Best IPL Fantasy Game App In Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Techshole ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको क्रिकेट टीम बनाने वाला ऐप, Best Fantasy App in India के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इस लेख में आपको 12 सबसे बेस्ट Fantasy App के बारे में जानने को मिलेगा.
क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसका सीजन पूरे साल चलता रहता है, यह गेम कभी भी बंद नहीं होता है. दुनिया के किसी ना किसी कोने में हर समय मैच चलते रहते हैं. Fantasy App के आने से पहले केवल प्लेयर क्रिकेट से पैसे कमा पाते थे, लेकिन Fantasy App के आने के बाद हर एक व्यक्ति जिसे थोड़ी बहुत क्रिकेट की नॉलेज है वह भी क्रिकेट मैच में अपनी एक टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
Fantasy App हर एक व्यक्ति को क्रिकेट से पैसे कमाने का मौक़ा देती है. तो अगर आप भी कमाना चाहते हैं क्रिकेट में टीम बनाकर करोड़ों रूपये तो इस लेख में बताई गयी सभी एप्लीकेशन आपके सपने को यकीन में बदल सकती है.
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं – क्रिकेट में टीम बनाने वाले ऐप कौन से हैं.
Fantasy Game क्या होती है?
Fantasy Game एक ऑनलाइन गेम होती हैं जिसमें यूजर क्रिकेट, फुटबॉल, कब्बडी जैसे गेमों के आने वाले मैचों के लिए दोनों टीमों को मिलाकर अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुन सकते हैं. अगर आपकी टीम पहले नंबर पर रहती है तो आप रातों – रात करोडपति भी बन सकते हैं क्योंकि Fantasy गेम में बहुत अधिक Winning Amount होता है.
यूजर अपने द्वारा जीते हुए पैसों को तुरंत UPI, Paytm, नेट बैंकिंग या बैंक ट्रान्सफर से Withdrawal कर सकते हैं. Fantasy Game खेलने के लिए आपको मामूली सी एंट्री फीस देनी होती है. Fantasy गेम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कुछ ना कुछ प्राइस मनी निचले पायदानों पर रहने वाले यूजर जो भी मिलती है.
Fantasy Game खेलने के लिए आप इस लेख में बताये गए Fantasy Gaming App को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अकाउंट बनाकर Fantasy गेम खेल सकते हैं.
साथ ही अगर आप हमारे द्वारा दिए गए Referral Code का इस्तेमाल करते हैं तो आप 50 से 100 रूपये तक का भी Sign up बोनस जीत सकते हैं, जिससे आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसे add करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Fantasy Game के फायदे
Fantasy गेम के अनेक सारे फायदे हैं, जिसमें से कुछ के बारे में हमने आपको यहाँ नीचे बताया है –
- Fantasy Game में प्राइस मनी बहुत अधिक होती है.
- Fantasy Game आपको घर बैठे गेम खेलकर करोड़ों रूपये कमाने का मौक़ा देता है.
- भारत में Fantasy Game खेलना पूरी तरह से सुरक्षित और लीगल है.
- क्रिकेट के अतिरिक्त आप फुटबॉल, कब्बड्डी, बास्केटबॉल, बेसबॉल जैसे गेमों के Upcoming मैच में टीम बनाकर गेम खेल सकते हैं.
- आप Fantasy Gaming App में क्रिकेट का Live Score देख सकते हैं.
- अगर आप Fantasy गेम नहीं खेलना चाहते हैं तो आप रेफ़र करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
- आप जीते हुए पैसों को तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसमें Payment Withdrawal करने के लिए अनेक सारे माध्यम उपलब्ध हैं.
- खेलों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.
- Fantasy Game में भरपूर मनोरंजन है.
Fantasy Game के नुकसान
Fantasy Game के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –
- Fantasy Game में वित्तीय जोखिम का ख़तरा रहता है, आप इसमें पैसे गंवा भी सकते हैं.
- Fantasy Game की लत लग सकती है, जिससे पीछा छुडाना आपके लिए मुश्किल भरा काम हो सकता है.
- भारत के कुछ राज्यों में Fantasy गेम प्रतिबंधित है.
- आप Fantasy Game को फ्री में नहीं खेल सकते हैं, इसके लिए कुछ ना कुछ एंट्री फीस देनी होती है.
- Fantasy Game से पैसा कमाना जितना आसान दिखता है, दरसल में यह उतना है नहीं. इसमें करोड़ों रूपये कमाने के लिए आपको अपनी किस्मत पर भी निर्भर रहना पड़ता है.
टीम बनाने वाले ऐप की सूची (Best Fantasy App In India List)
वैसे मार्केट में अनेक सारे Fantasy Cricket App उपलब्ध हैं लेकिन सभी ऐप भरोसेमंद नहीं होती हैं. इस लेख में हमने आपको 12 सबसे विश्वशनीय Fantasy App के बारे में बताया है जो आपको जीतने पर वास्तव में पैसे देती हैं और कई सारे लोग इन एप्लीकेशन में Fantasy गेम खेलकर करोड़पति बन चुके हैं.
आप इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और अपने मोबाइल नंबर या Email ID से अपना अकाउंट बनाना होता है, इसके बाद आप जिस मैच में टीम बनाना चाहते हैं उस मैच को सेलेक्ट करें और अपना Contest चुनकर गेम खेलना शुरू करें.
अगर आपकी टीम पहले नंबर पर रहती है तो आप भी Fantasy App से करोड़ों रूपये जीत सकते हैं. लेकिन अगर आपकी टीम निचले पायदानों में रहती है तो भी आपको कुछ ना कुछ Winning Amount मिलता है. आप जीते हुए पैसों को तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
तो यह रही सभी Free Fantasy App List जिनमें टीम बनाकर आप Daily Cash Win कर सकते है.
- WinZo Games: Play Cricket, Rummy, Fantasy Sports
- MPL: Mobile Premier League Play & Win Money
- Dream11: Play Fantasy Sports Online
- My11Circle: Official Fantasy Cricket App
- Gamezy: Fantasy Cricket App
- Paytm First Game: Rummy, Fantasy Sports
- Ballebazi: Best Fantasy Game App to Earn Real Cash
- MyTeam11: Play Fantasy Cricket
- 11Wickets: Daily Fantasy Cricket App
- HalaPlay: Play Fantasy Cricket App
- Howzat: Fantasy Cricket App
- Sixer: Buy & Sell Fantasy Stock in Cricket player
आईपीएल में टीम बनाने वाला एप्प (IPL Team Banane Wala Fantasy Apps)
चलिए अब इन सभी Online Cricket Fantasy App के बारे में एक – एक कर विस्तार से जानते हैं.
#1- WinZo (Paisa Wala Cricket App)
एप्लीकेशन का नाम | WinZo Games |
स्थापना वर्ष | वर्ष 2016 |
फाउंडर का नाम | पावननंदा, सौम्यसिंह राठौर |
कुल डाउनलोड की संख्या | 7 करोड़ से अधिक |
Overall Rating | 4.6 / 5 Star |
डाउनलोड लिंक | Winzo App Download |
WinZo App भारत की एक बहुत ही फेमस मोबाइल से पैसा कमाने वाला गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप अनेक प्रकार के ढेर सारे गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आप गेम खेलने के शौक़ीन हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि इसमें 70 से भी अधिक अलग – अलग प्रकार के गेम उपलब्ध हैं. अगर आप WinZo को डाउनलोड करते हैं तो फिर आपको किसी भी अन्य गेमिंग एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है.
WinZo App में Fantasy गेम का विकल्प भी मौजूद है जिसमें आप क्रिकेट के Upcoming मैचों के लिए अपनी एक बेस्ट टीम बना सकते हैं और जीतने पर एक रात में ही लाखों रूपये कमा सकते हैं. आप ठीक उसी प्रकार WinZo में Fantasy गेम खेल सकते हैं जैसे कि आप Dream 11 में खेलते हैं.
WinZo App की सबसे अच्छी खासियत यह है कि WinZo अन्य किसी भी गेमिंग एप्लीकेशन की तुलना में जल्दी आपके जीते हुए पैसे आपके PayTM वॉलेट में ट्रान्सफर कर देता है. WinZo App की कुछ विशेषतायें जान लेते हैं जो इसे एक Best Gaming App बनाती हैं.
WinZo App की विशेषतायें
- Winzo Gold App एक Best Paisa Wala App है.
- WinZo App 12 से भी अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है.
- WinZo में 70 से भी अधिक ऑनलाइन गेम मौजूद हैं.
- WinZo भारत के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म में से एक है.
- WinZo पर गेम खेलना 100 प्रतिशत लीगल है.
- प्रत्येक रेफ़र के आपको 50 रूपये मिलते हैं.
- पैसे निकालने के लिए अनेक सारे method उपलब्ध हैं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, बैंक ट्रान्सफर आदि.
- जीते हुए पैसों को आप तुरंत अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
#2 – MPL (Best IPL Fantasy App)
एप्लीकेशन का नाम | MPL |
स्थापना वर्ष | वर्ष2018 |
फाउंडर का नाम | साई श्रीनिवास, किरण गरिमेला और शुभम मल्होत्रा |
कुल डाउनलोड की संख्या | 9 करोड़सेअधिक |
Overall Rating | 4.6 / 5 Star |
डाउनलोड लिंक | MPL App Download |
MPL जिसका पूरा नाम Mobile Premier League है, यह एक कम्पलीट गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप Fantasy गेम के अलावा 60 से अधिक अन्य प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. 2018 में जब MPL को लांच किया गया तो इसके कुछ ही समय बाद इस गेमिंग एप्लीकेशन में बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल की. भारत के स्टार क्रिकेटर विरत कोहली इस एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर हैं.
अगर आपको Fantasy गेमों में रूचि नहीं है तो आप MPL App में लूडो, पोकर, पूल, रम्मी. Brain Games जैसे गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं, और जीते हुए पैसों को BHIM, UPI, PayTM या नेट बैंकिंग के द्वारा अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
MPL की विशेषतायें
- MPL में Fantasy गेम के अतिरिक्त आप अन्य 60 गेमों को भी खेल सकते हैं.
- MPL से Payment निकालने के लिए अनेक सारे Method उपलब्ध हैं.
- MPL से पैसे जीतने पर आप तुरंत Withdrawal भी कर सकते हैं.
- MPL प्रति Referral के 25 रूपये देता है.
- MPL पर गेम खेलना 100 प्रतिशत कानूनी है.
#3 – Dream11 (Best Team Banane Wala App)
एप्लीकेशन का नाम | Dream11 |
स्थापना वर्ष | वर्ष2018 |
फाउंडर का नाम | भावित सेठ और हर्षजैन |
कुल डाउनलोड की संख्या | 12 करोड़ से अधिक |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
डाउनलोड लिंक | Dream11 App |
Dream11 भारत की सबसे लोकप्रिय और फेमस Fantasy गेमिंग एप्लीकेशन है. Dream11 ने ही भारत में Fantasy गेम की शुरुवात की थी और जब यह गेम Popular हुआ तो अन्य Fantasy Gaming App भी बनने लगे. Dream11 के ब्रांड एंबेसडर MS धोनी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे क्रिकेटर हैं.
Dream11 साल 2020 में IPL जैसी दुनिया की सबसे महँगी लूग को भी स्पोंसर कर चुकी है. Dream11 से कई लोग रातों – सात करोडपति भी बने हैं, इस ऐप में Winning Amount बहुत अधिक है. Winning Amount अधिक होने के साथ इसमें एंट्री फीस बहुत कम है. Dream11 आपको मात्र 100 रूपये जैसी मामूली एंट्री फीस में करोड़ों रूपये जीतने का मौका देती है.
यदि आप मानते हैं कि आपको क्रिकेट का अच्छा ज्ञान है तो Dream11 आपके लिए ही बना है. आप Dream11 को डाउनलोड करें और इसमें आगामी मैचों के लिए एक मजबूत टीम बनायें और अगर आपकी टीम पहले नंबर पर रहती है तो आप करोडपति बन सकते हैं.
Dream11 App की विशेषतायें
- Dream11 का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है.
- प्राइस मनी बहुत अधिक है.
- Dream11 पर प्रतिदिन कई Contests चलते हैं, आप अपने बजट के अनुसार सबसे बेस्ट Contest में भाग ले सकते हैं.
- क्रिकेट के अलावा आप बास्केटबॉल, फ़ुटबॉल, बेसबॉल जैसे खेलों में भी अपनी टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं.
- Dream11 में Fantasy गेम खेलने के अलावा आप Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसमें प्रत्येक Refer का आपको 100 रुपया मिलता है.
#4 – My11Circle (Earn With Fantasy App)
एप्लीकेशन का नाम | My11Circle |
स्थापना वर्ष | वर्ष2019 |
फाउंडर का नाम | भाविन पंड्या, त्रिविक्रमण |
कुल डाउनलोड की संख्या | 1.7 करोड़ से अधिक |
Overall Rating | 4.3 / 5 Star |
डाउनलोड लिंक | My11Circle App |
Fantasy cricket गेम में रूचि रखने वाला हर एक व्यक्ति My11Circle App के बारे में जरुर जानता होगा, इस एप्लीकेशन की TV और मोबाइल में बहुत अधिक विज्ञापन चलते हैं. My11Circle App के ब्रांड एंबेसडर BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के साथ राशिद खान और शेन वाटसन जैसे खिलाड़ी हैं.
My11Circle भारत की एक सर्वश्रेष्ठ Fantasy गेम ऐप में से एक है. इस एप्लीकेशन के 1.7 करोड़ से भी अधिक यूजर हैं और यह एप्लीकेशन 500 करोड़ से भी अधिक की इनामी राशि बाँट चुकी है. यह ऐप सबसे अधिक प्रोइस मनी देने का दावा करती है.
My11Circle Fantasy Game में आप न्यूनतम 100 रूपये निकाल सकते हैं तथा इसमें अन्य Fantasy App की तरह अधिकतम निकासी की कोई सीमा नहीं है, अर्थात आप एक साथ में अपना सारा पैसा निकाल सकते हैं.
My11Circle App की विशेषतायें
- आप न्यूनतम 100 रूपये निकाल सकते हैं.
- My11Circle ऐप में प्राइस मनी बहुत अधिक है.
- My11Circle का सपोर्ट स्टाफ भी बहुत अच्छा है, किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए 24*7 ग्राहक सहायता उपलब्ध है.
- इसका Referral प्रोग्राम भी बहुत आकर्षक है, इसमें प्रत्येक रेफ़र का 51 रुपया मिलता है.
- आप जीते हुए सभी पैसों को तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
#5 – Gamezy (Best IPL Fantasy Cricket App)
एप्लीकेशन का नाम | Gamezy Play: Fantasy Cricket, Rummy, Ludo |
स्थापना वर्ष | वर्ष2017 |
फाउंडर का नाम | पृथ्वी सिंह |
कुल डाउनलोड की संख्या | 10 लाख से अधिक |
Overall Rating | 4.6 / 5 Star |
डाउनलोड लिंक | Gamezy |
2022 में Gamezy एक सबसे बेस्ट Fantasy Gaming App है. हालंकि Gamezy को फेमस होने में अन्य ऐप की तुलना में अधिक समय लगा, लेकिन यह ऐप कुछ बेहतरीन सुविधाए अपने यूजर को प्रदान करवाता है जो कि अन्य किसी Fantasy App में नहीं है.
Gamezy के ब्रांड एंबेसडर KL राहुल हैं जो कि वर्तमान समय में भारत के एक सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी है. Gamezy प्लेटफ़ॉर्म को 10 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. यह ऐप एंड्राइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है.
Gamezy App की विशेषतायें
- आप Second inning में भी टीम बनाकर खेल सकते हैं.
- फंतासी गेम के अलावा अनेक प्रकार के गेम मौजूद हैं जैसे रमी, पोकर, कैरम, लूडो, पूल आदि.
- आप मात्र 25 रूपये Withdrawal कर सकते हैं.
- Gamezy App 8 भाषाओं में उपलब्ध है, आप अपनी द्वारा समझी जाने वाली भाषा में गेम खेल सकते हैं.
- मैच ख़त्म होने के 15 मिनट में इनामी राशि वितरित कर दी जाती है.
#6 – Paytm First Game (Best Gaming App)
एप्लीकेशन का नाम | Paytm First Game |
स्थापना वर्ष | वर्ष 2018 |
फाउंडर का नाम | Paytm Company (विजय शेखर शर्मा) |
कुल डाउनलोड की संख्या | 1 करोड़ से अधिक |
Overall Rating | 4.3/ 5 Star |
डाउनलोड लिंक | Paytm First Game Download |
Paytm First Game को Paytm कंपनी के द्वारा साल 2018 में लांच किया गया था. यह एक बेस्ट गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप क्रिकेट के अतिरिक्त रमी, लूडो, पोकर, पूल जैसे लोकप्रिय गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
Paytm First Game एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो 100 प्रतिशत लीगल और सुरक्षित ऐप है. इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर जी हैं जिन्होंने कभी किसी गलत प्रोडक्ट का विज्ञापन नहीं किया है.अगर आप खुद को गेमर मानते हैं तो आपको Paytm First Game का जरुर उपयोग करना चाहिए, क्योंकि आप इस ऐप से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Paytm First Game की विशेषतायें
- आप तुरंत जीते हुए पैसों को निकाल सकते हैं.
- यह Paytm कंपनी के द्वारा बनाया गया ऐप है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं.
- अन्य फंतासी गेम की भांति ही Paytm First Game में Winning Price बहुत अधिक है.
- Paytm First Game का Referral Program भी बहुत आकर्षक है.
- क्रिकेट के अतिरिक्त आप अनेक प्रकार के गेम खेल सकते हैं.
#7 – Ballebazi (Best Fantasy Refer App)
एप्लीकेशन का नाम | Ballebazi |
स्थापना वर्ष | वर्ष 2018 |
फाउंडर का नाम | नव किरण सिंह, पुनीत दुआ, सौरभ छपरा |
कुल डाउनलोड की संख्या | 80 लाख से अधिक |
Overall Rating | 4.3/ 5 Star |
डाउनलोड लिंक | BalleBaazi App Download |
BalleBaazi एक और स्वदेशी फंतासी एप्लीकेशन है, जिसने पिछले कुछ सालों में बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल की है. अन्य फंतासी प्लेटफ़ॉर्म के विपरीत BalleBaazi ऐप में कुछ ऐसे Feature मौजूद हैं जो इस ऐप को एक सर्वश्रेष्ठ फंतासी ऐप बनाते हैं. BalleBaazi App में आपको Bowling Fantasy और Batting Fantasy चुनने का विकल्प मिलता है.
क्रिकेट के अलावा आप फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबाल, बेसबॉल जैसे गेमों के Upcoming मैचों के लिए अपनी टीम बना सकते हैं, और बड़े पुरस्कार जीत सकते हैं. BalleBaazi ऐप में भी पुरस्कार बहुत बड़े होते हैं और इसमें Withdrawal की राशि बहुत कम है. BalleBaazi फंतासी ऐप के ब्रांड एंबेसडर युवराज सिंह और जहीर खान हैं.
BalleBaazi App की कुछ विशेषतायें
- PayTM के द्वारा आप 10 रूपये Withdrawal कर सकते हैं.
- 2nd Inning में टीम बनाकर खेल सकते हैं.
- Batting, Bowling और Reverse Fantasy ऐप के विकल्प मौजूद हैं.
- Winning Amount बहुत अधिक है.
- Sign up करते ही 50 रूपये का बोनस मिलता है.
- 24*7 ग्राहक सहायता उपलब्ध है.
- जीते हुए सभी पैसों को तुरंत ट्रान्सफर कर सकते हैं.
#8 – MyTeam11 (Best Team Banane Wala Application)
एप्लीकेशन का नाम | MyTeam11 |
स्थापना वर्ष | वर्ष 2018 |
फाउंडर का नाम | संजीत सिहाग, विनीतगोदारा |
कुल डाउनलोड की संख्या | 18 मिलियन से अधिक |
Overall Rating | 4.5/ 5 Star |
डाउनलोड लिंक | MyTeam 11 |
Best Fantasy App की इस सूची में अगला नाम MyTeam11 का है. MyTeam11 भी एक सर्वश्रेष्ठ फंतासी गेमिंग एप्लीकेशन है जिसके ब्रांड एंबेसडर भारत के पूर्व धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जी हैं. MyTeam11 करीब 9 भाषाओं में उपलब्ध है, यह भारत की जनता के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.
MyTeam11 ऐप को 18 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुकें हैं, और इसमें प्रतिदिन 1000 से भी अधिक Contest चलते रहते हैं. यह ऐप प्रतिदिन 5 करोड़ से भी अधिक इनामी राशि वितरित करती है.
MyTeam11 में Sign up बोनस 100 रूपये का मिलता है, इतना ही नहीं आपको इस एप्लीकेशन में फूटबॉल, रग्बी, हॉकी और बास्केटबॉल जैसे गेमों को खेलने का विकल्प मिलता है.
MyTeam11 App की विशेषतायें
- गेम जीतने के तुरंत बाद ही आप इनामी राशि को अपने बैंक खाते में Withdrawal कर सकते हैं.
- प्रतिदिन 1000 से भी अधिक प्रतियोगिताएं चलती हैं जिनमें आप भाग ले सकते हैं.
- प्रत्येक रेफ़र का 50 रूपये मिलता है.
- आप न्यूनतम 100 रूपये Withdrawal कर सकते हैं.
- Live Match का अपडेट आप MyTeam11 के डैशबोर्ड में ही देख सकते हैं.
#9 – 11Wickets (सबसे अच्छा फंतासी क्रिकेट एप्प)
एप्लीकेशन का नाम | 11Wickets |
स्थापना वर्ष | वर्ष 2018 |
फाउंडर का नाम | नवनीतम काहरिया |
कुल डाउनलोड की संख्या | 4 मिलियन से अधिक |
Overall Rating | 4.7/ 5 Star |
डाउनलोड लिंक | 11Wickets |
11Wickets भारत के सबसे शानदार Fantasy गेमों में से एक है. इस ऐप के 40 लाख से अधिक यूजर हैं और यह ऐप 1 करोड़ से भी अधिक के पुरस्कार वितरित कर चुकी है जो कि 11Wickets को भारत की Best Fantasy app में से एक बनाते हैं.
इस एप्लीकेशन को Ability Games Pvt. Ltd. के द्वारा साल 2018 में रिलीज़ किया गया था. अन्य कुछ Fantasy गेमों की भांति ही यह एप्लीकेशन भी आपको बास्केटबॉल, कब्बडी, फुटबॉल जैसे गेमों में टीम बनाने की अनुमति देता है. आप 11Wickets पर जीते हुए पैसों को तुरंत अपने बैंक अकाउंट या डिजिटल वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम Withdrawal राशि 250 रूपये है.
11Wickets App की विशेषतायें
- आप जीते हुए पैसों को तुरंत Paytm Withdrawal कर सकते हैं.
- क्रिकेट फंतासी में आप 12 th Man को चुन सकते हैं, और अगर आपके द्वारा चुना गया कोई प्लेयर मैच में नहीं है तो उसे replace कर सकते हैं.
- अच्छा Referral Bonus है, एक Successful रेफ़र का आपको 50 रूपये मिलता है.
- जब आप ऐप में पहली बार Sign up करते हैं तो भी आपको 50 रूपये का बोनस मिलता है.
#10 – HalaPlay (Best Fantasy App With Low Competition)
एप्लीकेशन का नाम | Halaplay |
स्थापना वर्ष | वर्ष 2019 |
फाउंडर का नाम | Halaplay Technologies Pvt Ltd |
कुल डाउनलोड की संख्या | 5 मिलियन से अधिक |
Overall Rating | 4.7/ 5 Star |
डाउनलोडलिंक | HalaPlay App |
HalaPlay App में भी आप क्रिकेट के Upcoming मैचों के लिए अपनी टीम बनाकर Fantasy गेम खेल सकते हैं. क्रिकेट के अलावा आप HalaPlay में फूटबॉल, कब्बडी जैसे गेमों में भी अपनी टीम बनाकर गेम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
हालंकि HalaPlay एक भरोसेमंद और सुरक्षित एप्लीकेशन है लेकिन भारत के कुछ राज्यों जैसे कि आसाम, ओड़िसा, तमिलनाडु, आंद्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम और नागालैंड में यह एप्लीकेशन कुछ कारणवश बैन है. यदि आप इन राज्यों में रहते हैं तो HalaPlay पर टीम बनाकर गेम नहीं खेल सकते हैं.
HalaPlay Fantasy गेम ऐप को साल 2019 में Halaplay Technologies Pvt Ltd के द्वारा लांच किया गया था, और अभी के समय में इस ऐप है 95 मिलियन से भी अधिक यूजर हैं और इसकी गेम की Overall रेटिंग 4.7 स्टार है.
HalaPlay App की विशेषतायें
- आप बड़े – बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम बना सकते हैं.
- HalaPlay पर Winning Amount बहुत अच्छा है.
- कुछ राज्यों को छोड़कर HalaPlay का इस्तेमाल करना 100 प्रतिशत लीगल है.
- HalaPlay पर प्रत्येक Referral का आपको 50 रूपये मिलता है.
- एंड्राइड और iOS दोनों स्मार्टफोन यूजर के लिए HalaPlay उपलब्ध है.
#11 – Howzat (Best Fantasy App Free Entry)
एप्लीकेशन का नाम | Howzat |
स्थापना वर्ष | वर्ष 2020 |
फाउंडर का नाम | Junglee Game |
कुल डाउनलोड की संख्या | 15 मिलियन से अधिक |
Overall Rating | 4.5/ 5 Star |
डाउनलोड लिंक | Howzat |
Howzat भी भारत में एक लोकप्रिय Fantasy गेमिंग एप्लीकेशन है जिसका प्रचार इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी करते हैं. Howzat पर आप cricket और फूटबाल के Upcoming मैचों के लिए टीम बनाकर खेल सकते हैं, और बड़ी इनामी राशि जीत सकते हैं.
Howzat पूरी तरह से लीगल और सुरक्षित गेम है जिसे 15 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. आप एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर Howzat में अपनी टीम बनाकर Fantasy गेम खेल सकते हैं.
Howzat App की विशेषतायें
- Howzat 100 प्रतिशत लीगल और सुरक्षित गेम है.
- Howzat में 24*7 ग्राहक सहायता उपलब्ध है.
- जब आप पहली बार Howzat में Sign up करते हैं तो आपको 50 रूपये का bonus मिलता है.
- Howzat में भी Referral कमाई भी अच्छी है, आपको प्रत्येक रेफ़र का 50 रूपये मिलता है.
- कमाये गए पैसों को आप तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
#12 – Sixer (100% Bonus Use Fantasy App)
एप्लीकेशन का नाम | Sixer |
स्थापना वर्ष | वर्ष 2017 |
फाउंडर का नाम | Oystersoft India Private Limited |
कुल डाउनलोड की संख्या | 1 लाख से अधिक |
Overall Rating | 4.2/ 5 Star |
डाउनलोड लिंक | Sixer App Download |
Sixer एक बिल्कुल अलग प्रकार की Fantasy गेमिंग एप्लीकेशन है इसमें आप शेयर मार्केट के भांति खिलाडियों की खरीद – फरोख्त करके पैसे कमाते हैं. Sixer App एक प्लेयर ट्रेडिंग एप्लीकेशन है.
Sixer App में आपको टीम बनाने की जरुरत नहीं होती है आप अपने क्रिकेट नॉलेज का इस्तेमाल करके किसी भी प्लेयर का शेयर खरीद सकते हैं और अगर वह प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसके शेयर के दाम भी बढ़ जाते हैं और आप उसके शेयरों को बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.
यदि जिस प्लेयर के शेयर आपने ख़रीदे हैं वह प्लेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो उसके शेयर के दाम घट जाते हैं और आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.
Sixer App की विशेषतायें
- जिन लोगों को क्रिकेट की अच्छी नॉलेज है वह खिलाड़ियों पर ट्रेडिंग करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
- Sixer App का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है, इसलिए इसमें खिलाडियों की ट्रेडिंग करना बहुत आसान है.
- Sixer App का ग्राहक सहायता भी बहुत अच्छा है, आप 24*7 कभी भी अपनी Query पूछ सकते हैं.
- Referral प्रोग्राम से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, यहाँ पर प्रत्येक Successful Refer पर 1 शेयर मिलता है और जब वह पैसे add करता है तो 20 प्रतिशत बोनस आपको मिलता है.
- यह गेम पूरी तरह से लीगल है.
- आप मात्र 100 रूपये भी Withdrawal कर सकते हैं.
FAQ: Best Fantasy Game App in India
जी हाँ बिल्कुल आप फंतासी गेमों से 1 से लेकर 5 करोड़ रूपये भी एक गेम में कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अधिक Price Money वाले Contest में हिस्सा लेना पड़ेगा, और काफी हद तक अपनी किस्मत पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
जी हाँ भारत में फंतासी गेम खेलना पूरी तरह से लीगल है. लेकिन कुछ Fantasy App भारत के कुछ राज्यों में बैन हैं. इसलिए आप Fantasy App को डाउनलोड करने से पहले यह जरुर Check कर लीजिये कि वह ऐप आपके राज्य में बैन है या नहीं.
जी नहीं आप Fantasy Game फ्री में नहीं खेल सकते हैं इसके लिए आपको कुछ एंट्रू फीस देनी पड़ती है.
यदि आप भारत में सबसे बेस्ट फंतासी ऐप की तलाश में हैं तो हमने इस लेख में आपको 12 सबसे बेस्ट फंतासी गेम ऐप के बारे में बताया है, आप इन्हें डाउनलोड करके और ऐप में अपना अकाउंट बनाकर Fantasy Game खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
निष्कर्ष: क्रिकेट टीम बनाने वाला एप्प हिंदी में
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने आपको Best Fantasy App in India के बारे में जानकारी प्रदान है, और आपको सबसे बेस्ट 12 Fantasy App के बारे में बताया है. यह सभी एप्लीकेशन ऐसी हैं जहाँ पर आप फंतासी गेम खेलकर Real Cash जीत सकते हैं और जीते हुए Price Money को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह ब्लॉग पोस्ट जरुर पसंद आया होगा. इस ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इसी प्रकार के लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग में विजिट करते रहिये.