फोटो बनाने वाला एप्प डाउनलोड करें | Best Photo Banane Wala Apps

Best Photo Banane Wala Apps In Hindi: आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर फोटो शेयर करता है और फोटो को आकर्षक बनाने के लिए उसे जरुरत पड़ती है Photo Banane Wala Application की. क्योंकि ये एप्प कुछ ही क्लिक में फोटो को एक आकर्षक Look देने में सक्षम होते हैं. इसके अलावा कई सारे क्रिएटर को भी अपने ब्लॉग, YouTube Thumbnail, सोशल मीडिया पेज आदि के लिए Photo Editing App की जरुरत होती है.

वैसे इंटरनेट पर आपको अनेक सारे फोटो एडिटर एप्प मिल जायेंगे लेकिन सभी एप्प उतने खास नहीं होते हैं. इसलिए हम आपके लिए खोज कर लाये हैं ऐसे 15 फोटो एडिटर जिनके ढेर सारे Advance Feature के द्वारा आप एक आकर्षक फोटो बना सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमने आपको पिछले लेख में Best Video Banane Wala App के बारें में बताया था.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए जानते हैं फोटो बनाने वाले एप्प कौन सा है.

फोटो बनाने वाला एप्लीकेशन (Photo Banane Wala Apps)

इस लेख में हमने आपको फोटो बनाने वाले एप्प की रिव्यु, रेटिंग, विशेषतायें और कमियों के बारे में भी बताया है ताकि आप अपने लिए एक बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्प को सेलेक्ट कर सकें.

 इस लेख में हमने जो भी एप्प आपको बतायें हैं इन सभी को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, और आसान इंटरफ़ेस होने के कारण बहुत आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं.

तो यह रही सबसे अच्छे फोटो बनाने वाले एप्प निम्न है जिनकी पूरी जानकारी दी गयी है.

#1 – PixelLab – Text on Pictures

Application NamePixellab
PricingFree to Use
Total Download50 Million Plus
Rating on Play Store4.3 Star
Total Review430K
DeveloperApp Holding
Best Photo Editing App – Pixellab

PixelLab एक बहुत ही फेमस फोटो बनाने वाला एप्प है जिसका इस्तेमाल एक क्रिएटर से लेकर, आम इंसान भी करता है. इस एप्प में ढेर सारे Feature मौजूद हैं जिनके द्वारा कोई भी व्यक्ति कुछ ही समय के अन्दर एक आकर्षक फोटो बना सकता है.

आप किसी भी आकार की इमेज को PixelLab के द्वारा बना सकते हैं. PixelLab का इंटरफ़ेस बहुत आसान है. आप किसी भी डिवाइस के द्वारा PixelLab का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एप्प में वह सभी Feature मौजूद हैं जो एक बेस्ट फोटो एडिटर में होने चाहिए.

Pixellab की विशेषतायें

  • आप अनलिमिटेड टेक्स्ट ऑब्जेक्ट जोड़ सकते हैं और उन्हें कस्टमाइज कर सकते हैं.
  • टेक्स्ट को 3D में बना सकते हैं.
  • टेक्स्ट में add करने के लिए अनेक सारे effect दिए गए हैं जैसे कि Shadow, Inner Shadow, Stroke, Background, Reflection, Mask इत्यादि.
  • Preset meme का उपयोग करके आप सेकंड में meme बना सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
  • आप Jpg या Png किसी भी फॉर्मेट में इमेज को एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
  • बैकग्राउंड इमेज बदल सकते हैं और अपनी आवश्यकतानुसार सेट कर सकते हैं.
  • बैकग्राउंड के लिए पहले से ही कुछ Per Designed इमेज आपको मिल जाते हैं, आप चाहें तो अपने मोबाइल की गैलरी से भी इमेज को बैकग्राउंड में लगा सकते हैं.
  • आप बाहर से कोई इमेज जोड़ सकते हैं और उसमें भी विभिन्न प्रकार के effect दे सकते हैं.
  • आप पेन और कलर के द्वारा भी Draw करके इमेज बना सकते हैं.
  • Pixellab में पहले से ही कई इमेज साइज़ उपलब्ध हैं जैसे YouTube Thumbnail, YouTube Banner, FB Cover इत्यादि.
  • ऑफलाइन इस्तेमाल करना संभव है.

इस एप्प के डेवलपर ने बहुत बारीकी से काम करते हुए वह सब कुछ इसमें प्रदान किया है जिसकी आवश्यकता फोटो एडिटिंग में हो सकती है,

Pixellab की कमियां

  • Pixellab में विज्ञापन अधिक दिखाये जाते हैं, हर एक फोटो एडिट करने के बाद आपको एक विज्ञापन दिखाई देगा. वह भी तक जब आप ऑनलाइन इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

#2 – PhotoDirector – Photo Editor

Application NamePhotoDirector
PricingFree and Paid
Total Download50 Million Plus
Rating on Play Store4.4 Star
Total Review910K
DeveloperCyberlink Corp
Best Photo Banane wala App – PhotoDirector

PhotoDirector एक बहुत बेस्ट फोटो एडिटिंग करने वाली एप्प है जिसमें आपको ढेर सारे फोटो एडिटिंग Feature मिल जाते हैं. इस एप्प के द्वारा आप कुछ ही टैप में फोटो से अवांछित चीजों को आसानी  से हटा सकते हैं, इमेज के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं और कई बेहतरीन effect के साथ फोटो एडिट कर सकते हैं.

PhotoDirector App को प्रसिद्ध App Developer कंपनी Cyberlink के द्वारा बनाया गया है. इस एप्प में कई सारे Advance Feature मौजूद हैं जो इसे बेस्ट फोटो बनाने वाले एप्प की सूची में शामिल करते हैं.

PhotoDirector की विशेषतायें

  • फोटो एडिटर और कोलाज मेकर के द्वारा आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं.
  • बेहतरीन एडिटिंग टूल मिल जाते हैं जिनके द्वारा आप फोटो में ब्राइटनेस और कलर कॉम्बिनेशन को एडजस्ट कर सकते हैं, फोटो को क्रॉप कर सकते हैं, बैकग्राउंड इमेज बदल सकते हैं.
  • इमेज में add करने के लिए ढेर सारे एनीमेशन मिल जाते हैं.
  • एक क्लिक में किसी भी ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं.
  • अनेक सारे फ़िल्टरके द्वारा आप फोटो को आकर्षक बना सकते हैं.
  • इमेज को मजेदार बनाने के लिए स्टीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

PhotoDirector की कमियां

  • फ्री वर्शन में Watermark को नहीं हटा सकते हैं.
  • फ्री में अधिक विज्ञापन दिखाये जाते हैं.
  • फ्री वर्शन में कम effect, फ़िल्टर, स्टीकर और फ्राम उपलब्ध है.
  • अगर आप 4K कैमरा रिज़ॉल्यूशन में इमेज को Save करना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ेगा.

#3 – Toolwiz Photos – Pro Editor

Application NameToolwiz Photos
PricingFree and Paid
Total Download10 Million Plus
Rating on Play Store4.3 Star
Total Review203K
DeveloperToolwiz.com
Stylish Photo Editor App

अगर आप एक Stylish Photo Editor की तलाश में हैं तो Toolwiz आपके लिए सबसे बेस्ट फोटो बनाने वाला एप्प है. इस एप्प के द्वारा आप Creative और gorgeous फोटो बहुत आसानी से बना सकते हैं. Toolwiz में 200 से भी अधिक powerful टूल है, जिससे फोटो की एडवांस एडिटिंग की जा सकती है.

Toolwiz Photos App की विशेषतायें

  • इसमें 40 से भी अधिक Stylish फ़िल्टर मौजूद हैं.
  • फ्री में आपको 150 + PIP फ्रेम, 400 से भी अधिक लेआउट, 200+ स्टीकर और 200+ फ्लेयर मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी फोटो में add कर सकते हैं.
  • आप फोटो में टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, और टेक्स्ट में विभिन्न फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Double Exposure के द्वारा आप एक इमेज के ऊपर दुसरे इमेज को हल्का effect देकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Collage का Feature मौजूद हैं.
  • इमेज को रोटेट, रिसाइज, रीशेप, क्रॉप कर सकते हैं.
  • स्टिकर, फ़्रेम, बॉर्डर, स्क्वायर फ़िट, क्लिप आर्ट के द्वारा इमेज की सजावट कर सकते हैं.

इन सब के अलावा भी इस एप्प में ढेर सारे Feature मौजूद हैं, जिनके बारे में यहाँ पर बता पाना संभव नहीं है. आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसके सभी Feature को Check कर सकते हैं.

Toolwiz Photos App की कमियां

  • यह कभी – कभी काम करने में अधिक समय लेती है.

#4 – Picsart: Photo & Video Editor

Application NamePicsArt
PricingFree and Paid
Total Download500 Million Plus
Rating on Play Store4.2 Star
Total Review10 Million
DeveloperPicsArt Inc.
Photo & Video Editor App

PicsArt एक बहुत ही फेमस फोटो और विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में 50 करोड़ से भी अधिक यूजर करते हैं.

आप PicsArt के द्वारा प्रोफेशनल फोटो एडिट कर सकते हैं. अपने इमेज को यूनिक दिखाने के लिए PicsArt में अनेक सारे Feature उपलब्ध हैं.

PicsArt आम तौर पर मुफ़्त है लेकिन इसने हाल ही में PicsArt Gold लॉन्च किया है जो यूजर को प्रीमियम प्लान लेने पर अधिक उन्नत सुविधाएँ प्रदान करता है.

Picsart Photo Editor की विशेषताएं

  • इमेज को आकर्षक बनाने के लिए ट्रेंडिंग फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इमेज के बैकग्राउंड को Remove कर  सकते हैं और नए बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इमेज से अवांछित वस्तुओं को हटा सकते हैं.
  • आप लाखों curated और फ्री इमेज का इस्तेमाल अपने फोटो में कर सकते हैं.
  • इमेज में जोड़े गए टेक्स्ट को आकर्षक बनाने के लिए 200 से अधिक स्टाइलिश फॉण्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • फोटो को सेकंड में flip और crop कर सकते हैं.
  • इमेज में स्टीकर add कर सकते हैं, तथा खुद के स्टीकर बना सकते हैं.
  • आप अपने पसंदीदा फोटो के साथ ट्रेंड collages फोटो बना सकते हैं.
  • आप अपनी इमेज के कई प्रकार के फ़िल्टर लगा सकते हैं.
  • स्क्रैच के द्वारा इमेज बनाने के लिए blank canvas का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Picsart Photo Editor की कमियां

  • अगर आप विज्ञापन मुक्त इंटरफ़ेस अनुभव का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम प्लान खरीदना होगा.
  • अगर आपके मोबाइल की RAM कम है तो Picsart काम करते करते बीच में रूक जाता है.
  • PicsArt के द्वारा बनाई गयी इमेज को अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर नहीं किया जा सकता है.
  • PicsArt का साइज़ अन्य एप्प की तुलना में अधिक है, यह आपके फोन का अधिक स्पेस घेरता है.

#5 – Pixlr – Free Photo Editor

Application NamePixlr
PricingFree and Paid
Total Download50 Million Plus
Rating on Play Store4.2 Star
Total Review1 Million Plus
DeveloperInmagine Lab
Free Photo Editor App

Pixlr एक बहुत पुरानी और फेमस फोटो एडिटिंग एप्प है, जिसे कि Play Store में Editor Choice का टैग मिला है. जब फोटो एडिटिंग नयी – नयी मार्केट में आई थी तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल Pixlr और PicsArt का ही होता था,. लेकिन बाद में धीरे – धीर मार्केट में अन्य फोटो एडिटिंग एप्प भी अस्तित्व में आई, फिर भी इनके इस्तेमाल में गिरावट नहीं आई है.

Pixlr का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं. इसे इनस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती है. आपको बस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके फोटो एडिट करना स्टार्ट करना है.

Pixlr में भी अन्य फोटो एडिटर की भांति ढेर सारे Feature मौजूद हैं जिनके द्वारा आप एक आकर्षक फोटो बना सकते हैं और उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

Pixlr App की विशेषतायें

  • विभिन्न प्रकार के प्रीसेट कोलाज, ग्रिड स्टाइल, कस्टमाइज अनुपात और बैकग्राउंड के साथ आप आसानी से Photo collages बना सकते हैं.
  • Auto Fix Feature का इस्तेमाल करके आप केवल एक ही क्लिक में इमेज के कलर को Adjust कर सकते हैं.
  • Double Exposure का Feature मौजूद है जिसके द्वारा आप एक फोटो के ऊपर दूसरी फोटो को कम effect के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आपको स्टाइलिज़ पेंसिल स्केच, पोस्टर, वॉटरकलर मिल जाते हैं जिनके द्वारा आप Cool effect फोटो बना सकते हैं.
  • आप फोटो में अपने चहरे के दाग – धब्बो को आसानी से हटा सकते हैं.
  • आप विभिन्न प्रकार के स्टाइलिश फॉण्ट का इस्तेमाल फोटो में कर सकते हैं.
  • यह एक यूजर फ्रेंडली एप्प है जिसमें लगभग वह सभी Feature मौजूद हैं जो एक पेशेवर फोटो एडिटर में होने चाहिए.

Pixlr App की कमियां

  • Pixlr का इस्तेमाल करने के लिए आपको अच्छे इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है.
  • वैसे इस एप्प में लगभग सभी Feature मौजूद हैं लेकिन यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कुछ और Feature की जरुरत है.

#6 – YouCam Perfect – Photo Editor

Application NameYouCam Perfect
PricingFree and Paid
Total Download100 Million Plus
Rating on Play Store4.3 Star
Total Review2 Million Plus
DeveloperPerfect Mobile Corp.
Best Selfie Photo Editor App

Photo Banane Wala App की इस सूची में अगला नाम है YouCam Perfect का. नाम की तरह ही यह मोबाइल से फोटो एडिट करने की एक परफेक्ट एप्लीकेशन है.इस एप्लीकेशन में अनेक सारे ऐसे Feature मौजूद हैं जिनके द्वारा आप New Generation Editing का लाभ उठा सकते हैं.

YouCam Perfect के द्वारा आप अपनी सेल्फी को सुन्दर बना सकते हैं तथा आकर्षक फोटो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं. YouCam सबसे अच्छा ब्यूटी कैमरा और सेल्फी फोटो एडिटिंग एप्प है.

YouCam Perfect की विशेषताएं

  • आप क्लाउड बैकअप में फोटो को स्टोर कर सकते हैं, और उन्हें कहीं भी, कभी भी किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं.
  • आप YouCam Perfect एप्प के द्वारा सेल्फी ले सकते हैं और सेकंड में सेल्फी को एडिट कर सकते हैं.
  • Collages का Feature मौजूद है.
  • अनलिमिटेड फ्रेम और Effects मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने इमेज में Add कर सकते हैं,
  • मैजिक ब्रश ऐसा फीचर है जिसके द्वारा जहाँ पर भी आप टच करते हैं वहाँ Shape और Color का एक burst add हो जाता है.
  • आप इमेज के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं, और एक नया बैकग्राउंड इमेज में दे सकते हैं.
  • इमेज में किसी ऑब्जेक्ट को हाईलाइट कर सकते हैं.
  • प्रीमियम प्लान लेने पर आप अधिक Feature का लाभ उठा सकते हैं.

YouCam Perfect की कमियां

  • विज्ञापन-मुक्त इंटरफ़ेस के लिए आपको Paid Version खरीदना पड़ेगा.
  • फ्री में HD फोटो Save नहीं कर सकते हैं.
  • फ्री में वॉटरमार्क नहीं हटा सकते है.

#7 – Adobe – Photoshop Camera Photo Filter

Application NameAdobe
PricingFree
Total Download1 Million Plus
Rating on Play Store4.4 Star
Total Review13K
DeveloperAdobe
Photoshop Camera Photo Filter App

Adobe Photoshop Camera एक मुफ्त फोटो एडिटर कैमरा एप्प है जिसके द्वारा आप अपने इमेज में बेहतरीन फ़िल्टर और इफ़ेक्ट जोड़ सकते हैं. Adobe Photoshop मजेदार और Powerful AI Feature से भरा हुआ है. इस फोटो एडिटर में वह सब विशेषतायें हैं जो एक बेस्ट फोटो बनाने वाले एप्प में होनी चाहिए.

Adobe Photoshop Camera की विशेषतायें

  • सिर्फ एक टैप के द्वारा आप फोटोशॉप कैमरा फिल्टर और effect को apply कर सकते हैं.
  • अनेक सारे फ़िल्टर मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी इमेज में add कर सकते हैं.
  • बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • AI-powered picture से आप एक आकर्षक फोटो खींच सकते हैं.
  • Real-time फोटो कैप्चर में फ़िल्टर लगा सकते हैं.
  • इसमें 100 से अधिक लेंस effect हैं.
  • आप आकर्षक फोटो क्लिक करके और उसे तुरंत एडिट करके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.
  • बैकग्राउंड को Blur कर सकते हैं.
  • फोटो में मौजूद किसी भी प्रकार की छाया की उपस्थिति को समाप्त करता है.

Adobe – Photoshop Camera की कमियां

  • वैसे इस एप्प में अनेक सारे Feature दिए गए हैं लेकिन फिर भी इसमें कुछ Feature की कमी है.
  • जब आप Adobe का इस्तेमाल करेंगे तो कभी – कभी आपके फ़ोन की परफॉरमेंस में गिरावट आ सकती है.

 #8 – Fotogenic: Face & Body tune and Retouch Editor

Application NameFotogenic
PricingFree &Paid
Total Download5 Million Plus
Rating on Play Store4.7 Star
Total Review423K
DeveloperBest Photo Editing Apps
Best Photo Face Editing App

Fotogenic मोबाइल फ़ोन में फोटो एडिट करने का सबसे बेस्ट एप्प है, जिसके फ्री वर्शन में आपको वह सारी सुविधाएं मिल जाती हैं जो कई फोटो एडिटर के Paid Version में भी नहीं होती है. आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि Google Play Store पर इस एप्प को 4.7 स्टार की रेटिंग प्राप्त है जिसे कि 4 लाख से भी अधिक लोगों ने रेटिंग दी है.

अगर आप इस एप्प का इस्तेमाल करेंगे तो आपको समझ आ जायेगा क्यों इसे इतनी अच्छी रेटिंग मिली है. इस एप्प में कोई भी कमी आपको नहीं मिलेगी. Fotogenic का इंटरफ़ेस बहुत आसान है, इसके द्वारा एक ऐसा व्यक्ति भी फोटो एडिट कर लेगा जिसे एडिटिंग की अधिक नॉलेज नहीं है.

Fotogenic App की विशेषतायें

  • आप अपने इमेज के ऊपर आकर्षक टेक्स्ट या कैप्शन, जोड़ सकते हैं.
  • इमेज को Crop, रोटेट कर सकते है, तथा स्क्वायर फ़िट के द्वारा फोटो को बिना क्रॉप के चौकोर बना सकते हैं.
  • आप कार्टून स्टाइल स्पीच बैलून जोड़कर अपने फोटो को मजेदार बना सकते हैं.
  • अपनी फोटो को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको ढेर सारे Beauty filter मिल जाते हैं.
  • फोटो के कलर को अपने जरुरत के मुताबिक़ एडजस्ट कर सकते हैं. 
  • डूडल Feature के द्वारा आप अपनी तस्वीर में कोई भाव जोड़ सकते हैं.

इसके अलावा भी इस एप्प में बहुत सारे बेहतरीन Feature मौजूद हैं, आप जब इस एप्प का इस्तेमाल करेंगे तो इसके ज्यादा से ज्यादा Feature को explore कर पायेंगे.

Fotogenic App की कमियां

  • अधिक feature एक्सेस करने के लिए आपको प्रीमियम प्लान खरीदना होगा.

#9 – Photo Lab Picture Editor & Art

Application NamePhoto Lab
PricingFree &Paid
Total Download100 Million Plus
Rating on Play Store4.0 Star
Total Review3 Million
DeveloperLinerock Investments LTD
Photo Lab Picture Editor & Art App

अगर आप Advance फोटो एडिटर एप्प की तलाश में हैं तो Photo Lab आपके लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन हो सकती है. Photo Lab स्टाइलिश और मजेदार फोटो इफ़ेक्ट के सबसे लोकप्रिय एप्प में से एक है इसमें आपको 900 से भी ज्यादा इफ़ेक्ट मिल जाते हैं.

आप इस एप्प की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि इसे अभी तक 100 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुकें हैं. इस एप्प के Advance फोटो एडिटर के द्वारा आप कुछ ही मिनटों में अपने इमेज को रचनात्मक बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

Photo Lab की विशेषतायें

  • 50 से अधिक pre-set style उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप अपनी फोटो को artwork में बदल सकते हैं.
  • इस एप्प में आपको ढेर सारे सुन्दर फ्रेम मिल जाते हैं, जिन्हें आप इमेज के फाइनल टच में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • ढेर सारे फ़िल्टर मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल आप फोटो में कर सकते हैं.
  • फोटो collages Feature के द्वारा आप अपने दोस्त और अपनी एक आकर्षक इमेज बना सकते है.
  • इसका इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है. 

Photo Lab की कमियां

  • ज्यादा Feature का लाभ उठाने के लिए आपको प्रीमियम प्लान खरीदने की जरुरत है.
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको डिवाइस में इन्टरनेट कनेक्शन का होना जरुरी है.

#10 – Snapseed – Photo Banane Wala App

Application NameSnapseed
Pricing100% Free App
Total Download100 Million Plus
Rating on Play Store4.3 Star
Total Review1.4 Million
DeveloperGoogle LLC
Photo Banane Wala App By Google

Snapseed फोटो एडिटर App को Google के द्वारा develop किया गया है. गूगल के अन्य प्रोडक्ट की भांति यह भी एक बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्प है. इस एप्प ने पिछले कुछ समय में बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल की है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसके कुछ डाउनलोड की गयी संख्या के आधार पर लगा सकते हैं.

इस एप्प में भी बहुत सारे Advance फोटो एडिटर टूल मौजूद हैं. अगर आप एक भरोसेमंद फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन को खोज रहे हैं तो Snapseed आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.

Snapseed की विशेषतायें

  • 29 Tool और फ़िल्टर शामिल हैं जिससे एक आकर्षक फोटो बनाई जा सकती है.
  • Double Exposure का Feature मौजूद हैं, इस फीचर के द्वारा आप एक इमेज के ऊपर दूसरी इमेज को effect के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आप इमेज के आकर के अनुरूप फ्रेम जोड़ सकते हैं.
  • कलर को एडजस्ट करके आप इमेज को Natural दिखा सकते हैं.
  • इमेज से किसी भी अवांछित चीजों को आसानी से हटा सकते हैं.
  • इमेज में टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, और उसमें आकर्षक फॉण्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Snapseed की कमियां

  • वैसे इस एप्प में कोई कमियां नहीं है लेकिन कभी – कभी इस एप्प में Bug की समस्या आती है.

#11 – Google Photos

Application NameGoogle Photos
Pricing100% Free App
Total Download5 Billion Plus
Rating on Play Store4.5 Star
Total Review40 Million Plus
DeveloperGoogle LLC
Google Photos App

Google Photos दुनियाभर में बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया जाने वाला एक फोटो स्टोरेज एप्प है. लेकिन जब बात फोटो एडिटिंग की आती है तो इस एप्प को नजर अंदाज कर दिया जाता है, क्योंकि यह पूर्ण तरीके से एक फोटो एडिटिंग एप्प नहीं है. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि Google Photos एक फोटो एडिटिंग एप्प भी है.

जी हाँ, इसमें गूगल में एक Powerful Photo Editing टूल भी दिया है, तथा इस टूल में कई feature भी जोड़े गए हैं जो यूजर के फोटो एडिटिंग के अनुभव को बेहतर बनाते हैं. Google Photos के फोटो एडिटिंग टूल में भी लगभग वह सभी विकल्प मौजूद हैं जो एक फोटो एडिटर एप्प में होने चाहिए.

Google Photos की विशेषतायें

  • आपको 15GB फ्री स्पेस मिल जाता है जिसमें आप अपने डिवाइस में स्टोर फोटो, विडियो का बैकअप ले सकते हैं.
  • फोटो एडिटिंग के लिए Advance Tool है जिसके द्वारा आप फोटो में फ़िल्टर लगा सकते हैं, कलर एडजस्ट कर सकते हैं.
  • फोटो के आकर को बदलने के लिए क्रॉप कर सकते हैं
  • ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, व्हाइट पॉइंट, हाइलाइट्स, शैडो, सैचुरेशन, स्किन टोन, वार्मथ इत्यादि जैसी सभी चीजों को एडजस्ट कर सकते हैं.
  • आप अपने गूगल अकाउंट में Login करके दुनिया के किसी भी कोने से अपनी फोटो एक्सेस कर सकते हैं.
  • फोटो भेजने के अनेक सारे माध्यम उपलब्ध हैं जैसे सोशल मीडिया, ईमेल, फोन नंबर आदि.

Google Photos की कमियां

  • यह पूरी तरह से एक फोटो एडिटर टूल नहीं है, इसलिए इसमें केवल फोटो एडिटिंग के बेसिक फीचर ही मौजूद हैं. यदि आप Advance Editing करना चाहते हैं तो आपको किसी दुसरे एडिटर की आवश्यकता होगी.
  • अगर आपको 15GB से अधिक स्टोरेज की आवश्यकता है तो आपको Google Photos का प्रीमियम प्लान खरीदना होगा.
  • Google Photos के द्वारा फोटो एडिटिंग के लिए आपको इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है.

#12 – Canva: Design Photo & Video

Application NameCanva
PricingFree and Paid
Total Download100 Million Plus
Rating on Play Store4.7 Star
Total Review7.2  Million Plus
DeveloperCanva
Best Photo Design App

अगर आप एक पेशेवर फोटो एडिटर हैं तो Canva आपके लिए सबसे बेस्ट Photo Editing App है, यह एक Completely  ग्राफ़िक डिजाईन एप्लीकेशन है. इस एप्प के द्वारा आप फोटो को एडिट करने के साथ Logo, Banner, YouTube के लिए Thumbnail भी बना सकते हैं. फोटो एडिटिंग के अलावा आप इस एप्प के द्वारा विडियो को भी एडिट कर सकते हैं.

अधिकतर पेशेवर लोग तथा बिज़नस Canva के द्वारा फोटो एडिटिंग करते हैं. अगर आपका किसी से फोटो एडिटिंग एप्प का सुझाव लेंगे तो वह Canva का इस्तेमाल करने के लिए ही कहेगा.

Play Store पर इस एप्प को 4.7 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फोटो एडिटिंग के लिए कितनी बेहतर एप्लीकेशन है. आप अपने स्मार्टफ़ोन के अलावा कंप्यूटर में भी Canva के द्वारा फोटो एडिटिंग कर सकते हैं.

Canva की विशेषतायें

  • आप फ्री में बिना वॉटरमार्क के साथ फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • फोटो को आसानी से  क्रॉप, फ्लिप और रोटेट कर सकते हैं.
  • फोटो में ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, सेचुरेशन को एडजस्ट कर सकते हैं.
  • फ्री में ढेर सारे टेम्पलेट मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी इमेज में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Auto Focus फंक्शन के द्वारा आप बैकग्राउंड को blur कर सकते हैं.
  • अपने फोटो में आकर्षक फ़िल्टर लगा सकते हैं.
  • फ्री में भी विज्ञापन मुक्त इंटरफ़ेस देता है.
  • 2 मिलियन से अधिक royalty-free इमेज मौजूद हैं.
  • 500 से भी अधिक फॉण्ट और effect को फोटो में add कर सकते हैं.

Canva की कमियां

  • प्रीमियम टेम्प्लेट, इमेज, वीडियो, ऑडियो और ग्राफिक डिज़ाइन के लिए आपको paid version खरीदना पड़ता है.
  • आप फ्री में बैकग्राउंड को Remove नहीं कर सकते हैं.
  • अगर आपके एंड्राइड स्मार्टफ़ोन की RAM कम है तो स्मार्टफोन में Canva को इस्तेमाल करने में आपको परेशानी हो सकती है.

#13 – AirBrush: Easy Photo Editor

Application NameAirBrush
PricingFree and Paid
Total Download50 Million Plus
Rating on Play Store4.5 Star
Total Review1.4  Million Plus
DeveloperPIXOCIAL TECHNOLOGY
Best Easy Photo Editor App

Best Photo Banane Wala App की इस सूची में अगला नाम है AirBrush का. AirBrush एप्प का इस्तेमाल करके आपको फोटो एडिटिंग बहुत ही आसान लगेगी, क्योंकि इस एप्प में एक क्लिक में सब कुछ हो जाता है. चाहे आपको फ़िल्टर लगाना है या फिर फोटो के बैकग्राउंड को हटाना है सब कुछ बस एक क्लिक का काम है.

AirBrush फोटो एडिटिंग एप्प भी Play Store में अच्छी रेटिंग प्राप्त है, और पूरे विश्व मव 50 मिलियन से भी अधिक यूजर इस एप्लीकेशन के द्वारा फोटो एडिटिंग करते हैं. 

AirBrush App की विशेषतायें

  • ब्लेमिश रिमूवर के द्वारा आप एक टैप में अपनी इमेज के पिंपल्स और दाग-धब्बों को हटा सकते हैं.
  • आप अपने फोटो को automatically सुधार सकते हैं या फिर manually भी इमेज के एरर को फिक्स कर सकते हैं.
  • Real-Time Editing feature के द्वारा आप सेल्फी कैप्चर करने से पहले अपनी सेल्फी को एडिट कर सकते हैं.
  • AirBrush में ऐसे फ़िल्टर मौजूद हैं जिनके द्वारा आप अपनी फोटो में ऐसे मेकअप जोड़ सकते हैं जो आपकी इमेज को Natural दिखाते हैं.
  • आप अपनी इमेज में फ़िल्टर लगा सकते हैं.

AirBrush App की कमियां

  • अधिक Feature को एक्सेस करने के लिए आपको प्रीमियम प्लान को खरीदना होगा.
  • यह आपके कंप्यूटर  या मोबाइल के अधिक स्टोरेज का इस्तेमाल करता है.

#14 – Fotor Photo Editor – Design Maker & Photo Collage

Application NameFotor Photo Editor
PricingFree and Paid
Total Download10 Million Plus
Rating on Play Store4.1 Star
Total Review629K Plus
DeveloperEverimaging Ltd.
Design Maker & Photo Collage App

Fotor एक प्रोफेशन और उपयोग करने में आसान फोटो एडिटर और ग्राफ़िक डिजाईन टूल है. इस एप्प में भी आपको अन्य एप्प की भांति अनेक प्रकार के फ़िल्टर और effect मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी फोटो में add कर सकते हैं.

 साथ ही आप किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं. लेकिन इस एप्प की खास बात यह है कि आप इसके द्वारा ग्राफ़िक डिजाईन भी कर सकते हैं. अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं तो Fotor App आपके लिए सबसे बेस्ट है.

Fotor Photo Editor की विशेषतायें

  • उपयोग करने में आसान है, आप  केवल एक टैप में फोटो एडिटिंग के टास्क को कम्पलीट कर सकते हैं.
  • फोटो एडिटिंग करने के लिए सभी बेसिक feature उपलब्ध करवाता है.
  • फोटो क्रॉपिंग टूल के द्वारा आप फोटो को क्रॉप, फ्लिप और रोटेट कर सकते हैं.
  • अनेक सारे टेम्पलेट मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने फोटो के आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं.
  • बड़े पैमाने पर स्टिकर, फ्रेम, फोंट, बैकग्राउंड, मोज़ेक, स्टॉक फोटो उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप एक Creative इमेज बना सकते हैं.

Fotor Photo Editor की कमियां

  • अधिक सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको Fotor का Subscription लेने की जरुरत है.

#15 – FaceApp: Face Editor

Application NameFaceApp
PricingFree and Paid
Total Download100 Million Plus
Rating on Play Store4.5 Star
Total Review4.2 Million Plus
DeveloperFaceApp Technology Ltd
Best Face Editor App

FaceApp AI पर आधारित एक बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप केवल अपने Face को एडिट कर सकते हैं. अभी तक 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है, और इसे 4.5 स्टार की रेटिंग दी है.

अगर आप अपने Face को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. FaceApp के द्वारा आप अपनी सेल्फी को मॉडलिंग पोर्ट्रेट में बदल सकते हैं. FaceApp आपको मुफ्त में फोटो एडिटिंग की सभी सुविधाएं देता है. 

FaceApp की विशेषतायें

  • इंप्रेशन फिल्टर के द्वारा अपनी सेल्फी को बेहतर बना सकते हैं.
  • अपने चेहरे पर विभिन्न फ़िल्टर को add कर सकते हैं.
  • अगर आपके चेहरे पर मुँहासे और दाग-धब्बे हैं तो उन्हें आप दूर कर सकते हैं.
  • अपने बालों की मात्रा को अधिक कर सकते हैं.
  • अपनी एक सुन्दर तस्वीर बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

FaceApp की कमियाँ

  • आप इस एप्प के द्वारा केवल चेहरे को ही एडिट कर सकते हैं.
  • प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए यह एप्प उपयुक्त नहीं है.
  • प्रीमियम प्लान में अधिक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

फोटो बनाने वाले एप्प से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

मोबाइल से फोटो एडिट करने वाला सबसे बेस्ट एप्लीकेशन कौन है?

वैसे लेख में बताये गए सभी एप्लीकेशन एक से बढ़कर एक है आप किसी भी एप्प का इस्तेमाल करके फोटो एडिट कर सकते हैं. लेकिन एक क्रिएटर के लिए Pixellab सबसे बेस्ट एप्प है.

चेहरे को सुन्दर बनाने वाला एप्प बताइये?

चहरे को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए FaceApp सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है, जिसे खासकर कि चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए विकसित किया है.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष: Best Photo Banane Wala App In Hindi

इस लेख के में हमने आपको 15 सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में बताया है, जिनको इस्तेमाल करके आप एक प्रोफेशनल फोटो एडिट कर सकते हैं. अगर आप भी एक बेस्ट फोटो एडिटर की तलाश में हैं तो ऊपर लेख में बताये गए एप्लीकेशन में से अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Photo Banane Wala Apps जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी इन बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्प के बारे में बतायें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top