जिन्हें आप विडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं.
- विडियो में आप फोटो, टेक्स्ट और बैकग्राउंड म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं.
- विडियो में Glitch, VCR, blur, love, flame, split-screen जैसे effect लगा सकते हैं.
- बैकग्राउंड, Voice और ऑडियो स्पीड को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं.
- पेड वर्शन खरीदकर Watermark को हटा सकते हैं.
FilmoraGo की कमियां
- फ्री वर्शन में Watermark को नहीं हटा सकते हैं.
- FilmoraGo के फ्री वर्शन में अधिक विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं.
- अगर आपके मोबाइल का प्रोसेसर कम है तो FilmoraGo आपके मोबाइल में बहुत धीरे काम करेगा.
#5 – Video Maker (Stylish Video Banane Wala App)
Pricing | Free |
Total Download | 50 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.6 Star |
Released Date | 18 December 2017 |
Developer | InShot Inc. |
Platform | Android |
Best Video Making App | Download |
Video.Guru विडियो एडिटिंग एप्प को खास YouTube विडियो एडिट करने के लिए बनाया गया है, जिसका आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके फ्री वर्शन में भी आप बिना Watermark के विडियो एडिट कर सकते हैं. यदि आप एक YouTuber है तो आप इस विडियो एडिटिंग एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप बिना विडियो Quality खोये बिना Vlog, इन्स्टाग्राम Reel और YouTube के लिए आकर्षक विडियो बना सकते हैं, और अपने Follower तथा सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं. इसमें एक सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप अपने विडियो को Compress कर सकते हैं जिससे विडियो अपलोड में कम समय लगेगा.
विडियो मेकर Video.Guru की विशेषतायें
- विडियो में कोई Watermark नहीं आता है.
- विडियो trim और cut का Feature मौजूद है.
- Fast/slow motion में विडियो को बना सकते हैं.
- विडियो को बैकग्राउंड को Change कर सकते हैं.
- आपको यहाँ ढेर सारे कॉपीराइट फ्री म्यूजिक मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी विडियो में जोड़ सकते हैं.
- FX effect और मूवी स्टाइल फ़िल्टर को विडियो में जोड़ सकते हैं.
- विडियो में टेक्ट और स्टीकर भी जोड़ सकते हैं.
- अपने विडियो को Compress करके उसके साइज़ को घटा सकते हैं और फिर अपलोड कर सकते हैं.
- 4K विडियो बना सकते हैं.
Video.Guru के नुकसान
- अभी केवल एंड्राइड के लिए Available है.
- Chroma Key का Feature नहीं है.
#6 – Video Editor & Maker (InShot Video Banane Wala App)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 100 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.6 Star |
Released Date | 5 March 2014 |
Developer | InShot Inc. |
Platform | Android & iOS |
Video Photo Frame App | Download |
InShot एक अच्छा विडियो एडिटिंग एप्प है, इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सरल और आसान है. आप आसानी से InShot पर अपनी विडियो को Edit कर सकते हैं. InShot में आपको अनेक सारे Feature मिल जाते हैं जिससे आप अपनी विडियो को आकर्षक बना सकते हैं.
InShot के द्वारा आप अपने विडियो में म्यूजिक, टेक्स्ट, स्टीकर जोस सकते हैं, विडियो को Fast and Slow Motion दे सकते हैं. आप InShot से Instagram Reels, YouTube विडियो, Whatsapp Status, MX Takatak, Moj App आदि प्लेटफ़ॉर्म के लिए मजेदार विडियो बना सकते हैं. InShot में सभी प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग Feature उपलब्ध हैं.
वीडियो बनाने वाला फोटो फ्रेम एप्प InShot की विशेषतायें
- विडियो Trim और Cut Feature है.
- 4K रिज़ॉल्यूशन में विडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
- वॉटरमार्क को हटाने या विडियो से किसी अवांछित भाग को हटाने के लिए विडियो क्रॉप कर सकते हैं.
- आप विडियो में Music, Voiceover जोड़ सकते हैं.
- मूवी स्टाइल विडियो फ़िल्टर तथा Cool effect जैसे Glitch, Stop Motion, Old TV, RGB आदि उपलब्ध हैं.
- विडियो में टेक्स्ट एडिटिंग के लिए ढेर सारे फॉण्ट मिल जाते हैं.
- 1000 से भी अधिक स्टीकर और इमोजी मौजूद हैं जिन्हें आप विडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं.
- विडियो को Fast या Slow Motion में कर सकते हैं.
- विडियो में किसी Special Moment को फ्रीज़ कर सकते हैं.
InShot की कमियां
- विडियो से Watermark हटाने के लिए आपको Paid Version खरीदना होगा.
- Chroma Key Available नहीं है.
#7 – GoPro Quick (Video Editor & Slideshow Maker App)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 10 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.5 Star |
Released Date | 12 November 2012 |
Developer | GoPro |
Platform | Android & iOS |
Slideshow Maker App | Download |
Video Banane Wala App की सूची में अलगा नाम आता है GoPro का. यह एप्प विडियो एडिटिंग के लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन है खासकर कि Vlogger के लिए. GoPro से आप बहुत जल्दी कुछ ही स्टेप को फॉलो करके अपनी विडियो एडिट कर सकते हैं. GoPro का यूजर इंटरफ़ेस इतना सरल है कि कोई नया व्यक्ति जिसे विडियो एडिटिंग की ज्यादा समझ नहीं है वह भी आसानी से कुछ ही मिनटों में विडियो एडिट कर सकता है.
फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्प GoPro Quick की विशेषतायें
- फ्री वर्शन में भी किसी प्रकार का Watermark नहीं आता है.
- उपयोग करना बहुत ही आसान है.
- 100% Quality के साथ अनलिमिटेड बैकअप मिलता है.
- आपकी फुटेज का Automatic बैकअप क्लाउड में बनाता है.
- इसमें आप Slideshow और फोटो का इस्तेमाल करके भी आसानी से विडियो बना सकते हैं.
- आप अपने विडियो में म्यूजिक जोड़ सकते हैं.
- विडियो को Fast और Slow Motion में कर सकते हैं.
GoPro की कमियाँ
- 4K रिज़ॉल्यूशन उपलब्ध नहीं है.
- अन्य एप्लीकेशन की तुलना में इसका प्रीमियम प्लान थोडा मंहगा है.
- प्रीमियम प्लान में केवल क्लाउड एक्सेस है.
#8 – Magisto (Video Editor & Music Slideshow Maker App)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 50 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.3 Star |
Released Date | 13 August 2012 |
Developer | Vimeo |
Platform | Android, iOS, Web |
Video Editor App | Download |
हमारी इस सूची में अगला नाम Magisto का है, यह भी एक बेहतरीन विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसे कि Vimeo के द्वारा बनाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें Vimeo दुनिया में YouTube के बाद दूसरा सबसे बेस्ट विडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है.
Magisto के द्वारा आप ज्यादा लम्बी विडियो नहीं बना सकते हैं, इसलिए अगर आप YouTube के लिए विडियो एडिटर की तलाश कर रहे हैं तो Magisto आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं है. यह केवल Short Video (अधिकतम 3 मिनट) बनाने के लिए अच्छा एप्प है.
Magisto Web पर भी Available है, यानि आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल किये बिना भी Magisto का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने ब्राउज़र में Magisto की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें और विडियो एडिट करना शुरू करें.
स्लाइड विडियो बनाने वाला एप्प Magisto की विशेषतायें
- विडियो एडिटिंग में बहुत कम समय लगता है.
- आप फोटो और Slideshow से भी विडियो बना सकते हैं.
- आप टेक्स्ट जोड़कर, फॉण्ट सेलेक्ट करके या विभिन्न रंगों का उपयोग करके विडियो को कस्टमाइज कर सकते हैं.
- इसमें आपको Pre Design थीम मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी विडियो की आवश्यकता के अनुसार विडियो में Add कर सकते हैं.
Magisto की कमियां
- Watermark हटाने के लिए आपको Paid Version खरीदना होगा.
- 4K में विडियो नहीं बना सकते हैं.
- YouTube चैनल के लिए विडियो बनाने के लिए उपयुक्त एप्प नहीं है.
#9 – We Video (वीडियो बनाने वाला ऐप्स खतरनाक)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 10 Million Plus |
Rating on Play Store | 3.4 Star |
Released Date | 24 February 2013 |
Developer | WeVideo Inc. |
Platform | Android, iOS, Web |
HD Video Editing App | Download |
We Video भी एक बेहतरीन विडियो एडिटिंग एप्प है, जो कि धीरे – धीरे लोकप्रिय हो रहा है. इस एप्लीकेशन में अनेक सारे Advance Feature मौजूद हैं जिनके द्वारा आप आकर्षक विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपने Follower को बढ़ा सकते हैं. We Video में 4K विडियो एक्सपोर्ट की सुविधा है.
We Video एक क्लाउड आधारित विडियो एप्प है जिसके फ्री वर्शन में आपको 10 GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है. अगर आप We Video के अधिक Feature का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसका Paid वर्शन खरीदना पड़ेगा.
HD विडियो एडिटिंग एप्प We Video की विशेषतायें
- बहुत कम समय में एक बेहतरीन विडियो बना सकते हैं.
- विडियो को 4K Ultra HD में एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
- विडियो में आप खुद का म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं, और साथ में ही We Video में आपको रॉयल्टी फ्री म्यूजिक मिल जाते हैं.
- वॉयसओवर रिकॉर्डिंग विडियो में जोड़ सकते हैं.
- इमोजी लगाकर विडियो को मजेदार बना सकते हैं.
- ढेर सारे Theme और Filter मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी विडियो में जोड़ सकते हैं.
We Video की कमियां
- फ्री वर्शन में Watermark नहीं हटा सकते हैं.
- फ्री वर्शन में केवल 5 मिनट का विडियो पब्लिश कर सकते हैं.
- फ्री में आपको मात्र 10 GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है, अगर आप अधिक विडियो स्टोर करना चाहते हैं तो आपके प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ेगा.
- फ्री में अधिकतम 480p resolution में ही विडियो बना सकते हैं.
#10 – YouCut (Video Editing Karne Wala App)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 100 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.6 Star |
Released Date | 24 February 2013 |
Developer | InShot Inc. |
Platform | Android |
Youtube Video Maker App | Download |
YouCut एक अच्छा विडियो एडिटर और मूवी मेकर एप्प है. इसके फ्री वर्शन में किसी प्रकार का Watermark नहीं आता है, इसलिए इतने अधिक लोग इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. विडियो एडिटर के साथ ही यह YouTube, Instagram, Roposo आदि के लिए एक विडियो Trimmer और Joiner App भी है. YouCut का इंटरफ़ेस इतना आसान है कि एक बच्चा भी इसमें विडियो एडिट कर सकता है.
Youtube विडियो बनाने वाला एप्प YouCut की विशेषतायें
- फ्री वर्शन में भी किसी प्रकार का Watermark नहीं है.
- इसमें कोई बैनर विज्ञापन नहीं है.
- विडियो Trim और Cut का Feature मौजूद है.
- आप Slow और Fast Motion में विडियो बना सकते हैं.
- इमेज और Slideshow से विडियो बना सकते हैं.
YouCut की कमियां
- 4K विडियो को एक्सपोर्ट करने में असमर्थ है.
- अभी केवल एंड्राइड के लिए उपलब्ध है.
#11 – Vlogit (Free Video Editor for Vlogger & Youtuber)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 5 Million Plus |
Rating on Play Store | 3.3 Star |
Released Date | 9 June 2018 |
Developer | Wondershare Technologies |
Platform | Android & iOS |
Free Video Banane Wala App | Download |
बेस्ट विडियो बनाने वाले एप्प की सूची में अगला नाम है Vlogit है जिसे कि खासकर एक Vlogger को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आप इस एप्प की मदद से अपने Vlog विडियो को अधिक मजेदार बना सकते हैं. Vlogit में आपको ढेर सारे म्यूजिक और effect मिल जाते हैं जिनको इस्तेमाल करके आप आसानी से विडियो बना सकते हैं.
एक YouTuber के लिए यह बहुत बेस्ट एप्लीकेशन है क्योंकि आप इसी एप्प में एक कस्टम Thumbnail बनाकर विडियो पब्लिश कर सकते हैं. साथ में ही इसमें विडियो एडिट करने में किसी प्रकार का Watermark नहीं आता है.
फ्री विडियो बनाने वाला एप्प Vlogit की विशेषतायें
- फ्री वर्शन में भी किसी प्रकार का Watermark नहीं आता है.
- YouTube विडियो के लिए Thumbnail की सुविधा भी मौजूद है.
- 1080P में विडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
- विडियो का इंट्रो बनाने के लिए आपको आकर्षक एनिमेटेड टेम्पलेट मिल जाते हैं.
- Vlog को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए social sticker और emoji मिल जाते हैं.
- आप विडियो में म्यूजिक, वॉयसओवर जोड़ सकते हैं.
Vlogit की कमियां
- 4K विडियो सपोर्ट नहीं करता है.
- नया होने के कारण Play Store में कुछ नकारात्मक रिव्यु देखने को मिल सकते हैं.
#12 – Film Maker Pro (Video Banane Wala App)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 10 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.4 Star |
Released Date | 12 September 2018 |
Developer | Cerdillac |
Platform | Android & iOS |
Filmy Video Maker App | Download |
Film Maker एक बहुत पोपुलर विडियो एडिट करने वाला एप्प है, जिसकी मदद से आप High Quality विडियो बना सकते हैं. यह एप्प एक प्रोफेशनल तथा शुरुवाती विडियो क्रिएटर के लिए बेस्ट विडियो एडिटिंग एप्प है. इस एप्प में अनेक सारे ऐसे Feature हैं जो विडियो की Quality को बढ़ा देते हैं.
फ़िल्मी विडियो बनाने वाला एप्प Film Maker Pro की विशेषतायें
- Chroma Key का Feature है जिसके द्वारा Green Screen में विडियो बना सकते हैं और उसके बैकग्राउंड को बदल सकते हैं.
- आप इमेज के द्वारा विडियो बना सकते हैं.
- आप Multiple layer में विडियो बना सकते हैं.
- फ्री वर्शन में 1080p में विडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
- Film Maker Pro की मदद से आप बिना विडियो की गुणवत्ता खोये विडियो को Rotate, Crop और कंप्रेस कर सकते हैं.
- अपनी विडियो में Glitch Video effect डाल सकते हैं.
- FX Feature उपलब्ध है.
- फ्री में आपको कई सारे इंट्रो टेम्प्लेट मिल जाते हैं.
Film Maker Pro की कमियां
- Watermark को हटाने के लिए आपको इसके प्रीमियम प्लान को खरीदना होगा.
- फ्री में 4K विडियो एक्सपोर्ट नहीं कर सकते हैं.
#13 – Video Show – Video Editor & Maker
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 100 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.5 Star |
Released Date | 31 August 2013 |
Developer | EnjoyMobi Video Editor |
Platform | Android & iOS |
Best Video Banane Wala App | Download |
Video Show एक बहुत ही फेमस विडियो एडिटर एप्प है, जिसका इस्तेमाल काफी सारे विडियो क्रिएटर करते हैं. यह काफी पुराना विडियो एडिटर है. इसमें भी अन्य विडियो एडिटर की भांति ही ढेर सारे बेहतरीन Feature मौजूद हैं. इस एप्प के द्वारा आप vlog, दिलचस्प मीम्स और फनी वीडियो बना सकते हैं.
बेहतरीन विडियो बनाने वाला एप्प Video Show की विशेषतायें
- इसमें आप मजेदार memes और Funny विडियो बना सकते हैं.
- आप किसी भी विडियो से पूरी ऑडियो निकाल सकते हैं.
- आपको इसमें ढेर सारे रेडी-मेड टेम्प्लेट मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने विडियो में कर सकते हैं.
- इसका उपयोग करना बहुत आसान है.
- आप विडियो को Compress करके बिना Quality खोये विडियो का साइज़ कम कर सकते हैं.
- इसमें आपको ढेर सारे थीम, फिल्टर, स्टिकर, इमोजी, GIF इमेज, memes, sound effect, FX मिल जाते हैं, जिनके द्वारा आप अपनी विडियो को अधिक आकर्षक बना सकते हैं.
Video Show की कमियां
- फ्री वर्शन में आप Watermark नहीं हटा सकते हैं.
- 4K में विडियो एक्सपोर्ट नहीं कर सकते हैं.
#14 – AndroVid (Video Editor, Video Maker, Photo Editor Wala App)
Pricing | Free & Paid |
Total Download | 50 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.1 Star |
Released Date | 18 November 2011 |
Developer | Fogosoft ltd. |
Platform | Android |
Stylish Video Maker App | Download |
AndroVid भी एक बहुत पुराना और फेमस Video Banane Wala App है, जिसके द्वारा आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के लिए विडियो और फोटो एडिट कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.
आप इस एप्प के द्वारा अपने विडियो में म्यूजिक, टेक्स्ट, effect, स्टीकर आदि जोड़ सकते हैं. वैसे आप इस एप्प के द्वारा YouTube विडियो भी बना सकते हैं लेकिन Short विडियो के लिए यह ज्यादा बेहतर एप्प है.
बेस्ट एंड्राइड विडियो बनाने वाला ऐप AndroVid की विशेषतायें
- विडियो Trimmer, Cutter और Splitter की सुविधा मौजूद है.
- कई विडियो क्लिप को मिलाकर एक विडियो बना सकते हैं.
- विडियो में विभिन्न प्रकार के संगीत जोड़ सकते हैं.
- आप विडियो में Watermark पर कोई टेक्स्ट जोड़ सकते हैं.
- आप अपने हाथ से विडियो पर किसी भी प्रकार का shape बना सकते हैं.
- ढेर सारे FX, फ़िल्टर और इफ़ेक्ट मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी विडियो में जोड़ सकते हैं.
- विडियो के बैकग्राउंड को Blur कर सकते हैं या फिर बैकग्राउंड में कोई अन्य कलर लगा सकते हैं.
- विडियो को MP3 म्यूजिक में कन्वर्ट कर सकते हैं.
- आप अपनी फोटो से भी विडियो बना सकते हैं.
- विडियो के साइज़ को Compress कर सकते हैं.
AndroVid की कमियां
- Chroma Key की सुविधा Available नहीं है.
- Watermark को पूरी तरह से हटाने के लिए प्रीमियम वर्शन खरीदना पड़ेगा.
- अभी केवल एंड्राइड मोबाइल के लिए है.
#15. Vido (Lyrical Video Status Maker App)
Pricing | Free Use |
Total Download | 50 Million Plus |
Rating on Play Store | 4.1 Star |
Released Date | 22 January 2020 |
Developer | Vido |
Platform | Android |
Lyrical Video Status Maker App | Download |
Vido एक Lyrical Video Status बनाने वाला एप्प है जिसके द्वारा आप कुछ ही क्लिक में एक शानदार स्टेटस बना सकते हैं. Status के अलावा आप फोटो में संगीत जोड़ सकते हैं. यह एक नयी एप्प है जिसे 2020 में लांच किया था, लेकिन कुछ ही सालों में इस एप्प ने बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली है. आप इस एप्प के द्वारा Whtsapp, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि के लिए स्टेटस बना सकते हैं.
खतरनाक विडियो एडिटर एप्प Vido App की विशेषतायें
- यह एक फ्री स्टेटस मेकर है, जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार के पैसे नहीं देने हैं.
- आप ट्रेंड के अनुसार अपने फोटो में म्यूजिक जोड़ सकते हैं.
- इसमें विडियो बनाना बहुत ही आसान है.
- आप कुछ ही क्लिक में विडियो बना सकते हैं.
Vido App की कमियां
- यह केवल एंड्राइड डिवाइस के लिए है.
- प्रोफेशनल विडियो एडिटर के लिए यह एप्प नहीं है.
- YouTuber इस एप्प के द्वारा अपनी विडियो एडिट नहीं कर सकते हैं.
FAQ: विडियो बनाने वाले एप्प से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
वैसे इस लेख में बताये गए सभी एप्प के द्वारा आप मोबाइल से विडियो एडिट कर सकते हैं, लेकिन KineMaster, PowerDirector और FilmoraGo मोबाइल से विडियो एडिट करने के लिए सबसे बेस्ट एप्प माने जाते हैं.
इन्स्टाग्राम रील बनाने के लिए अधिकांश विडियो क्रिएटर PowerDirector app का इस्तेमाल करते हैं.
जी हाँ आप हमारे द्वारा लेख में बताये गए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके मोबाइल से विडियो एडिट कर सकते हैं.
लेख में बताई गयी हर एक एप्प से आप यूट्यूब के लिए विडियो एडिट कर सकते हैं, लेकिन अधिकतर YouTuber जो मोबाइल से विडियो एडिट करते हैं वह KineMaster या PowerDirector का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- गूगल मेरा नाम क्या है
- पैसा कमाने वाला गेम
- पैसा कमाने वाला एप्प
- गेम खेलने वाला एप्प
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: Best Video Banane Wala App Download
तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको 20 सबसे बेस्ट Video Banane Wala App के बारे में बताया है, और साथ में ही उस एप्प की रेटिंग, विशेषतायें तथा कमियों के बारे में भी आपको बताया है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से किसी भी एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सभी एप्प विडियो एडिट करने के लिए सबसे बेहतर हैं.
तो इस लेख में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, तथा अभी तक आपने Video Editing के लिए एक पसंदीदा एप्प को सेलेक्ट भी कर लिया होगा. आप इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो विडियो एडिटिंग के लिए एक अच्छे एप्प की तलाश में हैं.