Bank Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तो हर कोई अपने जीवन में अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहता है. सभी चाहते हैं कि, वह बहुत अधिक पैसे कमाए और एक अच्छी जिंदगी जी सके. आज हम आपको बैंक से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं. आज का यह टॉपिक आपके लिए बहुत ख़ास होने वाला है क्योंकि बहुत कम लोगों को ही बैंक से पैसे कमाने की जानकारी होती है.
इस आर्टिकल में हम Bank से पैसे कमाने के तरीके और इससे जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ Share करने वाले है. इसलिए आप सभी से यही निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़िए. ताकि आप सभी को इस आर्टिकल से एक Knowledge प्राप्त हो सके और आप भी बैंक से पैसे कमा सको.
तो चलिए दोस्तो हम बिना Introduction में टाइम गवाए अपने आर्टिकल को शुरू करते है, सबसे पहले तो हम बैंक क्या होता है और इसका काम क्या होता है के बारे में थोडा बहुत जान लेते हैं – बैंक से पैसा कमाने का तरीका हिंदी में.
बैंक क्या होता है (Bank Kya Hai In Hindi)
बैंक एक ऐसी संस्था है जो लोगो के पैसे को सुरक्षित जमा रखती है और साथ ही लोगो को लोन देने में मदद करती है. अगर हम इसे आसान भाषा में बताए तो बैंक एक ऐसी जगह है जहां से हम अपने पैसों कि लेनदेन करते है. पैसों की लेनदेन के अलावा बैंक अनेक सारी सुविधा लोगों को प्रदान करती है और उनके बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाती है.
बैंक की विशेषतायें क्या है?
बैंक की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –
- बैंक से हम Loan ले सकते है.
- बैंक में हम अपने पैसे को Deposit कर सकते है.
- बैंक में हम अपने पैसे को Fixed Deposit करके रख सकते है, जिस पर बैंक हमें ब्याज देगी.
- बैंक के सभी ATM हमारे लिए 24/7 खुल रहते है. हम डेबिट कार्ड के द्वारा ATM मशीन से बैंक में जमा पैसों को निकाल सकते हैं.
- बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस के द्वारा हम ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं.
- अगर हम किसी को Nominee रखते है तो वह और आप ही बैंक से पैसे निकाल सकते है. आप दोनों के बग़ैर कोई भी दूसरा आदमी आपके पैसे नहीं निकला सकता है.
- बैंक आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देती है, जिसका इस्तेमाल करके आप कहीं भी और कभी भी बिना पैसों के लेन देन कर सकते है. लेकिन बाद में आपको क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना होता है.
- बैंक आपको एकदम High Security प्रदान करती है.
बैंक के कितने प्रकार है (Types Of Bank In Hindi)
वैसे अगर देखा जाए तो Bankके 6 प्रकार होते है. वह सभी 6 प्रकार हमने आपको नीचे बताया है.
- Scheduled Banks (अनुसूचित बैंक)
- Commercial Banks (वाणिज्य बैंक)
- Public Sector Banks (सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक)
- Private Sector Banks (निजी क्षेत्र के बैंक)
- Foreign Banks (विदेशी बैंक)
- Regional Rural Banks (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक)
क्या बैंक सच मे Safe है?
जी हां! Banks सच में बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है. बैंक में आपके जो पैसे रखे होते है वह बहुत ही Secure होते है. साथ ही जो ऑफलाइन कैश बैंक में जमा होती है वह भी बहुत ही High Secure होती है.
इसलिए आप जिस बैंक में भी अपने पैसे रखे, उस बैंक की Security के बारे में आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. साथ ही सरकार ने खुद कहा है कि, वह किसी भी बैंक को डूबने नहीं देंगी. यानि सरकार बैंकों की मदद करती है.
हमारे ख्याल से दुनिया में कोई भी ऐसी बैंक नहीं होगी, जो Security के मामले में Unsecure हो. इसलिए आप बिना कोई चिंता किए किसी भी Bank में पैसे जमा कर सकते है.
चलिए दोस्तों अब बहुत हो गयी बैंक के बारे में बात, अब आते हैं अपने लेख में मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं बैंक से पैसे कैसे कमाये के बारे में.
बैंक से पैसे कमाने वाला ऐप (Bank Se Paisa Kamane Wala Apps)
बैंक से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने से पहले कुछ ऐसी मोबाइल ऐप के बारे में जान लेते हैं जिनकी मदद से अप बैंक में पैसे कमा सकते हैं. नीचे टेबल में हमने आपको बैंक में और बैंक से पैसे कमाने वाली 5 सबसे बेस्ट मोबाइल ऐप के बारे में बताया है.
ऐप का नाम | बैंक से पैसे कमाने का तरीका | ऐप लिंक |
---|---|---|
WinZo | गेम खेलकर बैंक में पैसे कमाए | डाउनलोड |
Gromo | वित्तीय प्रोडक्ट बेचकर बैंक से पैसे कमाए. | डाउनलोड |
Upstox | शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाए | डाउनलोड |
Groww | निवेश करके बैंक में पैसे कमाए | डाउनलोड |
INDMoney | US स्टॉक मार्केट में निवेश करके पैसे कमाए | डाउनलोड |
बैंक से पैसे कैसे कमाए (Bank Se Paise Kaise Kamaye)
आज के समय में बैंक अनेक प्रकार की सर्विस और योजनाए प्रदान करता है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति बैंक से पैसे कमा सकता है. आप डायरेक्ट रूप से या Indirect रूप से बैंक के साथ जुड़ सकते हैं और लोगों को बैंकिंग सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं. बैंक से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में हमने इस लेख में आगे विस्तारपूर्वक आपको बताया है.
तो यह रहे बैंक से पैसे कमाने के सभी तरीके हिंदी में.
#1 Mini Bank खोलकर पैसे कमाए
आज बैंकिंग सेवाओं का खूब विस्तार हो रहा है लेकिन अभी भी हमारे देश मे ऐसी बहुत सारी जगह है, जहां पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है. आप ऐसे स्थानों पर Mini Bank खोलकर लोगों को बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवाकर पैसे कमा सकते हैं. Mini Bank खोलने वाले व्यक्ति को यानि Mini Bank संचालक को बैंक मित्र कहते हैं.
Mini Bank में आपको अनेक प्रकार की बैंकिंग सेवाएँ लोगों को देनी होती है जैसे कि पैसे जमा करना, पैसे की निकासी, पासबुक अपडेट करना, बैलेंस चेक करना इत्यादि. इन कामों के लिए बैंक आपको भुगतान करती है. Mini बैंक को अक्सर कस्टमर सर्विस पॉइंट के नाम से जाना जाता है.
मिनी बैंक का आयोजन कहा कर सकते है?
मिनी बैंक या फिर Customer Service Point की सुविधा आप कहीं पर भी शुरू कर सकते है. जैसे कि, गांव, शहर, कस्बा इत्यादि, आप यहां बैंकिंग सेवाएँ देना शुरू कर सकते है.
गांव में Customer Service Point और मिनी बैंक गांव के विस्तार को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जाता है. इसके अलवा अगर हम शहर की बात करें तो शहर में यह वार्ड में मुताबिक तय होता है.
मिनी बैंक के लिए पैसे कितने लगेंगे?
सबसे पहले तो आपको बैंक मित्र बनने के लिए या फिर Customer Service Point शुरू करने के लिए 100 या फिर 150 फुट की जगह लगेगी. उसके बाद आपके पास एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना बहुत जरूरी है.
इसके अलावा अगर हम बात करे तो आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर और स्कैनर होना बहुत जरूरी है. यह सब चीजे खरीदने के लिए आपके पास कम से कम 50,000 रूपए से लेकर 60,000 रूपए होने बहुत जरूरी है. अगर यह सब चीजे आप ले सकते है तो ही आप मिनी बैंक खोलकर पैसे कमाने के बारे में सोचिए.
साथ ही आपको बता दे कि मिनी बैंक या फिर सर्विस पॉइंट शुरू करने के लिए आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर की है तो ही आप Mini Bank शुरू करके पैसे कमा सकते है.
बैंक से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Documents की भी जरूरत पड़ेगी. जैसे कि, Telephone का बिल, आपके 10वी की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड साथ ही इन सभी के अलावा आपके पास कोई भी एक सरकार मान्य ID Proof होना जरूरी है. अगर आपके पास यह सभी चीजें उपलब्ध है तो आपको मिनी बैंक से पैसे कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
मिनी बैंक से ग्राहकों को कौन सी सेवाएं दी जा सकती है?
Mini Bank में आप ग्राहकों को निम्नलिखित सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं –
- Saving Bank Account Open करने की सेवा दे सकते है.
- सभी ग्राहकों को कैश Deposit और कैश Withdrawal की भी सेवाएं दे सकते है.
- RD और FD अकाउंट खुलवा सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड सेल कर सकते हैं.
- किसान क्रेडिटकार्ड इश्यू होने की सभी सुविधाए दे सकते है.
- साथ ही Insurance और Mutual Funds की बेच सकते हैं.
क्या मिनी बैंक से बिल भर सकते हैं?
मिनी बैंक में बिल भरने की सुविधा अलग अलग बैंको के द्वारा दी जाती है. कुछ ऐसी बैंक्स है जो बिल भरने की सुविधा देती है, और कुछ ऐसी बैंक भी हैं जो बिल भरने की सुविधा नहीं देती हैं.
मिनी बैंक से कितने पैसे कमाए जा सकते है?
अगर आप कहीं भी एक मिनी बैंक ओपन करके बैंक मित्र बनते है तो बैंक की तरफ से आपको एक निश्चित रकम दी जाएगी. कुछ बैंक तो ऐसी है जो महीने के 5,000 रूपए देती है. इसके अलावा अगर कोई बैंक अकाउंट खोलता है तो आपको उसके पैसे अलग से मिलेंगें. साथ ही अगर पैसों का लेनदेन होता है तो उसके भी आपको पैसे मिलेंगे. कोई भी व्यक्ति मिनी बैंक शुरू करके आराम से 25,000 रूपए से 30,000 रूपए महीने का कमा सकता है.
#2 कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर बैंक से पैसे कमाए
आजकल बैंकिंग सेक्टर में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है, क्योंकि हर एक बैंक चाहता है कि उसके पास अधिक से अधिक ग्राहक हो इसलिए वह ग्राहकों को सबसे बेहतर सेवाएँ प्रदान करना चाहता है. इसलिए लगभग सभी बैंक Mini Bank के साथ कॉमन सर्विस सेंटर भी खुलवाते हैं.
आप अपने शहर मौजूद किसी भी बैंक में जाकर कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं, और जरुरी Requirement को पूरा करके कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते हैं.
इसके बाद आप लोगों को बेसिक बैंकिंग सेवाएँ जैसे कि पैसे जमा करना, पैसे निकालना, बैलेंस चेक करना आदि देकर पैसे कमा सकते हैं. बैंक आपको प्रत्येक लेनदेन का 1 प्रतिशत कमीशन देता है और साथ ही आप अपने अनुसार प्रत्येक लेनदेन पर कुछ extra पैसे लोगों से चार्ज कर सकते हैं. इस प्रकार से आप कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर बैंक से पैसे कमा सकते हैं.
#3 बैंक में FD अकाउंट खोलकर पैसे कमाए
यदि आपके पास कुछ पैसे पड़ें हैं जिनकी अभी आपको जरुरत नहीं है तो आप उस पैसों से बैंक में FD (Fixed Deposit) Account खुलवा सकते हैं. यदि आप लंबे समय के लिए FD खुलवाते हैं तो आपको पैसे डबल होने की भी संभावना होती है. FD को आप एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट की तरह समझ सकते हैं जिसमें 100 प्रतिशत return मिलता है.
यदि आपको FD के बारे में पता नहीं है तो आपको जानकारी के लिए बता दें, FD ऐसा अकाउंट होता है जिसमें आप अपने पैसों को एक साथ बैंक में एक निश्चित समय अवधि के लिये जमा करते हैं. और जब वह समय अवधि समाप्त हो जाती है तो आप अपने पैसों को ब्याज सहित निकाल सकते हैं.
आप न्यूनतम 5 हजार रूपये से FD अकाउंट खुलवा सकते हैं. FD आप 7 दिनों से लेकर 10 साल के लिए खुलवा सकते हैं, इसमें आपको जमा धनराशि पर 7 से 10 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है. अगर अआप FD से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको इसमें लम्बे समय तक निवेश करना चाहिए.
#4 बैंक में RD Account खुलवाकर पैसे कमाए
जब आप बैंक में हर महीने एक निश्चित धनराशि तय समय अवधि के लिए जमा करते हैं तो ऐसे अकाउंट को RD (Recurring Deposit) Account कहा जाता है. RD अकाउंट, FD जैसा ही होता है लेकिन RD में आपको हर महीने तय धनराशि जमा करनी पड़ती है. और जब समय अवधि समाप्त हो जाती है तो आप अपने पैसों को ब्याज सहित प्राप्त करते हैं.
आप न्यूनतम 100 रूपये से 6 महीने से लेकर 10 साल तक की समय अवधि के लिए RD अकाउंट ओपन कर सकते हैं. RD अकाउंट में जमा पैसों पर FD की तुलना में कम ब्याज मिलता है. क्योंकि RD में आप धीरे – धीरे पैसे जमा करते हैं तो इसमें पैसों पर ब्याज मिलना भी धीरे – धीरे शुरू होता है.
RD अकाउंट उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जिनके पास कोई बड़ी राशि जमा करने के लिए नहीं है और वे अपने भविष्य के लिए पैसे बचाना चाहते हैं. RD से आपके मासिक बजट पर कोई अधिक असर भी नहीं पड़ेगा.
#5 बैंक के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाए
अब आप अपने बैंक के ऑनलाइन पोर्टल से शेयर मार्केट में निवेश करके भी पैसे कमा सकते हैं. भारत के लगभग सभी बड़े बैंक शेयर मार्केट में निवेश करने का विकल्प प्रदान करते हैं.
बैंक से शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाने के लिए पहले आपको सम्बंधित बैंक में अपना Demat Account ओपन करवाना होगा. आप ऑफलाइन फिजिकली रूप से बैंक जाकर अपना Demat Account ओपन कर सकते हैं या फिर नेट बैंकिंग चालू करवाकर सम्बंधित बैंक की मोबाइल ऐप को इनस्टॉल कर सकते हैं और फिर ऐप में Login कर लीजिये, यहाँ पर आपको Investment सेक्शन में Demat Account ओपन करने का ऑप्शन मिल जायेगा.
जब आप Demat Account ओपन कर लेंगें तो अपने पसंदीदा कंपनियों के शेयर, IPO में निवेश कर सकते हैं. और अगर कंपनी भविष्य में Growth करेगी तो उसके शेयरों के दाम बढ़ जायेंगें इससे आपको भी फायदा होगा.
शेयर के अलावा आप बैंक की ऐप के द्वारा स्टॉक, बांड, डिजिटल गोल्ड, सरकारी प्रतिभूतियों आदि में भी निवेश करके पैसे कमा सकते हैं.
#6 बैंक से म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके पैसे कमाए
चूँकि शेयर मार्केट में निवेश करना हमेशा जोखिम से भरा रहता है, इसमें आप करोडपति भी बन सकते हैं और आप अपने सभी पैसे गँवा भी सकते हैं. इसलिए शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए इसमें बहुत अनुभव और नॉलेज की जरुरत होती है.
यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप म्यूच्यूअल फंड में SIP या Lump Sum के द्वारा निवेश कर सकते हैं. म्यूच्यूअल फंड में आपके निवेश को एक्सपर्ट फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता है जो आपके फंड को अलग – अलग जगह निवेश करते हैं जिससे आपको अच्छे return मिले.
आप पूरी रिसर्च करके एक अच्छे म्यूच्यूअल फंड में SIP के माध्यम से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. SIP बैंक में RD ओपन करने जैसी ही है जिसमें आपको निश्चित समय अवधि के लिए हर महीने एक तय राशि जमा करनी पड़ती है. और जब समय अवधि समाप्त हो जाती है तो आप अपने पैसों को प्रॉफिट सहित निकाल सकते हैं. म्यूच्यूअल फंड SIP में RD की तुलना में अधिक return मिलता है.
#7 बैंकों के शेयर में निवेश करके पैसे कमाए
बहुत सारी बैंक शेयर मार्केट में सूचीबद्ध हैं और बैंकों के शेयर में अन्य कंपनियों के शेयर की तुलना में बहुत अधिक गिरावट नहीं आती है. पिछले कुछ सालों में बैंक के शेयर ने मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
आप पूरी रिसर्च करके किसी अच्छे बैंक के शेयर में Long Term के लिए पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, और अगर बैंक को फायदा होता है तो बांको आपको हर साल डिविडेंड के रूप में लाभ का कुछ प्रतिशत हिस्सा देती है. इसके अलावा अगर बैंक के शेयर के प्राइस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं तो आप बैंक के शेयरों को बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
#8 बीमा एजेंट बनकर बैंक से पैसे कमाए
लगभग सभी बैंकों के पास अनेक सारी बीमा पॉलिसी होती है जिन्हें कि वह लोगों को बेचना चाहती है. आप बैंक में बीमा एजेंट बनकर उनकी बीमा पॉलिसी को अधिक से अधिक लोगों को बेचकर कमीशन कमा सकते हैं.
वैसे बीमा की आवश्यकता सभी लोगों को होती हैं क्योंकि समय का कुछ भी भरोसा नहीं, हमारे जीवन में कभी भी कोई अप्रत्याशित घटना घट सकती है उस समय बीमा पॉलिसी बहुत काम आती है.
उदाहरण के लिए माना आपने 10 लाख रूपये का स्वास्थ बीमा करवाया है और अचानक आपकी तवियत खराब हो जाती है और आपको इलाज के लिए 2 लाख रूपये की जरुरत है तो उस समय यह स्वास्थ बीमा आपके काम आयेगा.
इसकी प्रकार बैंक के पास अनेक सारी बीमा पॉलिसीयां हैं जिन्हें आप बिकवा सकते हैं, जैसे कार बीमा, मोटर बीमा, जीवन बीमा, टर्म बीमा आदि. आप लोगों को बीमा के बारे में जागरूक करवाकर उन्हें बीमा पॉलिसीयां बेच सकते हैं. बैंक आपको प्रत्येक बीमा बेचने पर कुछ प्रतिशत कमीशन देते हैं.
#9 जरूरतमंद लोगों को लोन दिलाकर बैंक से पैसे कमाए
लोन लेने के लिए बैंक सबसे भरोसेमंद माध्यम है, जिस भी व्यक्ति को पैसों की आवश्यकता होती है उसके पास पहला विकल्प बैंक से लोन लेना होता है. बैंक जरूरतमंद लोगों को बड़ी आसानी से लोन प्रदान करवाते हैं क्योंकि बैंक लोन पर ब्याज लेते हैं जिससे बैंकों की अच्छी कमाई होती है. बैंकों की कमाई का सबसे बड़ा साधन लोन ही होता है.
लेकिन बैंक से लोन लेना इतना आसान काम भी नहीं है जितना यह लगता है, चूँकि यदि कोई व्यक्ति लोन की चुकौती नहीं कर पाता है तो उस स्थिति में बैंक में काफी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.
इसलिए बैंक किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले किसी भरोसेमंद व्यक्ति से उधारकर्ता के बारे में जानकारी हासिल करते हैं. जैसे कि उधारकर्ता कहाँ रहता है, क्या काम करता है, क्या उसे लोन देना चाहिए आदि.
आप अपना अच्छा क्रेडिट स्कोर तथा बैंक से अच्छे संबंध बनाकर लोगों को लोन दिलवाने में मदद करते हैं और उनकी मदद के बदले अपना कमीशन ले सकते हैं. आपको अपने आस – पास बहुत सारे ऐसे लोन एजेंट मिल जायेंगें जो लोगों की लोन लेने में मदद करते हैं और बदले में कमीशन लेते हैं. जरूरतमंद लोगों को Loan दिलवाकर भी आप बैंक से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
#10 क्रेडिट कार्ड सेल करवाकर बैंक से पैसे कमाए
बैंकों के लिए क्रेडिट कार्ड बिकवाना आसान काम नहीं है, क्योंकि भारत में अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड बनवाना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए बैंकों को किसी ऐसे व्यक्ति की जरुरत होती है जो उनके क्रेडिट कार्ड को अधिक से अधिक बिकवा सके.
यदि आपके पास Sales Skill है तो आप किसी बैंक से जुड़कर क्रेडिट कार्ड बिकवा सकते हैं. बैंक आपके प्रत्येक क्रेडिट कार्ड बिकवाने पर कुछ कमीशन देती है. क्रेडिट कार्ड बेचकर ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको अधिक संख्या में ऐसे क्लाइंट को ढूँढना होगा जो क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है. और फिर अपने क्लाइंट के लिए बेस्ट ऑफर पर उनका क्रेडिट कार्ड बनवाकर कमीशन कमा सकते है .
#11 बैंक में नौकरी करके पैसे कमाए
बैंक से पैसे कमाने का सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है बैंक में नौकरी करना. आप बैंक में नौकरी करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि बैंक में सैलरी आम नौकरियों की तुलना में बहुत अधिक होती है और बैंक की नौकरी को एक प्रोफेशनल नौकरी माना जाता है.
बैंक में बहुत सारे पद होते हैं जिनमें आप अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे क्लर्क, PO, मैनेजर. अस्सिस्टेंट मैनेजर, कैशियर इत्यादि.
आप बैंकिंग की तैयारी करके सरकारी बैंक के लिए क्लर्क या PO के एग्जाम दे सकते हैं, और यदि आप एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपको सरकारी बैंक में नौकरी मिल जायेगी. सरकारी बैंकों में क्लर्क और PO की सैलरी 50 हजार से स्टार्ट होती है. और अगर आपके अन्दर योग्यता है तो आपका प्रमोशन मैनेजर के लिए भी हो सकता है.
यदि आप सरकारी बैंक में जॉब पाने के लिए फॉर्म निकलने में असमर्थ रहते हैं तो आप प्राइवेट बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्राइवेट बैंक में भी कर्मचारियों की तनख्वाह अच्छी खासी रहती है.
चूँकि बैंक में अच्छे पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक पढ़ाई – लिखाई की जरुरत होती है, लेकिन अगर आप कम पढ़ें – लिखे व्यक्ति हैं तो अपने नजदीकी बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड, हेल्पर, सफाई कर्मचारी के पदों पर भी नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं.
#12 ATM लगवाकर बैंक से पैसे कमाए
यदि आपके पास कोई ऐसी खाली जगह है जहाँ पर लोगों का आना – जाना लगा रहता है तो आप ऐसे स्थान पर किसी भी बैंक का ATM लगवा सकते हैं, बैंक आपको हर महीने ATM के रेंट के रूप पैसे देगा.
अपने खाली स्थान पर ATM लगवाने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जायें और वहाँ पर बैंक मैनेजर से ATM लगवाने के बारे में बात करें. इसके बाद बैंक जगह का मुआयना करने के लिए अपने ऑफिसर को भेजेगा, और अगर ऑफिसर को लगेगा कि आपका लोकेशन ATM खोलने लायक है तो वह इसकी अपडेट बैंक को देगा.
इसके बाद बैंक उस जगह पर अपना ATM लगवायेगी और आपको हर महीने रेंट देगी. इस प्रकार से आप ATM लगवाकर भी बैंक से पैसे कमा सकते हैं.
#13 Gromo App से बैंकिंग प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए
यदि आप बिना कहीं जाये घर बैठे बैंक से पैसे कमाना चाहते हैं तो Gromo App आपके लिए एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप फाइनेंसियल प्रोडक्ट जैसे सेविंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट, बीमायें, लोन, क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट लाइन आदि Sell करवाकर पैसे कमा सकते हैं.
आप गूगल प्ले स्टोर से Gromo App को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसमें अकाउंट बनाकर किसी भी फाइनेंसियल प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं. जब भी कोई यूजर आपके द्वारा फाइनेंसियल प्रोडक्ट खरीदता है तो यह ऐप आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देती हैं.
#14 SBI Youth Fellowship Program के द्वारा बैंक से पैसे कमाए
Youth Fellowship Program भारत की एक लोकप्रिय NGO है जिसे कि भारत के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक State Bank of India के द्वारा संचालित किया जाता है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की स्थिति सुधारने और ग्रामीण इलाकों में विकास करना है.
यदि आप ग्रेजुएट हैं और आपकी उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच है तो आप Youth Fellowship Program में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, और अगर आपको इसमें जॉब मिल जाती है तो आपको 15 हजार रूपये मासिक तनख्वाह मिलती है और साथ ही यात्रा भत्ता, मेडिकल इंश्योरेंस इत्यादि सेवाएँ भी प्रदान की जाती है.
FAQs: Bank Se Paise Kaise Kamaye
आप बैंक में Fixed Deposit Account खुलवाकर बैंक में पैसे जमा करने पर ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं.
जी हाँ, आप इस लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा बैंक से पैसे कमा सकते हैं.
Gromo App बैंक से पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट मोबाइल ऐप है.
आप मिनी बैंक से कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास हर दिन बैंकिंग सेवाओं के लिए कितने ग्राहक आते हैं. जितने अधिक ग्राहक आपके पास आयेंगें उतनी भी ज्यादा कमाई आप मिनी बैंक से कर सकते हैं.
निष्कर्ष – बैंक से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
दोस्तो आपको बैंक से पैसे कैसे कमाए यह पोस्ट आपको कैसी लगी है हमे कॉमेंट करके जरूर बताइए. साथ ही अगर यह पोस्ट आपको सच मे Helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और फैमिली के साथ शेयर करना बिल्कुल भी मत भूलिए. बैंक से पैसे कमाने में बारे में आपका क्या विचार है वह हमे Comment में जरूर बताए.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा होगा, आप इस लेख में बताये गए किसी भी तरीके के द्वारा बैंक से पैसे कमा सकते हैं.