Best Stock Trading App in Hindi– क्या आप मोबाइल से पैसे कमाने वाले एप्प और Share Market में शेयर खरीदने के लिए एक India के बेहतरीन Trading App ठूँठ रहे हो, तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 6 ऐसे Trading App जिनकी मदद से आप घर बैठकर मोबाइल से trading कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
जिन एप्लीकेशन के बारे में हम आपको अपने लेख में बताने वाले हैं उनमें से कुछ एप्लीकेशन के बारे में आपने सुना होगा लेकिन कुछ ऐसी भी एप्लीकेशन होंगीं जिनके बारे में आपको अधिक पता नहीं होगा.
शेयर मार्किट में निवेश करने वाले लोगों के लिए Trading App बहुत Important है. क्योकिं ट्रेडिंग एप्प की मदद से निवेशक सही ट्रेड की जानकारी लेने के लिए करते हैं ताकि वह अपने ट्रेड में मुनाफा हासिल कर सके.
तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Top Trading App in India विस्तार से हिंदी में.
Best Trading App के बारे में जानने से पहले यह जान लेना भी आवश्यक है कि आखिर ये Stock Trading App क्या है हिंदी में.
ट्रेडिंग एप्प क्या हैं (Trading App Kya Hai In Hindi)
पहले जब Internet का इस्तेमाल इतना अधिक नहीं किया जाता था तो निवेशकों को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए ब्रोकर के पास जाना पड़ता था. लेकिन आज के समय में सब चीजें Digital होते जा रही है, इसलिए निवेशकों को शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए ब्रोकर के पास नहीं जाना पड़ता है, वह घर बैठे ही मोबाइल एप्प के द्वारा स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं. इन एप्लीकेशन को ही Trading App कहते हैं.
अगर कुल मिलाकर कहा जाय तो Trading App ऐसे एप्लीकेशन को कहा जाता है जिनकी मदद से निवेशक घर बैठे ही शेयर की लेन – देन कर सकते हैं.
Trading App में न केवल शेयर मार्किट में Invest करने की सुविधा होती है बल्कि इसकी मदद से आप Mutual Fund में अनेक प्रकार के Fund में निवेश करने की भी सुविधा होती है. निवेशकों के लिए Trading App बहुत उपयोगी और फायदेमंद होता है.
सबसे अच्छे Trading App के फायदे
निवेशकों के लिए Trading App बहुत महत्वपूर्ण है इसके निम्न फायदे होते हैं –
- Trading App के जरिये आप मोबाइल से कहीं से भी Trading कर सकते हैं.
- अगर आपको Trading नहीं आती है तो आप शुरुवात में केवल Demat Account खोलकर Trading सीख सकते हैं.
- आपने जो शेयर ख़रीदे हैं, ऑनलाइन शेयर के Up – Down Price Check कर सकते हैं.
- एप्लीकेशन के जरिये Trading करके आसानी से शेयरों को खरीद और बेच सकते है.
- कई सारे एप्लीकेशन में आपको 0 ब्रोकरेज की सुविधा मिल जाती है.
- बहुत से ट्रेडिंग एप्प फ्री में Demat Account ओपन कर देते है.
- Mobile Trading App की सहायता से IPO, म्यूच्यूअल फण्ड, डिजिटल गोल्ड, SIP इत्यादि में निवेश आसान हो जाता है.
शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?
शेयर मार्केट के लिए Upstox App, Angel One, Groww App, 5Paisa और Kite By Zerodha Trading App सबसे अच्छे ट्रेडिंग एप्प में से एक है, इन एप्प की ख़ास बात यह है की इनमें सबसे कम निवेश (लगभग ₹100) से शुरुआत कर सकते है. इन एप्प की सहायता से आप शेयर मार्केट में किसी भी स्टॉक, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ इत्यादि में निवेश आसान तरीके से कर सकते है.
तो चलिए इन सभी Best Trading Application के बारें में विस्तार से जानते है जिससे आपको एक अच्छा स्टॉक मार्केट एप्प चुनने का सही रास्ता मिल पाएं.
फ्री डीमेट अकाउंट खोलने वाले एप्प(Open Free Stock Trading Account Apps)
यहाँ दिए है भारत के सर्वश्रेष्ठ इन्वेस्टमेंट एप्प जो Online Mobile Trading के लिए सबसे अच्छे है. जिनको डाउनलोड कर आप शेयर खरीद सकते है बस आपको किसी एक एप्प पर Free Demat Account खुलवाना होगा.
फ्री ट्रेडिंग अकाउंट एप्प | डाउनलोड लिंक |
---|---|
Upstox App (अपस्टॉक्स ट्रेडिंग एप्प) | Open Free Demat Account |
Groww App (ग्रो इन्वेस्टमेंट एप्प) | Open Free Demat Account |
Angel One By Angel Broking (एंजेल ब्रोकिंग) | Open Free Demat Account |
भारत के सबसे अच्छा ट्रेडिंग एप्प (Best Trading App In India Hindi)
आजकल Share Market में अनेक प्रकार के Trading App मौजूद हैं जिनके द्वारा आप घर बैठे शेयर मार्किट में पैसे Invest कर सकते हैं और अपने ट्रेड की सारी information रख सकते हैं.
पर सभी एप्लीकेशन पर भरोसा कर पाना संभव नहीं है क्योकि इस Online World में अनेक लोग धोखा – धडी के शिकार हो जाते हैं, इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं सबसे विश्वशनीय Trading App की लिस्ट. जिनकी मदद से आप Online Trading कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं सबसे अच्छे शेयर बाजार एप्लीकेशन के बारें में.
#1. Upstox Pro Trading App (अपस्टॉक्स ट्रेडिंग एप्प)
Upstox भारत में एक बेहद लोकप्रिय और सबसे अच्छा Trading App है, यह तेजी से Growth करने वाले Broker में से एक है. Upstox के संस्थापक रवि कुमार और रघु कुमार जी हैं. Upstox की मदद से आप Real Time में शेयर मार्किट में बारे में विष्लेषण कर सकते हैं.
Upstox की मदद से Trading करना बहुत ही आसान है. इसका Interface बहुत ही सरल है. एक नया Invertor भी Upstox की मदद से Trading कर सकता है.
Upstox में Trading करने के लिए आपको Demate Account खुलवाना पड़ता है उसके बाद ही आप इस एप्लीकेशन की मदद से Trading करके शेयर खरीदी कर सकते हैं.
ट्रेडिंग एप्लीकेशन का नाम | Upstox Pro – Stocks, Mutual Funds, IPOs & Gold |
कुल डाउनलोड | 5 Million से भी अधिक |
एप्लीकेशन का साइज़ | 22 MB |
Play Store पर रेटिंग | 4.4/5 Star |
App Store पर रेटिंग | 4.3/5 Star |
Upstox से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पढ़े – Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए.
Upstox की विशेषताएँ (Features of Upstox In Hindi)
- Upstox कि मदद से आप Stocks, Mutual Fund, IPO, Digital Gold आदि में निवेश कर सकते हो.
- Upstox में आप किसी भी कंपनी के शेयर की Watchlist बना सकते हो और शेयर में होने वाले Up – Down को Track कर सकते हैं.
- Upstox का Interface बहुत ही सरल रखा गया है जिससे कि यूजर को Trading करने में कोई समस्या न हो.
- Upstox में आप चार्ट से व्यापार कर सकते हैं.
- Upstox में Trading के Real Time में 100 से अधिक तकनीकी संकेत की सुविधा यूजर को मिलती है.
- Upstox का Technical Support बहुत अच्छा है.
- Upstox में आप 1000 रूपये तक प्रति Referral कमा सकते हैं.
#2. Groww Trading App (ग्रोव ट्रेडिंग एप्प)
Groww App भी एक Trading App है जिसकी मदद से आप Mutual Fund और Stocks दोनों में ही निवेश कर सकते हैं. Groww App में भी Trading करने के लिए पहले आपको एक Demate Account खोलना पड़ता है फिर आप आसानी से Groww App में Trading कर सकते हैं.
Groww App की मदद से आप स्टॉक, म्यूच्यूअल फण्ड, SIP, Lump Sum और गोल्ड जैसी जगहों पर ऑनलाइन अपने फ़ोन से ही Invest कर सकते हैं. इस App का इंटरफ़ेस बेहद सरल है इसलिए किसी भी यूजर को इसे समझने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. Groww App का उपयोग Android और iOS यूजर बड़े आराम से कर सकते हैं.
Groww App पर आपको अकाउंट खुलवाने और अकाउंट को Maintain रखने का कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है. मतलब निशुल्क (Free) में आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं.
ट्रेडिंग एप्प का नाम | Groww – Stocks, Demat, Mutual Funds, SIP |
कुल डाउनलोड | 10 Million से भी अधिक |
एप्लीकेशन का साइज़ | 100 Mb |
Play Store पर रेटिंग | 4.4/5 Star |
App Store पर रेटिंग | 4.5/5 Star |
#3. Angel One By Angel Broking (एंजेल वन ट्रेडिंग एप्प)
Angel Broking एक Trading App है अब इसका नाम Angel One हो गया है जिसके द्वारा आप शेयर मार्किट में शेयर खरीद और बेच सकते हैं. Angel Broking App के द्वारा आप केवल 20 से शेयर बाजार में Option Trading कर सकते हो.
Angel Broking के द्वारा आप शेयर बाजार के अलावा भी Mutual Fund, Digital Gold आदि में निवेश कर सकते हो. भारत में यह भी एक लोकप्रिय Trading Application है.
स्टॉक मार्केट का नाम | Angel One by Angel Broking |
कुल डाउनलोड | 10 Million से भी अधिक |
एप्लीकेशन का साइज़ | 44 MB |
Play Store पर रेटिंग | 3.9/5 Star |
App Store पर रेटिंग | 3.5/5 Star |
#4. Kite By Zerodha Trading App (ज़ेरोधा किट ट्रेडिंग एप्प)
Kite By Zerodha एक Online Stock Broker Application है जो अन्य ब्रोकर्स से काफी कम ब्रोकरेज शुल्क में ट्रेडिंग करने का विकल्प देता है. इसमें आप किसी अन्य ब्रोकर की मदद लिए बिना भी आसानी से Trading कर सकते हैं.
वर्तमान समय में Zerodha भारत की सबसे Popular Trading Application है और लगभग 23 लाख से भी ज्यादा Active User Zerodha App के हैं. क्योंकि Zerodha का Interface बहुत सरल और User Friendly है जिससे कि निवेशकों को Trading करने में आसानी रहती है. इसलिए लोग इस एप्लीकेशन को अधिक पसंद कर रहे हैं.
अगर आप शेयर बाजार में पैसे निवेश करने के बारे में विचार कर रहें हैं तो अभी के समय में Zerodha आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. Zerodha से Trading करने के लिए आपको एक Demate Account की जरुरत पड़ती है जो कि बहुत ही आसानी से खुल जाता है.
एप्लीकेशन का नाम | Kite by Zerodha |
एप्लीकेशन के कुल डाउनलोड | 5 Million से भी अधिक |
एप्लीकेशन का साइज़ | 10 MB |
Playtore पर रेटिंग | 4.2/5 Star |
App Store पर रेटिंग | 4.4/5 Star |
#5. IIFL Markets App (आईआईएफएल मार्केट्स)
IIFL (India Infoline Limited) एक शेयर बाजार में Trading करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लीकेशन है. IIFL को G – Business की तरफ से Best Trading App का Award भी मिला हुआ है. यह एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर भी है.
IIFL की मदद से आप शेयर बाजार में बहुत ही आसानी से निवेश कर सकते हैं, साथ में ही इस एप्लीकेशन में बहुत सारे Invertor Tool आपकी मदद करते हैं Invest करने के लिए. 1995 में स्तापित की गयी IIFL कंपनी भारतीय शेयर बाजार में Listed कंपनी है. जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
IIFL पर आपको एक महीने के लिए फ्री ब्रोकरेज की सुविधा भी मिलती है. शेयर बाजार में निवेश करने में रूचि रखने वालों के लिए यह एक बेहतर App साबित हो सकती है.
एप्लीकेशन का नाम | IIFL Markets – NSE, BSE Trader |
कुल डाउनलोड | 5 Million से भी अधिक |
एप्लीकेशन का साइज़ | 20 MB |
Play Store पर रेटिंग | 4.3/5 Star |
App Store पर रेटिंग | 4.2/5 Star |
जैसे – जैसे भारत में लोगों का आकर्षण शेयर बाजार की तरफ बढ़ रहा है वैसे – वैसे कई सारे Trading Application लोकप्रिय हो रहे हैं उनमें से ही एक है 5Paisa App. अगर आप शेयर बाजार में रूचि रखते हैं तो आपको लगभग सभी जगह 5Paisa App के Ad देखने को मिल रहे होंगे.
5Paisa एक Discount Stock Broker है इसकी मदद से आप शेयर बाजार, म्यूच्यूअल फण्ड, डिजिटल गोल्ड, मुद्रा, IPO, NFO आदि जगह निवेश कर सकते हैं.
शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए 5Paisa भी एक अच्छा विकल्प है.
ट्रेडिंग एप्प का नाम | 5paisa – Stocks, Share Market Trading App |
एप्लीकेशन के कुल डाउनलोड | 5 Million से भी अधिक |
एप्लीकेशन का साइज़ | 36 MB |
Play Store पर रेटिंग | 4.3/5 Star |
App Store पर रेटिंग | 4.2/5 Star |
Sharekhan एक भारतीय ब्रोकर है जो शेयर बाजार में कई सालों से है. यह एक बढ़िया ट्रेडिंग मोबाइल ऐप है, जिसका नाम Sharekhan Mobile App है. इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल फोन पर शेयर बाजार में आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं.
शेयरखान मोबाइल ऐप में आपको विभिन्न विकल्प और टूल्स मिलते हैं जो आपको अपने निवेश निर्णयों को लेने में मदद करता है. इसमें शेयर बाजार की ताजा खबरें और अपडेट्स भी शामिल होते हैं जो आपको ट्रेडिंग करने के लिए सही समय और सही मूल्य तय करने में मदद करता है.
ट्रेडिंग एप्प का नाम | Sharekhan: Demate & Trading App |
कुल डाउनलोड | 5Million से भी अधिक |
एप्लीकेशन का साइज़ | 19 MB |
Play Store पर रेटिंग | 3.8/5 Star |
App Store पर रेटिंग | 4.0/5 Star |
#8. MO Trader Trading App (मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग एप्प)
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सेर्विसेज लिमिटेड एक प्रमुख शेयर ब्रोकिंग कंपनी है जो भारत में सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग एप्प भी प्रदान करती है. इसके मोबाइल एप्प का नाम MO ट्रेडिंग है. इस मोबाइल के माध्यम से निवेशकों को शेयर बाजार के मूल्यों, निवेश से संबंधित समाचार और बाजार की अन्य जानकारी को विस्तार के साथ एक ही जगह उपलब्ध करवाता है.
Motilal Oswal ट्रेडिंग एप्प के द्वारा निवेशक सीधे शेयर बाजार में ट्रेड कर सकते हैं. इसके एप्प को डाउनलोड करना और इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.
MO ट्रेडिंग एप्प में आप शेयर बाज़ार की नवीनतम खबरों और अपडेटों के साथ अपने बैंक खाते को लिंक कर सकते हैं. इस एप्प के जरिए आप Digital Gold, इक्विटी, फ्यूचर्स और ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं.
MO ट्रेडिंग एप्प में उपलब्ध विभिन्न चार्ट और टूल आपको शेयर मूल्यों के विभिन्न जानकारी दिखाते हैं जो आपको बेहतर निवेश फैसलों की गारंटी देता है.
ट्रेडिंग एप्प का नाम | MO Trader: Stock Trading App |
कुल डाउनलोड | 5 Million से भी अधिक |
एप्लीकेशन का साइज़ | 14 MB |
Play Store पर रेटिंग | 3.6/5 Star |
App Store पर रेटिंग | 3.6/5 Star |
#9. Paytm Money (पेटीएम मनी ट्रेडिंग एप्प)
Paytm Money ट्रेडिंग एप्प भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक प्रमुख एप्प में से एक है. Paytm Money एप्प का उपयोग करके आप शेयर बाजार के विभिन्न कार्यो जैसे – स्टॉक खरीदने-बेचने, ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश करने के लिए कर सकते हैं.
Paytm Money एप्प में एक अन्य विशेषता भी है कि यह चालाक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का उपयोग करता है. जिससे उपयोगकर्ताओं को स्थानीय बाजार की समीक्षा करना और विश्लेषण की अधिक सुविधा होती है.
Paytm Money App की मुख्य विशेषताएं है की इसमें आपको फ्री इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग, जीरो कमीशन डायरेक्ट म्युचुअल फंड, बिना किसी मैन्टेनेस शुल्क और प्रति ट्रेड ब्रोकरेज शुल्क 15 रुपये ही लिया जाता है.
ट्रेडिंग एप्प का नाम | Paytm Money: MF, Stocks, IPO |
कुल डाउनलोड | 10 Million से भी अधिक |
एप्लीकेशन का साइज़ | 14 MB |
Play Store पर रेटिंग | 3.9/5 Star |
App Store पर रेटिंग | 4.0/5 Star |
#10. Dhan: Stock Market (धन ट्रेडिंग एप्प)
धन ट्रेडिंग एप्प भारत में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के लिए एक लोकप्रिय और भरोसेमंद ऐप है. Dhan App के माध्यम से आप शेयर खरीद और बेच सकते हैं, अपने पोर्टफोलियो को ट्रैक कर सकते हैं. यहाँ बाजार की ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ट्रेडिंग के लिए विभिन्न टूल्स का उपयोग कर सकते हैं.
धन ट्रेडिंग एप्प का उपयोग करना बहुत आसान है आपको सबसे पहले अपना Demate Account और ट्रेडिंग खाता खोलना होगा. इस एप्प में ट्रेडिंग के लिए न्यूनतम शुल्क होता है जो उपयोगकर्ताओं को काफी आकर्षित करता है.
Dhan Stock Trading App की मदद से आप इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग के साथ IPO, F&O, ETFs, कमोडिटी और करेंसी में ट्रैड कर सकते है.
ट्रेडिंग एप्प का नाम | Dhan: stock Market Trading app |
कुल डाउनलोड | 1 Million से भी अधिक |
एप्लीकेशन का साइज़ | 41 MB |
Play Store पर रेटिंग | 4.2/5 Star |
App Store पर रेटिंग | 4.1/5 Star |
FAQs: Best Trading App in Hindi
ट्रेडिंग एप्प ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन होते हैं जिनके द्वारा आप ऑनलाइन Stocks, Mutual Fund, Digital Gold, IPO आदि जगहों पर निवेश कर सकते हैं.
शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए पहले शेयर मार्किट के बारे में जानकारी हासिल कर लें और उसके बाद एक Best Trading App पर अपना Demat अकाउंट खोलकर शेयर बाजार में निवेश कर सकते है.
निष्कर्ष: सबसे बढ़िया ट्रेडिंग एप्प लिस्ट हिंदी में
इन 6 Best Application के अतिरिक्त भी बहुत सारे Trading Application मौजूद हैं जिनके द्वारा आप Trading कर सकते हैं. पर जिन Top Trading Application In India के बारे में हमने आपको लेख में बताया है वह सभी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं.
इन सभी एप्लीकेशन का Interface बहुत ही सरल है, अगर आप अभी नए भी हैं तो आप आसानी से लेख में बताये गए Application के द्वारा Trading शुरू कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोंस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें और कमेंट बॉक्स में बतायें कि आप कौन से एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं Trading के लिए.
I am using the Flattrade app for long time and I believe it is a good app mainly for the first time stock market investors. It is user friendly and opening account with them is simple and easy. They are not charging for the demat account it is free! and Free equity delivery on all the segments NSE, BSE & MCX. Futures, Options and Intraday they charge only Rs.10 which is lowest among the brokers. I enjoy getting guidance through this app from my dedicated managers for trading. Try flattrade.in
Good Article. Personally, I am using Zerodha.
Upstox का उपयोग कीजिए यह और भी बेहतर है.
good evening sir… maine abtak sirf share trading ka naam suna hai kabhi trading kiya nahi….upstox app bareme sunke usko download kar k use karne ka koshish karunga.
जी जरुर, परतुं शेयर मार्किट में वित्तीय जोखिम होता है इस लिए स्वविवेक से ही काम लेवें.