Bank Me Job Apply Kaise Kare: भारत में बैंक की जॉब को एक प्रोफेशनल जॉब माना जाता है, यह नौकरी अच्छी तनख्वाह, मान – सम्मान, टाइम टेबल आदि सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है, इसलिए आज भारत के अधिकांश युवा बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
बैंकिंग जॉब इतनी Popular होने के बाद भी कई सारे नए अभ्यर्थियों को बैंक में जॉब कैसे पाए की सही जानकारी नहीं होती है. यदि आप बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक में नौकरी प्राप्त करने से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाले हैं. साथ ही इस लेख में हमने आपको बैंकिंग जॉब की तैयारी कैसे करें के बारे में भी बताया है.
अगर आप भी बैंक में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – बैंक में जॉब कैसे मिलती है?
बैंक जॉब कैसी होती है?
वर्तमान समय में बैंकों की नौकरी एक अच्छी और आरामदायक नौकरी है, इसमें आपको बहुत सारी सुविधायें मिलती है जैसे अच्छी सैलरी, टाइम टेबल, मान – सम्मान आदि. बैंकों में नौकरी सुविधाओं से परिपूर्ण है इसलिए इस सेक्टर में इतना अधिक Competition है, आपको अपने आस – पास हर तीसरा छात्र बैंकिंग की तैयारी करता हुआ मिल जायेगा.
चलिए अब सरकारी बैंकों में 2 पदों पर नौकरी पाने से सम्बंधित सभी जानकारी को विस्तार से जान लेते हैं.
Bank Clerk क्या होता है?
Bank Clerk की नौकरी करने वाले वर्कर counter पर बैठते हैं, वे कस्टमर के द्वारा दिए गए कार्य को करते हैं जैसे कि कैश withdrawal करना, कैश Deposit करना, पासबुक की entry करना आदि. सरकारी बैकों में क्लर्क का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है.
Bank PO क्या होता है?
Bank PO का फुल फॉर्म Probationary Officer होता है. Bank PO को probation period पूरा होने से पहले किसी भी प्रकार का काम दिया जा सकता है, जैसे फाइनेंस, मार्केटिंग, इन्वेस्टमेंट, एकाउंटिंग आदि, जिससे कि PO को बैंक के विभिन्न बैंकिंग कामों की प्रक्रियाओं की जानकारी हो सके. जब probation period पूरा हो जाता है तो Bank PO को किसी भी शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया जाता है.
सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाए (Government Bank Me Job Kaise Paye)
मुझे पता है अधिकांश बैंकिंग की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी सरकारी बैंकों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. सरकारी बैंकों में जॉब पाने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं एक बैंक PO और दूसरा बैंक क्लर्क की तैयारी करना. इसलिए आप बैंकिंग सेक्टर की पढ़ाई कर अच्छी तैयारी करें और बैंक में निकलने वाली भर्ती में आवेदन करके बैंक में जॉब पाए.
आप अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी और प्राइवेट बैंकों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख में आगे हमने आपको दोनों बैंकों में नौकरी करने की पूरी प्रोसेस को बताया है.
सरकारी बैंक में क्लर्क बनाने के लिए योग्यता
सरकारी बैंक में Clerk के पड़ के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है.
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है. चाहे आप science, commerce या arts किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेडजुएट हो आप bank clerk का फॉर्म भरने के लिए eligible हैं.
- आवेदक को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.
- बैंक क्लर्क बनने के लिए आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना भी आवश्यक है, क्योंकि क्लर्क को सारा काम कंप्यूटर पर करना पड़ता है.
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए, इसके अलावा रिज़र्व केटेगरी के लिए उम्र में छुट रखी गयी है.
- बैंक क्लर्क के एग्जाम में दो स्टेज होते हैं Prelims और Mains, आपको दोनों परीक्षाओं को पास करना होगा. इसमें Interview नहीं होता है.
सरकारी बैंक क्लर्क के लिए आवेदन कैसे करें (Government Bank Job Apply)
सरकारी बैंकों में क्लर्क पद के लिए IBPS (Institute of Banking Person Selection) और SBI के द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षायें करवाई जाती है. इन दोनों की वैकेंसी अलग – अलग निकलती है. IBPS साल में एक बार बैंक क्लर्क का एग्जाम करवाता है.
बैंक क्लर्क बनने के लिए आप ऑनलाइन IBPS या SBI के द्वारा फॉर्म भर सकते हैं और क्लर्क पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आप एग्जाम की तय तिथि को अपने सेंटर में जाकर एग्जाम दे सकते हैं और यदि आप Bank Clerk एग्जाम को Clear कर लेते हैं तो आपको सरकारी बैंक में Clerk की जॉब मिल जायेगी.
Bank PO बनने के लिए योग्यता
Bank PO बनने के लिए वही आवेदक योग्य होंगें जो निम्नलिखित मापदंडों को पूरा करेंगें.
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है.
- आवेदक science, commerce या arts किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेडजुएट हो वह Bank PO का फॉर्म भरने के लिए योग्य हैं.
- आवेदक के ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना जरुरी है.
- Bank PO बनने के लिए आवेदक को Prelims और Mains की परीक्षा Clear करनी होती है और फिर Interview qualify करना होता है.
Bank PO के लिए आवेदन कैसे करें
सरकारी Bank PO बनने के लिए IBPS (Institute of Banking Person Selection) हर साल एग्जाम करवाता है. जब IBPS, Bank PO के लिए फॉर्म निकालता है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन Bank PO के लिए आवेदन कर सकते है.
इसके बाद आपको तय तिथि को अपने सेंटर में Pre और Mains दोनों एग्जाम को उत्तीर्ण करना पड़ता है. फिर Interview Round को qualify करके आप सरकारी बैंक में PO की जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए (Private Bank Job Kaise Milti Hai)
बात करें प्राइवेट बैंक की तो आपको यहाँ पर जॉब करने पर बहुत सारी सुविधायें मिलती हैं, जैसे ऑफिस का फिक्स टाइम टेबल, अच्छी सैलरी, आरामदायक नौकरी आदि. प्राइवेट बैकों की जॉब लोगों को काफी आकर्षित करती है क्योंकि इसे एक प्रोफेशनल जॉब माना जाता है.
आजकल Competition बहुत अधिक बढ़ गया है, हर तीसरा स्टूडेंट बैंक में जॉब की तैयारी कर रहा है, इसलिए सरकारी बैंकों में सभी को जॉब मिलना मुश्किल होता है. आपने भी देखा ही होगा कि सरकारी बैंकों में 100 रिक्त पदों के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं.
इसलिए यदि आपकी सरकारी बैंक में जॉब नहीं लग पाती है तो आप प्राइवेट बैंक जैसे ICICI, Axis, HDFC आदि में भी नौकरी कर सकते हैं. प्राइवेट बैंकों में भी अनेक सारे पोस्ट होते हैं जिनमें आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए योग्यता
प्राइवेट बैंक में जॉब प्राप्त करने के लिए बैकों के अपने मापदंड होते हैं और जो आवेदक उन मापदंडों पर खरा उतरता है वही जॉब प्राप्त करने के लिए योग्य होता है. आमतौर पर सभी प्राइवेट बैंकों में जॉब पाने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है –
- आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
- स्नातक में आवेदक को कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना चाहिए.
- निम्न पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उच्च पदों के लिए उच्च शिक्षा की जरुरत होती है.
- आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
बैंक में जॉब प्राप्त करने के लिए यह बेसिक योग्यता है, बैंकों के अनुसार यह बदल भी सकती है.
प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए आवेदन कैसे करें (Private Bank Job Apply)
प्राइवेट बैंकों में जॉब के लिए आवेदन आप सम्बंधित बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर Naukari.com जैसी वेबसाइटों से आवेदन कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए माना आप ICICI बैंक में जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो icicicareers.com वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार सभी बैंकों की अपनी – अपनी वेबसाइट होती हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा आप naukari.com, indeed, Apna App जैसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा भी प्राइवेट बैंकों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
12 वीं के बाद बैंक में नौकरी कैसे पाए (12th Bad Bank Me Job Kaise Paye)
सरकारी बैंकों में आप 12 वीं पास करने के बाद कोई अच्छी नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते हैं, क्योंकि सरकारी बैंक में Bank PO और Bank Clerk बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन पास है.
अगर हम प्राइवेट बैंकों की बात करें तो इसमें भी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन पास है. लेकिन आप 12 वीं पास के बाद बैंक में Peon, सिक्यूरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारी आदि के तौर पर काम कर सकते हैं.
लेकिन अगर अप Bank PO, Bank Clerk जैसे पदों पर जॉब करना चाहते हैं तो बारवीं के बाद आप किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर सकते हैं और साथ में किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट से बैंकिंग की तैयारी कर सकते हैं. जब आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट हो जायेगा तो आप बैंक में PO या Clerk की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बैंकिंग की बेहतर तैयारी के लिए आप बारवीं के बाद commerce से ग्रेजुएशन कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको बैंकिंग एग्जाम जैसे IBPS, SBI आदि की तैयारी के लिए आवश्यक स्किल प्रदान करवाई जाती है.
एसबीआई बैंक में जॉब कैसे पाए (SBI Bank Me Job Kaise Paye)
देश के सभी बैंकों में जॉब पाने के लिए आपको IBPS द्वारा कराये जाने वाले परीक्षाओं को पास करना पड़ता है, लेकिन SBI में जॉब पाने के लिए आपको IBPS की परीक्षायें नहीं देनी पड़ती हैं.
SBI अपने बैंक में कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन खुद ही करता है. आप SBI के द्वारा निकाले गए SBI PO या SBI Clerk की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको SBI बैंक में जॉब मिल जाती है.
बैंक मैनेजर कैसे बने (Bank Manager Kaise Bane)
Bank Manager बनने के लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होती है. आप बैंक मैनेजर अपने काम, अनुभव और प्रतिभा के आधार पर बनते हैं. Bank Clerk और Bank PO दोनों ही बैंक मैनेजर बन सकते हैं.
यदि आप Bank Clerk हैं और आपको अपने काम में काफी अनुभव है तो आपका प्रमोशन Bank PO में रूप में हो जायेगा. Bank PO में अच्छा काम करने पर आप बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पर तौर पर नियुक्त कर लिए जायेंगें. और यदि बैंक को लगता है आप बैंक मैनेजर के लिए योग्य हैं तो मैनेजर का पद रिक्त होने पर आपको बैंक मैनेजर बना दिया जाता है.
इस प्रकार से बैंक में काम करने वाला क्लर्क और PO दोनों ही बैंक मैनेजर बन सकते हैं. हालाँकि Clerk को PO की अपेक्षा मैनेजर बनने में काफी साल लग सकते हैं.
बैंक में कौन सी जॉब होती है?
बैंक में अनेक प्रकार के पद होते हैं, जिसमें आप अपनी योग्यता के अनुसार बैंक में जॉब कर सकते हैं. नीचे हमने आपको बैंक में कुछ प्रमुख पदों के बारे में बताया है.
- Junior associate
- Probationary officer (PO)
- Assistant for PWD
- Second division clerk
- Computer program officer
- Branch head and assistant manager
- Cyber security officer
- RTI consultant
- Accounting consultant
- Clerk
- Assistant
बैंकिंग जॉब की तैयारी कैसे करें?
किसी भी प्रकार की नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा की तैयारी करना बहुत ही आवश्यक है. इसी प्रकार अगर आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सही दिशा में तैयारी करनी पड़ेगी. सरकारी बैंक में आप IBPS या SBI के द्वारा कराये जाने वाले परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
इस लेख में हमने आपको बैंकिंग जॉब के लिए तैयारी करने की प्रोसेस को स्टेपवाइज बताया है –
- सबसे पहले Decide करें कि आप बैंक में किस पद पर जॉब प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं.
- इसके बाद आप उस पद के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता को प्राप्त करें.
- आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझे और जाने.
- बैंकिंग जॉब की तैयारी के लिए आप अपने नजदीक में किसी अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं, इससे आपको तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी.
- पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र को देखें और उसमें पूछे गए सवालों को हल करें, जिससे आपको काफी अनुभव मिलेगा.
- आप ऑनलाइन YouTube विडियो देखकर भी बैंकिंग की तैयारी कर सकते हैं. आपको अनेक सारे ऐसे YouTube चैनल मिल जायेगे जो IBPS की तैयारी करवाते हैं.
- बैंकिंग की तैयारी के लिए हर दिन का टाइम टेबल बनायें और अपने दिन का कुछ भी समय बरबाद ना करें.
- आजकल बैंक में सभी काम कंप्यूटर पर ही होते हैं, इसलिए आप कंप्यूटर कोचिंग लगाकर कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज प्राप्त करें.
- अपने आत्मविश्वस और कम्युनिकेशन स्किल को बढायें, यह आपको इंटरव्यू पास करने में काफी मदद करेगा.
- बैंकिंग क्षेत्र में इंग्लिश भी बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए आप अपनी इंग्लिश को सुधारने के लिए भी प्रयास करें.
आप इन कुछ टिप्स को फॉलो करके बैंकिंग जॉब की तैयारी कर सकते हैं. यदि आपकी तैयारी मजबूत रहेगी तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगें.
बैंक में जॉब के लिए कौनसा कोर्स करे?
बैंक में जॉब प्राप्त करने के लिए कोई specific कोर्स नहीं है. आप बारवीं के पास किसी भी सब्जेक्ट जैसे साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स से ग्रेजुएशन करके बैंक में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. बेहतर तैयारी के लिए आप अपने नजदीकी कोचिंग इंस्टिट्यूट में Bachelor of Finance and Accounting यानि बैंकिंग की तैयारी कर सकते हैं. कोचिंग इंस्टिट्यूट में आपके सारे डाउट clear हो जायेंगें.
बैंक की जॉब से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
Bank Clerk और Bank PO बनने के लिए न्यूनतम ग्रेजुएशन तक की पढाई करनी जरुरी है.
सरकारी बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए आप IBPS या SBI के द्वारा करवाए जाने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा Clear करके सरकारी बैंक में जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
12वीं के बाद आप बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड, Peon आदि की जॉब कर सकते हैं, लेकिन यदि आप Bank Clerk या PO की जॉब करना चाहते हैं तो बारवीं के बाद बैचलर ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग की पढाई कर सकते हैं.
आईबीपीएस Bank PO पद की बेसिक सैलरी 23700/- रुपये है. इसके अलावा, चिकित्सा व्यय, मकान किराया, यात्रा आदि के लिए अन्य भत्ते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- पैसा कमाने वाला गेम
- पैसे कमाने वाल एप्प
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- क्वोरा क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: बैंक में नौकरी कैसे करें हिंदी में
आज के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने आपको सरकारी और प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए की कम्पलीट जानकारी प्रदान की है. यदि आप भी Bank Clerk और Bank PO की नौकरी पाना चाहते हैं तो 12वीं के बाद अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट कर सकते हैं और बैंक में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल Bank Job Apply पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में बैंकिंग जॉब से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी हर संभव सहायता करने का प्रयास करेंगें. साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.