2023 में सबसे अच्छा गेम कौन सा है डाउनलोड (Best Mobile Game In India)

PlayStore Me Sabse Achha Game Kaun Sa Hai: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में. हमारा आज का यह आर्टिकल सबसे अच्छा गेम पर आधारित है जिसमें हम आपको मोबाइल फोन के लिए कुछ बेस्ट एंड्राइड गेम के बारे बतायेंगें.

पिछले कुछ सालों में गेमिंग इंडस्ट्री में बहुत तेजी से Growth हुआ है, लगभग सभी मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में कोई ना कोई गेम जरुर खेलते हैं. आज के समय में तो ऐसे एडवांस गेम आ गए हैं जिन्हें खेलकर आपको ऐसा अनुभव होगा ही नहीं कि आप मोबाइल में गेम खेल रहे हैं. ये गेम आपको वास्तविकता का अनुभव देते हैं.

आज के इस ब्लॉग में हम आपके साथ कुछ ऐसे ऑनलाइन बेस्ट गेम के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं जिन्हें आप अपने खाली समय में खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. हमने अपनी सूची में कुछ ऐसे गेमों को भी शामिल किया हैं जिनमें आप गेम खेलकर मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते हैं.

तो चलिए फिर देर किस बात की शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल- सबसे अच्छा गेम कौन सा है डाउनलोड.

सामग्री की तालिका

मोबाइल के लिए सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

आपको गूगल प्ले स्टोर में ढेर सारे गेम मिल जायेंगें जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके खेल सकते हैं. यहाँ हमने आपको मोबाइल के लिए 40+ बेस्ट गेम के बारे में जानकारी दी है. हमने सभी गेम को अलग – अलग केटेगरी में रखा है जिससे कि आपको बेस्ट गेम खोजने में आसानी होगी.

गूगल प्ले स्टोर में सबसे अच्छा गेम डाउनलोड करें (Best Android Mobile Game Download)

सबसे अच्छा गेम के बारे में जानने से पहले हम आपको गूगल प्ले स्टोर के अनुसार 20 सबसे अच्छे गेमों के बारे में बतायेंगें. इसके बाद लेख में आगे हम केटेगरी वाइज सबसे बेस्ट गेम के बारे में आपको जानकारी देंगें.

तो यह रहे गूगल प्ले स्टोर के अनुसार सबसे अच्छे शीर्ष गेम. यह सभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध फ्री गेम हैं.

सबसे अच्छा गेम का नामकेटेगरीकुल डाउनलोड
Ludo KingBoard Game50 Cr+
Carrom Pool: Disc GameSports10 Cr+
Car Wash Game – Car Games 3DStrategy50L+
Dream11: Fantasy Cricket AppFantasy Game1 Cr+
Candy Crush SagaPuzzle Game100 Cr+
Offered Jeep Driving &ParkingCar Game50 L+
Subway SurfersAction100 Cr+
Garena Free FireAction10 Cr+
Subway Princess RunnerAction10 Cr+
Snack Lite – Snack GameAction5 Cr+
Car Racing 3D: Car RacingRacing1 Cr+
Dog Rescue: Draw PuzzlePuzzle1 Cr+
Indian Bike Driving 3DSimulation1 Cr+
Temple RunAction50 Cr+
Bubble Shooter RainbowPuzzle5 Cr+
Hill Climb RacingRacing50 Cr+
Soccer Super StarSports10 Cr+
My Talking Tom 2Simulation10 Cr+
Bike Racing: GT Spider MotoRacing50 L+
Snow Race: Snow Ball.IOAction1 Cr+

चलिए अब अलग – अलग केटेगरी के अनुसार बेस्ट गेम के बारे में जानते हैं. यहाँ हमने आपको 7 अलग – अलग केटेगरी के बेस्ट गेमों के बारे में जानकारी दी है और प्रत्येक केटेगरी में 4 गेमों को शामिल किया है.

भारत का सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम (Sbse Achha Paisa Kamane Wala Game)

सबसे अच्छा गेम में हम सबसे पहले पैसे कमाने वाले गेम के बारे में जानेंगें, क्योंकि देखा जाय तो इन्टरनेट पर सबसे बेस्ट गेम यही है. बाकी अन्य गेम खेलकर आपका केवल मनोरंजन होगा, लेकिन पैसा कमाने वाला गेम खेलने पर आप मनोरंजन के साथ ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं.

आप पैसे कमाने वाले ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, इन गेमों को डाउनलोड करने के लिए आपको सम्बंधित गेम की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वेबसाइट में आपको ऐप की डाउनलोड लिंक मिल जायेगी.

Game NameTotal DownloadSign Up Link
WinZo 50 Cr+ Winzo App Download
 MPL50 Cr+ MPL App Download
Paytm First Game5 Cr+ Dream11 App Download

#1 WinZo Gold

WinZo भारत का सबसे अच्छा एक All in One गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. WinZo में 70 से भी अधिक गेम मौजूद हैं जिन्हें आप अपने पसंद के अनुसार खेल सकते हैं.

WinZo में आपको Fantasy, puzzle, action, card आदि प्रकार के मजेदार गेम मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं. WinZo पर गेम खेलकर कमाये हुए पैसों को आप UPI या Paytm Wallet के द्वारा ट्रान्सफर कर सकते हैं. गेम खेलने के साथ आप WinZo को अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.

#2 MPL (Mobile Premium League)

Mobile Premier League (MPL) भारत का सबसे बड़ा eSports और मोबाइल गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आपको खेलने के 60+ गेम मिल जाते हैं. आप इनमें से अपने पसंदीदा गेम को सेलेक्ट करके खेल सकते हैं और गेम जीतने पर पैसे भी कमा सकते हैं. जैसे ही आप MPL में Sign Up करते हैं आपको 75 रूपये का बोनस मिलता है जिसका इस्तेमाल आप गेम खेलने में कर सकते हैं.

MPL को साल 2018 में साई श्रीनिवास, किरण गरिमेला और शुभम मल्होत्रा के द्वारा लांच किया गया था और कुछ ही समय में यह भारत का सबसे बड़ा गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म बन गया.

MPL में आप Fantasy, Arcade, puzzle, action आदि प्रकार के गेम खेल सकते हैं. इस ऐप से कमाये हुए पैसों को आप Paytm या बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं. भारत क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली MPL का प्रमोशन करते हैं.

#3 Paytm First Game

Paytm First Game भी एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप Fantasy, रम्मी, पज्ज़ल, लूडो आदि प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, और कमाये गए पैसों को अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते है. Paytm First Game को Paytm कंपनी के द्वारा लांच किया गया है, जो कि एक ऑनलाइन रिचार्ज और बिल पेमेंट कंपनी है.

गेम खेलने के साथ आप ऐप में पहली बार Sign Up करके और ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आप दिन में 2 से 3 घंटे भी इस ऐप में गेम खेलते हैं तो काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#4 BigCash

BigCash भी एक Real पैसा कमाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप Rummy, Fruit Chop, Fantasy इत्यादि लोकप्रिय गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. BigCash के 2 करोड़ से भी अधिक यूजर मौजूद हैं जो इसमें गेम खेलकर मनोरंजन करने के साथ पैसे भी कमाते हैं.

उपरोक्त तीन एप्लीकेशन की भांति BigCash भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, आप BigCash की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

सबसे अच्छा लूडो गेम कौन सा है?

यदि आपको Ludo Game खेलना पसंद है तो सबसे अच्छे लूडो गेम ऐप के बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है. ये सभी Ludo Game App आपको को वास्तविक लूडो खेलने का अनुभव प्रदान करेंगें.

Game NameOverall RatingTotal Download
Ludo Supreme Gold4.2 / 5 Star5 Million +
Ludo King4.2 / 5 Star50 Cr+
Ludo Club4.1 / 5 Star100 Million +
Ludo Classic4.0 / 5 Star10 Million +

#5 Ludo Supreme Gold

Ludo Supreme Gold इंडिया का एक ऑनलाइन लूडो गेम है जिसमें आप मजेदार इंटरफ़ेस में लूडो खेल सकते हैं. इस ऐप में आप लूडो खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं. वर्तमान समय में Ludo Supreme Gold का नाम बदलकर Zupee Ludo Gold कर दिया गया है क्योंकि इसे Zupee App के द्वारा संचालित किया जाता है.

Ludo Supreme Gold में अनेक प्रकार के लूडो टूर्नामेंट चलते रहते हैं जिसमें आप मामूली एंट्री फीस देकर भाग ले सकते हैं और टूर्नामेंट जीतने पर रिवॉर्ड के रूप में हजारों रूपये कमा सकते हैं. लूडो खेलने के अलावा आप Ludo Supreme Gold App को अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.

Ludo Supreme Gold ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, चूँकि यह एक पैसे कमाने वाली ऐप है. आप लूडो सुप्रीम गोल्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

#6 Ludo King

Ludo King दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन लूडो गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसे 50 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. लॉकडाउन के समय पर Ludo King ने बहुत अधिक सुर्खियाँ बटोरी थी. आज भी लोग खाली में समय में ऑनलाइन लूडो खेलने के लिए Ludo King गेम को पसंद करते हैं.

Ludo King में आप अकेले में कंप्यूटर के Againest लूडो खेल सकते हैं और Multiplayer Mode में 2 से 6 खिलाड़ियों के साथ लूडो गेम खेल सकते हैं. इस ऐप में आपको वास्तविक लूडो गेम खेलने जैसा एहसास होगा. Ludo King App आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी.

#7 Ludo Club

Ludo Club एक और शानदार लूडो खेलने वाला गेम है. इस लूडो गेम में आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से लूडो खेल सकते हैं. इस गेम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ऑनलाइन लूडो खेलने के लिए आपको अच्छी स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं पड़ेगी, आप 2G या 3G नेटवर्क पर भी इसमें लूडो गेम खेल सकते हैं.

Ludo Club में आप अपने फेसबुक दोस्तों को Invite करके Multiplayer Mode में लूडो गेम खेल सकते हैं. और लूडो खेलने के साथ ढेर सारे रिवॉर्ड भी जीत सकते हैं. यह ऐप भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी.

#8 Ludo Classic

Ludo Classic App आपको पुराने लूडो बोर्ड का अनुभव प्रदान करेगा. इस लूडो गेम में आपको एक से बढ़कर एक कक्लासिक लूडो बोर्ड मिल जाते हैं, आप चाहें तो अपने अनुसार लूडो बोर्ड को कस्टमाइज कर सकते हैं. इस ऐप में आप ऑफलाइन Multiplayer और SIngle Mode पर लूडो गेम खेल सकते हैं. यदि आप मोबाइल में पुराने लूडो बोर्ड पर लूडो खेलना चाहते हैं तो Ludo Classic आपके लिए बेस्ट लूडो गेमिंग ऐप है.

सबसे अच्छा कार्ड गेम कौन सा है?

Card Game ताश गेम को कहा जाता है. यदि आपको ताश खेलना पसंद है तो हम आपको कुछ ऐसे ताश खेलने वाले एप्लीकेशन के बारे में बतायेंगें जिनकी मदद से आप ताश खेलने के साथ ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं. अधिकतर कार्ड गेम को इसलिए बनाया गया होता है कि यूजर ऑनलाइन ताश खेलने के साथ पैसे कमा सके.

Game NameOverall RatingTotal Download
Junglee Rummy 4.5 / 5 Star100 Million +
 Teen Patti Gold4.3 / 5 Star10 Cr+
Callbreak3.9 / 5 Star10 Cr +
 Solitaire4.8 / 5 Star1 Cr +

#9 Junglee Rummy

Junglee Rummy ऑनलाइन रम्मी खेलने वाला कार्ड गेम है जिसमें आप Real Player के साथ रम्मी गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. इस गेम में आपको 3 प्रकार के Rummy Game Variants मिल जाते हैं, आप अपने पसंदीदा Variants को सेलेक्ट करके रम्मी गेम खेल सकते हैं.

Junglee Rummy App पर रम्मी खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको मामूली सी एंट्री फीस पर अन्य प्लेयर के साथ रम्मी गेम खेलना होता है, यदि आप जीत जाते हैं तो आपको रिवॉर्ड के रूप में Real Cash मिलता है जिसे कि आप अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

अगर आपको रम्मी गेम खेलना नहीं आता है तो आप Junglee Rummy App में पैसे कमाने वाले गेम खेलने से पहले practise गेम खेलकर रम्मी सीख सकते हैं. Junglee Rummy App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी. आप जंगली रम्मी की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

#10 Teen Patti Gold

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि Teen Patti Gold एक तीन पत्ती खेलने वाला मोबाइल गेम है. तीन पत्ती एक ट्रेडिशनल कार्ड गेम है जिसे 3 से 7 लोग समूह में ताश के 52 पत्तों के साथ खेलते हैं.

इस गेम में हर एक खिलाड़ी को 3 ताश के पत्ते बांटे जाते हैं और गेम के लिए एक निश्चित राशि निर्धारित कर दी जाती है. जैसे – जैसे गेम आगे बढ़ता जाता है तो यह राशि भी बढती जाती है. गेम को वह व्यक्ति जीतता है जिसके पास सबसे अच्छे रैंकिंग के पत्ते होते हैं.

आप तीन पत्ती गेम खेलने के लिए Teen Patti Gold App को इनस्टॉल कर सकते हैं. इसमें आपको 100 रूपये का Sign Up बोनस मिलता है जिसका इस्तेमाल आप तीन पत्ती खेलने के लिए कर सकते हैं.

आप गूगल प्ले स्टोर से Teen Patti Gold App को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर ऑनलाइन या अपने दोस्तों के साथ तीन पत्ती गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

#11 Callbreak

Callbreak एक Multiplayer क्लासिक और लोकप्रिय कार्ड गेम है. यह एक trick-taking कार्ड गेम है जिसे चार खिलाड़ी 52 ताश के पत्तों के साथ खेलते हैं. इसमें एक गेम में 5 राउंड होते हैं. पहला राउंड शुरू होने से पहले प्लेयर के बैठने की दिशा और पहले डीलर का चयन किया जाता है. इसके लिए प्रत्येक खिलाड़ी डेक से एक कार्ड निकालता है और कार्ड के क्रम के आधार पर उनकी दिशा और पहले डीलर को तय किया जाता है.

इसके बाद डीलर सभी खिलाड़ियों को 13 – 13 पत्ते बाँट देता है और फिर गेम शुरू करता है. 4 राउंड पूरे होने के बाद खिलाड़ियों को अपने अंतिम राउंड के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कुल पॉइंट का योग किया जाता है. अंतिम राउंड के बाद गेम के विजेता को घोषित कर दिया जाता है.

Callbreak कार्ड गेम खेलने के लिए एक सहज इंटरफ़ेस प्रदान करता है. आप गूगल प्ले स्टोर से Callbreak App को डाउनलोड करके ऑनलाइन कार्ड गेम खेल सकते हैं.

#12 Solitaire

Solitaire एक बहुत ही लोकप्रिय कार्ड गेम है जिसे अधिकतर कंप्यूटर पर ही खेला जाता है. आप इस गेम को फ्री में खेल सकते हैं इसमें आपको पैसा लगाने की जरुरत नहीं होती है.

Solitaire कार्ड गेम में आपको puzzle को हल करना होता है. इस गेम में आपको ताश के एक डैक में सभी पत्तों को क्रम वाइज सॉलिटेयर फाउंडेशन में ले जाना होता है. आप अपने दिमाग की कसरत करने के लिए Solitaire गेम को खेल सकते हैं, इसकी आपको लत भी नहीं लगेगी.यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी.

सबसे अच्छा फंतासी गेम कौन सा है? (Best Fantasy Game In India)

Fantasy Game को पैसे कमाने के लिए डिजाईन किया गया है, यह ऐसे गेम होते हैं जिसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी जैसों गेमों के आगामी मैचों के लिए मामूली एंट्री फीस पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से अपने पसंदीदा खिलाड़ी चुनकर एक टीम बना सकते हैं.

और अगर आपकी चुनी गयी टीम में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आपकी टीम नंबर 1 रहती है तो आप करोड़ों रूपये कमा सकते हैं. Fantasy गेमों ने भारत के कई सारे लोगों को करोडपति बनने में मदद की है. कुछ Best Fantasy Game निम्नलिखित हैं जिसमें आप फंतासी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें आप Fantasy Game App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, आप Fantasy Game की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Game NameOverall RatingTotal Download
 Dream114.5 / 5 Star10 Cr+
My11Circle4.3 / 5 Star1 Cr+
Gamezy4.6 / 5 Star1 Million +
Ballebazi4.3 / 5 Star8 Million +

#13 Dream11

भारत में Fantasy Game की शुरुवात करने का श्रेय Dream11 को ही जाता है. Dream11 सबसे पहली Fantasy Gaming एप्लीकेशन है. Dream11 दुनिया की सबसे महँगी क्रिकेट लीग IPL को भी स्पोंसर कर चुकी है.

Dream11 पर आप क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबाल, बास्केटबॉल जैसे स्पोर्ट्स के Fantasy Game खेल सकते हैं. लेकिन Dream11 सबसे अधिक क्रिकेट Fantasy गेम के लिए ही जानी जाती है. यदि आपको क्रिकेट का अच्छा नॉलेज है तो Dream11 पर टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

Dream11 अपने यूजर को सरल इंटरफ़ेस प्रदान करता है. इसमें कई कांटेस्ट चलते रहते हैं जिन्हें कि आप अपने बजट के अनुसार खेल सकते हैं. भारत के लगभग सभी टॉप क्रिकेटर Dream11 का विज्ञापन करते हैं.

#14 My11Circle

Fantasy Gaming App में Dream11 के बाद My11Circle का ही नाम आता है. यह भारत में Dream11 के बाद सबसे लोकप्रिय फंतासी गेमिंग ऐप है. My11Circle App में टीम बनाकर भारत के कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग रातों – रात करोडपति बनें. My11Circle सबसे अधिक प्राइस मनी देने का दावा करती है.

My11Circle में भी कई सारे कांटेस्ट चलते हैं जिन्हें आप अपने अनुसार ज्वाइन कर सकते हैं. My11Circle का प्रमोशन सौरभ गांगुली, राशिद खान, शेन वाटसन जैसे खिलाड़ी करते हैं.

#15 Gamezy

Gamezy भी एक बेस्ट Fantasy गेमिंग एप्लीकेशन है, जिसमें आप क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल के आगामी मैचों के लिए अपनी टीम बना सकते हैं. हालाँकि अभी अन्य Fantasy Game की तुलना में यह इतना अधिक लोकप्रिय नहीं है लेकिन धीरे – धीरे यह ऐप भी काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है. आप एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Gamezy App में आप Fantasy Game के अलावा रम्मी, पोकर, लूडो, कैरम जैसे गेम खेल सकते हैं. आप 8 भाषाओं में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#16 Ballebazi

Ballebazi एक एडवांस Fantasy Gaming एप्लीकेशन है यह आपको Bowling और Batting Fantasy चुनने का विकल्प प्रदान करता है. Ballebazi में आप क्रिकेट के अलावा कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल और बेसबॉल के आगामी मैचों के लिए टीम बना सकते हैं, और नकद पुरस्कार जीत सकते हैं. Ballebazi में आप न्यूनतम 10 रूपये Paytm Wallet के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

सबसे अच्छा Car Racing गेम कौन सा है?

Car Racing Lover के लिए भी ऑनलाइन ढेर सारे कार रेसिंग गेम मौजूद हैं जिसमें आपको वास्तविक कार चलाने का अनुभव मिलेगा. हमने यहाँ आपको 4 सबसे अच्छे कार रेसिंग गेम के बारे में बताया है.

Game NameOverall RatingTotal Download
Asphalt 9: Legends 4.1 / 5 Star100 Million +
Hill Climb Racing4.2 / 5 Star500 Million +
Need for Speed4.4 / 5 Star100 Million+
 Mario Kart Tour3.7 / 5 Star100 Million+

#17 Asphalt 9: Legends

Asphalt 9 एक बहुत फेमस कार रेसिंग गेम है. इसमें आप रेसिंग के लिए फेरारी, पोर्श, लेम्बोर्गिनी जैसी कारें मिल जाती हैं जिससे आपको वास्तविक ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा. Asphalt 9 को आप Single Player और Multi Player मोड में खेल सकते हैं. Multi Player में आप एक साथ अधिकतम 7 खिलाड़ियों के साथ रेस में प्रतिभाग कर सकते हैं.

इसके अलावा आप अपने अनुसार कार सेलेक्ट करने उन्हें कस्टमाइज कर सकते हैं. इस गेम में आपको 150 से भी अधिक ब्रांड की मोटर मशीन मिल जाती हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से Asphalt 9: Legends ऐप को डाउनलोड करके कार रेसिंग गेम खेल सकते हैं.

#18 Hill Climb Racing

Hill Climb Racing मोबाइल फोन में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला कार रेसिंग गेम है. आपमें से भी काफी लोगों ने इस मजेदार कार रेसिंग गेम को खेला होगा. Hill Climb Racing में आप गाडी के पुर्जों से अपने लिए एक कार बना सकते हैं और फिर अपने पसंदीदा स्थान में कार रेसिंग का आनंद उठा सकते हैं.

Hill Climb Racing में आप कार रेसिंग के लिए पहाड़ों, ग्रामीण इलाकों, रेगिस्तान या हाईवे का चुनाव कर सकते हैं. इस गेम में अधिक वाहनों को अनलॉक करने के लिए आप कार को जम्प और फ्लिप करके बोनस अंक प्राप्त कर सकते हैं. Hill Climb Racing में आपके पास कार का पूरा कंट्रोल रहता है. आप ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी इस गेम को खेल सकते हैं.

#19 Need for Speed No Limit

Need for Speed भी एंड्राइड डिवाइस के लिए एक बेस्ट कर रेसिंग गेम है जिसमें आप बिल्कुल फ्री में कार रेसिंग का आनंद उठा सकते हैं. Need for Speed गेम में आपको Street Racing करनी होती है तथा पुलिस से खुद को बचाना पड़ता है. इस गेम में नयी और आकर्षक कारों को अनलॉक करने के लिए इवेंट चलते रहते हैं, आप भी इवेंट में भाग लेकर नयी कार को अनलॉक कर सकते हैं.

Need for Speed कार गेम में आपको ढेर सारे बेहतरीन feature देखने को मिलेंगें जैसे कि आकर्षक ग्राफ़िक, कार कस्टमाइज, ऑफलाइन मोड में खेलना इत्यादि. आप गूगल प्ले स्टोर से Need for Speed कार रेसिंग गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.

#20 Mario Kart Tour

Mario Kart Tour दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला कर रेसिंग गेमों में से एक है, यह Mario Kart सीरीज का 14 वां गेम है. अगर आप कर रेसिंग गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपने Mario Kart Tour गेम के बारे में जरुर सुना होगा.

इस गेम में रेसिंग ट्रैक बहुत ही क्लासिक हैं जो इसे अधिक मजेदार बनाते हैं. इस गेम में खेलने में आपको वाकई में काफी रोमांच आने वाला है. Mario Kart Tour गेम को आप सिंगल प्लेयर और मल्टी प्लेयर मोड में खेल सकते हैं. यह ऐप भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी.

सबसे अच्छा Battle Royal गेम कौन सा है?

आजकल Battle Royal Game सभी गेमरों को खेलना पसंद है, इसलिए Pubg, Free Fire जैसे गेम इतने अधिक लोकप्रिय हुए. हालाँकि आज भारत में Pubg बैन कर दिया गया है लेकिन प्ले स्टोर पर बहुत सारी एक्शन गेम available हैं. 

Game NameOverall RatingTotal Download
  Call of Duty4.2 / 5 Star100 Million+
Garena Free Fire4.0 / 5 Star1 Billion +
Apex Legends4.2 / 5 Star100 Million +
 Mini Militia4.2 / 5 Star100 Million +

#21 Call of Duty

Call of Duty एक Popular Battle Royal गेम है जिस कि आप अपने एंड्राइड, iOS, लैपटॉप, टेबलेट सभी डिवाइसों में खेल सकते हैं. भारत में PubG बैन होने के बाद Call of Duty ने गेमरों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Call of Duty में आपको HD Quality में ग्राफ़िक मिलते हैं. इसमें आप Loadout को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं. Loadout कस्टमाइज करने के लिए आपको दर्जनों प्रतिष्ठित ऑपरेटरों, हथियारों, संगठनों, स्कोरस्ट्रेक्स और गियर के नए टुकड़ों को अनलॉक कर सकते हैं. इस गेम में आपको सब कुछ वास्तविक लगेगा.

हालाँकि Call of Duty गेम को मोबाइल में खेलने के लिए आपके पास एक अच्छा स्टोरेज डिवाइस वाला स्मार्टफोन होना जरुरी है क्योंकि Call of Duty गेम की साइज़ 2GB है.

#22 Garena Free Fire

Garena Free Fire मोबाइल फोन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय survival shooter गेम है, जिसे 1 बिलियन यानि 100 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. अधिकांश गेमर को Free Fire के बारे में जरुर पता होगा.

Free Fire गेम को इसके डेवलपर ने यूजर फ्रेंडली बनाया है जिससे कि हर कोई स्मार्टफोन यूजर Free Fire को अपने डिवाइस में खेल सके. फ्री फायर को 150 लोग आपस में एक साथ खेल सकते हैं.

Free Fire में अधिकतम 10 मिनट तक का गेम प्ले होता है, और जो प्लेयर अंत तक गेम में जीवित रहता है वह गेम का विजेता बनता है. फ्री फायर में अधिकतम चार प्लेयर squad बना सकते हैं और अपने squad से Voice Chat कर सकते हैं. इसके ग्राफ़िक भी काफी Realstic दिखते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री फायर गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं.

#23 Apex Legends

Apex Legends एक मुफ्त battle royal गेम है जिसे कि Respawn Entertainment के द्वारा विकसित किया गया है और Electronic Arts के द्वारा प्रकाशित किया गया है. इस गेम में आप अधिकतम 2 दोस्तों के साथ Army में शामिल हो सकते हैं और अन्य मोबाइल प्लेयर के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.

Apex Legends गेम में आपको ढेर सारे बेहतरीन Feature मिल जाते हैं जो आपके रोमांच को दुगना कर देंगें. आप गूगल प्ले स्टोर से Apex Legends Mobile App को डाउनलोड करके battle royal गेम खेल सकते हैं.

#24 Mini Militia – Doodle Army 2

Mini Militia भी एक बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन है. इस गेम में 5 – 6 लोग आपस में मिलकर शूटिंग गेम खेल सकते हैं. Mini Militia गेम को आप सिंगल प्लेयर और मल्टी प्लेयर दोनों मोड में खेल सकते हैं. मल्टी प्लेयर मोड में आप अपने 6 दोस्तों के साथ इस गेम को खेल सकते हैं.

यह गेम उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जिनके मोबाइल की स्टोरेज क्षमता अधिक नहीं है और वह एक्शन गेम खेलना चाहते हैं. इसमें आपको अन्य Battle Royle गेमों की भांति ही आधुनिक हत्यार मिल जाते हैं.

सबसे अच्छा क्रिकेट गेम कौन सा है?

क्रिकेट भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय स्पोर्ट्स है, भारत के अधिकांश लोगों को क्रिकेट खेलना पसंद है. यदि आप मोबाइल में रियल क्रिकेट का आनंद उठाना चाहते हैं तो निम्नलिखित क्रिकेट गेम ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Game NameOverall RatingTotal Download
World Cricket Championship4.1 / 5 Star10 Million +
Sachin Saga Cricket Champions4.0 / 5 Star10 Million +
World Cricket Battle 24.1 / 5 Star10 Million +
 Cricket League4.2 / 5 Star10 Million +

#25 World Cricket Championship3

World Cricket Championship 3 मोबाइल फोन के लिए सबसे बेहतरीन क्रिकेट गेम ऐप में से एक है जो उपयोगकर्ताओं को सरल इंटरफ़ेस, प्रोफेशनल कमेंट्री और मल्टी प्लेयर जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. इस गेम में क्रिकेटरों के साथ कस्टम स्टेडियमों के रीयल-टाइम मोशन कैप्चर हैं.

इस गेम में मैथ्यू हेडन, ईसा गुहा, आकाश चोपड़ा, अभिनव मुकुंद और वेंकटपति राजू की पेशेवर कमेंट्री शामिल है. WCC3 में आप अपनी खुद की एक टीम बना सकते हैं और उसे प्रबंधित कर सकते हैं. WCC3 में अपग्रेड वर्शन में IPL 2022 की टीमों और खिलाडियों को भी शामिल किया गया है.

आप गूगल प्ले स्टोर से WCC3 App को डाउनलोड कर सकते हैं और मोबाइल फोन में वास्तविक क्रिकेट खेलने का लुफ्त उठा सकते हैं.

#26 Sachin Saga Cricket Champions

Sachin Saga Cricket Champions में आप सचिन तेंदुलकर के रूप में क्रिकेट खेल सकते हैं जो कि 16 साल की उम्र में अपनी यात्रा शुरू करता है. इस ऐप में आप उन्हीं स्टेडियमों में क्रिकेट मैच खेल सकते हैं जहाँ सचिन ने खेला था.

आप ODI, टेस्ट, T20, डोमेस्टिक, प्रीमियम लीग और वर्ल्ड कप मोड में क्रिकेट मैच खेल सकते हैं. इस गेमिंग ऐप के ग्राफ़िक और एनीमेशन कमाल के हैं.

#27 World Cricket Battle 2

World Cricket Battle 2 भी एक लोकप्रिय क्रिकेट खेलने वाला गेम है जिसमें आप My Career, T20 cricket leagues और real-time batting multiplayer मोड में खेल सकते हैं. जिस प्रकार से IPL टीम के लिए नीलामी होती है उसी प्रकार से आप इस गेमिंग ऐप में एक फ्रेंचाइजी के मालिक बन सकते हैं और अपनी टीम खरीद सकते हैं.

इस ऐप में आपको बिल्कुल रियल क्रिकेट जैसा अनुभव महसूस होगा, क्योंकि इसमें वास्तविक क्रिकेट के समान मौसम ख़राब भी होता है जिससे मैच बाधित हो सकता है. आप गूगल प्ले स्टोर से World Cricket Battle 2 क्रिकेट गेमिंग ऐप को डाउनलोड करके विरोधयों के साथ क्रिकेट मैच खेल सकते हैं.

#28 Cricket League

Cricket League एक Quick दो ओवरों का Multiplayer गेम है जिसमे मुंबई, कराची, एडिलेड, दुबई, जोहान्सबर्ग, ढाका, मेलबर्न और लंदन के स्टेडियमों पर दो over के मैच खेल सकते हैं. यह गेम उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो चलते फिरते एक Quick क्रिकेट मैच खेलना चाहते हैं. इसमें अनलॉक करने के लिए 25 से अधिक characters भी हैं.

आप गूगल प्ले स्टोर से Cricket League गेम को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने खाली समय में 2 ओवरों का एक क्रिकेट मैच खेल सकते हैं.

FAQs: Best Mobile Game In Hindi

दुनिया का सबसे खतरनाक गेम कौन सा है?

दुनिया का सबसे खतरनाक गेम अभी तक Blue Whale को माना जाता है, क्योंकि यह गेम लोगों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है. आपको कभी भी इस गेम को नहीं खेलना चाहिए.

सबसे तगड़ा गेम कौन सा है?

भारत में अभी के समय में Call Of Duty सबसे तगड़ा मोबाइल गेम है.

भारत का नंबर वन गेम कौन सा है?

PUBG गेम के बैन हो जाने के बाद Garena Free Fire भारत का नंबर वन गेम है.

पब्जी से अच्छा गेम कौन है?

Call Of Duty, PUBG से अच्छा गेम है और यह वर्तमान समय में PUBG गेम का सबसे बेस्ट Alternative है.

मल्टीप्लेयर गेम क्या होता है?

ऐसे गेम जिसे दो या दो से अधिक लोग खेल सकते हैं उसे Multiplayer गेम कहते हैं.

सबसे कठिन शूटिंग गेम कौन सा है?

Garena Free Fire और Call Of Duty सबसे कठिन शूटिंग गेम हैं.

अंतिम शब्द – प्लेस्टोर पर उपलब्ध सबसे अच्छा गेम हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको सबसे अच्छा गेम, भारत का नंबर वन गेम, पैसे कमाने वाले गेम के बारे में जानकारी प्रदान की है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा.

आप हमें कमेंट में जरुर बतायें कि आपका सबसे फेवरेट गेम कौन सा है और साथ ही अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top