(Pro Tips) घर बैठे ऑडिशन विडियो कैसे बनाएं 2023

Kpop Audition Video Kaise Banaye In Hindi: किसी भी Show चाहे वह कोई TV सीरियल हो, नाटक हो, डांस प्रोग्राम हो या फिर मूवी हो सभी में कैंडिडेट को सेलेक्ट होने के लिए ऑडिशन देना पड़ता है. ऑडिशन देने के लिए उन्हें एक Audition Video रिकॉर्ड करके डायरेक्टर को भेजनी पड़ती है और फिर डायरेक्टर उनकी विडियो के आधार पर उन्हें सेलेक्ट करते हैं.

किसी भी प्रोग्राम में सेलेक्ट होने के लिए ऑडिशन विडियो बहुत महत्वपूर्ण होती है. जो लोग अभी एक्टिंग में नये हैं या जो इसकी शुरुवात करना चाहते हैं उन्हें मालूम नहीं होता है कि Audition Video क्या होती है और ऑडिशन विडियो कैसे बनाएं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने वाले हैं. इस आर्टिकल में हमने आपको ऑडिशन विडियो बनाने के 13 टिप्स स्टेपवाइज शेयर किये हैं जिनको फॉलो करके आप एक अच्छा ऑडिशन विडियो बना सकते हैं.

तो चलिए दोस्तों बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – डांस ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं हिंदी में.

सामग्री की तालिका

ऑडिशन विडियो क्या होता है (Audition Video Kya Hai In Hindi)

ऑडिशन विडियो एक अभिनेता, डांसर और musician द्वारा दिया गया  एक छोटा सा परफॉरमेंस होता है जिसके द्वारा एक डायरेक्टर या कंडक्टर यह पता कर सकते हैं कि वह नाटक, फिल्म या ऑर्केस्ट्रा के लिए उपयुक्त है या नहीं.

जब भी आप किसी TV सीरियल, नाटक या कोई डांस प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं तो पहले आपको एक Audition Video बनाकर डायरेक्टर को भेजना पड़ता है. इस छोटी सी विडियो को देखकर डायरेक्टर यह निर्णय लेते हैं कि आपको सेलेक्ट करना है या नहीं. सभी एक्टर के लिए ऑडिशन विडियो सबसे महत्वपूर्ण होती है.

जरा रुकिए – अब आपको इस लेख में विडियो के माध्यम से आपके पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर के 1st ऑडिशन विडियो के बारें में बात करने वाले है. जिससे आपको बहुत कुछ सीखनें को मिलेगा.

फेमस एक्टर के 1st ऑडिशन विडियो

आप किसी न किसी बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस के फैन जरुर होंगे. लेकिन क्या आपको पता है की इन Actors के पहले Auditon Video कैसे बनें थे. इस विडियो से आपको सीखने को मिलेगा की कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं होता है. लोग चाहे जो कहें आपको अपने कार्य पर फोकस करना चाहिए.

तो यह रहा वह विडियो जिसमें पॉपुलर एक्टर्स का पहला ऑडिशन विडियो रिकॉर्ड है.

ऑडिशन विडियो बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

एक प्रोफेशनल विडियो बनाने के लिए निम्नलिखित जरुरी संसाधनो की आवश्यकता होती है, जो निम्न है.

ऑडिशन विडियो के लिए जरुरी चीजेंसामग्री का उपयोग
स्क्रिप्टविडियो बनाने के लिए स्क्रिप्ट राइटर चुनें या स्क्रिप खुद लिखें
कैमराएक अच्छे कैमरा स्मार्टफोन या DSLR कैमरा विडियो शूट करने के लिए
सही स्थान शांत वातावरण व पर्याप्त रौशनी वाला कमरा चुनें
लाईटिंग एक अच्छी रिंग लाइट होना चाहिए ताकि आपका चेहरा सही तरीके से रोशन हो
ट्राइपॉडकैमरे और लाइटिंग को एक स्थान पर सेट करने के लिए
माइक्रोफोन/माइकआपकी आवाज को सही तरीके से रिकॉर्ड करने के लिए
बैटरी चार्जरकैमरा और स्मार्टफ़ोन चार्जर साथ में जरुर रखें
कॉस्ट्यूमआप अपने कॉस्ट्यूम को सही ढंग से जरुर पहने
लैपटॉपविडियो बनाने के बाद विडियो एडिटिंग के लिए उपयोग में लें
इंटरनेट कनेक्शन एक हाई स्पीड इंटरनेट जिससे विडियो यूट्यूब, विमियो पर अपलोड करने हेतु

घर बैठे ऑडिशन विडियो कैसे बनाएं (Audition Video Kaise Banaye)

एक्टिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक एक्टर को Audition देने की कला में निपुण होना चाहिए. क्योंकि ऑडिशन विडियो देखकर ही कास्टिंग डायरेक्टर को आपकी एक्टिंग स्किल की पता चलता है और वे आपको सेलेक्ट करते हैं. अपना सफल ऑडिशन विडियो बनाने के लिए आप नीचे बताये गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इस लेख में हमने कोशिस की है कि सभी टिप्स को स्टेप वाइज बता सकें.

घर बैठे Dance या Kpop ऑडिशन विडियो कैसे बनाएं इसकी जानकारी विस्तार से यहाँ दी गयी है. जिससे आप बढ़िया एक आत्म ऑडिशन फिल्मा सकते है.

#1 – ऑडिशन विडियो बनाने से पहले स्क्रिप्ट लिखें

अपने ऑडिशन के लिए एक स्क्रिप्ट लिखें जिस में आपके कारेक्टर की जानकारी और डायलॉग होने चाहिए. स्क्रिप्ट लिखते समय ध्यान देवें की आप इसे संक्षेप में लिखने का प्रयास करें ताकि आप ऑडिशन वीडियो के दौरान लाइन याद रख सकें.

किसी भी ऑडिशन विडियो की मुख्य कड़ी विडियो की स्क्रिप्ट ही होती है. इसलिए स्क्रिप्ट को लुभावन और छोटा रखने का प्रयास जरुर करें.

#2 – ऑडिशन विडियो बनाने से पहले अभ्यास करें

ऑडिशन विडियो रिकॉर्ड करने से पहले आपको बहुत अधिक अभ्यास करने की जरूरत पड़ेगी. आप जिस भी प्लेटफ़ॉर्म पर ऑडिशन देने वाले हैं, जैसे TV सीरियल, वेब सीरीज, डांस, Kpop आदि उसी के अनुसार आपको अपनी तैयारी करनी होगी.

कई लोगों को कैमरा फेस करने में Probelm होती है और वे कैमरे के सामने ठीक से एक्टिंग नहीं कर पाते हैं. कैमरे को फेस करने का यह डर अभ्यास से ही जायेगा. अगर आपके कैमरा फेस करने में समस्या नहीं आती है तो भी आपको अभ्यास करके अपने अभिनय में महारत हासिल करनी चाहिए.

#3 – भाषा का ज्ञान होना चाहिए

आप जिस भी भाषा में ऑडिशन विडियो बना रहे हैं आपको वह भाषा अच्छी तरह से बोलनी आनी चाहिए. आपको स्क्रिप्ट में लिखे शब्दों का सही उच्चारण करना आना चाहिए. कास्टिंग डायरेक्टर सबसे पहले आपकी भाषा और स्क्रिप्ट बोलने के तरीके पर ध्यान देते हैं.

#4 – आपके कैमरे और स्थान को तैयार करें

किसी भी ऑडिशन विडियो को बनाने से पहले सुविधाजनक स्थान चुनें और अपने स्मार्टफोन या कैमरे का उपयोग करके वीडियो बनाने के लिए ring Light और कैमरे का सेटअप करें. यह सुनिश्चित करें कि विडियो रिकॉर्ड करने वाले कैमरे का बैटरी चार्ज हो और कैमरे की सेटिंग भी ठीक हो.

#5 – विडियो शूट करने के सही जगह का चुनाव करें

Audition Video shoot करने के एक सही स्थान का चुनाव करना बहुत ही आवश्यक होता है. आप ऐसे कमरे में ऑडिशन विडियो शूट कर सकते हैं जहाँ पर आपको Disturb करने वाली कोई भी चीजें ना हों. कमरे में दिखाई देने वाले दीवारें, फर्नीचर या अन्य वस्तु सभी plain होने चाहिए ताकि वे आपके परफॉरमेंस से distract ना हो.

यदि आप एक मॉडल या डांसर के लिए ऑडिशन दे रहे हैं तो कमरे में आपके पास चलने के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए. आप अपने घर के हॉल या किसी खुले कमरे में विडियो शूट कर सकते हैं. अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर हैं तो उन्हें भी कमरे से बाहर निकालें. जो आपकी विडियो शूट कर रहा है उसे छोड़कर बाकि अन्य सभी लोगों को भी कमरे से बाहर जाने के लिए कहें.

विडियो शूट करने वाली जगह में आपको ऑडियो Quality का भी विशेष ध्यान रखना है. आपके बैकग्राउंड में ट्रैफिक या कुत्तों के भौंकने जैसी कोई आवाज नहीं होनी चाहिए. ऐसी आवाजें आपके ऑडियो quality को ख़राब करती हैं.

#6 – Background को Clear और आकर्षण रखें

ऑडिशन विडियो रिकॉर्ड करने समय बैकग्राउंड को Clear रखें. आपको हमेशा एक blank और neutral  बैकग्राउंड के सामने विडियो शूट करनी चाहिए. एक प्लेन सफ़ेद, नीला, ग्रे या अन्य कोई Neutral Color की दीवार Perfect हो सकती है.

सुनिश्चित करें कि आपके बैकग्राउंड में कोई अव्यवस्था नहीं हो. आपके पीछे कोई फर्नीचर या वस्तु नहीं होनी चाहिए. Clear बैकग्राउंड से विडियो प्रोफेशनल दिखती है और अन्य चीजों पर ध्यान नहीं जाता है.

अगर आपके पास blank दीवार नहीं है तो आप backdrops kit आर्डर कर सकते हैं. आपको मार्केट में विभिन्न रंगों में यह किट मिल जायेगी.

#7 – विडियो को सही स्तिथि में रिकॉर्ड करें

आमतौर पर हम ज्यादातर कामों के लिए अपने फ़ोन को vertically पकड़ते हैं इसलिए यह स्वाभाविक है कि आप ऑडिशन विडियो को भी vertically रिकॉर्ड करें. लेकिन ऑडिशन विडियो horizontally रिकॉर्ड करना एक बेहतर विकल्प है.

Vertically रूप से शूट किये गए विडियो के बड़ी स्क्रीन पर केवल आप केंद्रित रहेंगें और आस – पास खाली black space होगा. जबकि Horizontal recording में स्क्रीन पर फिट होने के लिए इसे expand किया जा सकता है. यदि कास्टिंग डायरेक्टर फुल-बॉडी स्लेट के लिए कहते हैं, तो अपने पूरे शरीर को फ्रेम में लाने के लिए कैमरे को काफी दूर रखें.

#8 – विडियो बनाते समय फ्रेम में रहें

ऑडिशन विडियो रिकॉर्ड करते समय आप फ्रेम में रहें. सुनिश्चित करें कि विडियो रिकॉर्ड होते समय आपके सिर के ऊपर बहुत अधिक खाली स्थान ना रहे या सिर के ऊपर से कट ना जाये. आपको इस सीन के दौरान बात का विशेष ध्यान रखना है कि बहुत ज्यादा इधर-उधर न घूमें और गलती से फोकस से बाहर या फ्रेम से बाहर निकल जाएं. कैमरे को हमेशा Eye Level पर रखा जाना चाहिए.

#9 – Body Language सही रखें

ऑडिशन विडियो के दौरान आपका शाररिक हाव – भाव सही होना चाहिए. आपके शरीर के हाव – भाव यानि Body Language उस किरदार को दर्शाती है जिसका आप ऑडियंस दे रहे हैं. आपको एकदम से निडर होकर विडियो शूट करना है.

जैसे आप पुलिस वाले का किरदार शूट कर रहे हैं तो आपकी चाल – ढाल, बोली – भाषा, हाव – भाव सब एक पुलिस वाले के तरह होने चाहिए जिससे देखने वाले को ऐसा लगे यह वास्तव में एक पुलिस वाला है. आपको किरदार पर अपने पूरे Emotion को विडियो में दिखाना होगा.

#10 – स्क्रिप्ट के आधार पर Dress का चुनाव करें

ऑडिशन के अनुसार आपकी Dress होनी चाहिए. जैसे आप डांस का ऑडिशन देने जा रहे हैं तो उसके अनुसार ही कपडे पहले या फिर आप किसी किरदार के लिए ऑडिशन दे रहे हैं तो उस अनुसार अपने कपडे रखिये. साथ ही आपको इस बात का ध्यान भी रखना है कि आपके कपडे बैकग्राउंड से अलग कलर के हों.

किसी भी केस में आप ध्यान भंग करने वाले टोपी, गहने, अत्यधिक मेकअप आदि से बचें. ध्यान रखें  टेप का फोकस हमेशा आप पर होना चाहिए ना कि आपके पहनावे पर.

#11 – अपनी Lines को याद रखें

Audition Video में आपको हमेशा अपनी self-tape को पूरी तरह से याद रखने का प्रयास करना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप विडियो के बीच में अपनी लाइन को ही भूल जाते हैं.

यदि अंतिम समय में कोई ऑडिशन आता है तो आपको स्क्रिप्ट को अपने हाथ में रखने की जरुरत होती है. तो ऐसे में आपको सुनिश्चित करना है कि पेपर को स्थिर रखा जाये, क्योंकि पेपर का फ्रेम में आना विडियो को distract बना सकता है.

 #12 – पहले ऑडिशन विडियो शूट करें फिर Audition देवें

आप अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को ऑडिशन विडियो Shoot करने के लिए कह सकते हैं या फिर आप अपने फ़ोन को होल्ड करने के लिए tripod का इस्तेमाल कर सकते हैं. लाइटिंग के लिए Ring Light एक बेहतर विकल्प है, जो कि आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जायेगा. भले ही आप किसी भी ऑडिशन के लिए विडियो शूट कर रहे हैं शुरुवात आपको अपने परिचय से करनी चाहिए.

आपका ऑडिशन विडियो लगभग 2 मिनट का होना चाहिए. जब आपका परफॉरमेंस समाप्त हो जाता है तो मुस्कराकर दर्शकों को धन्यवाद दें.

अगर आपके पास बजट है तो विडियो शूट करने के लिए आप DSLR का इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो ऐसा मोबाइल फोन जिसका कैमरा अच्छा है उससे ऑडिशन विडियो शूट कर सकते हैं.

#13 – विडियो को बढ़िया तरीके से एडिट करें   

ऑडिशन विडियो रिकॉर्ड कर लेने के बाद आपको विडियो को Edit करना होता है. आप विडियो से ऐसे भाग को हटा सकते हैं जो विडियो में अच्छा नहीं लग रहा है. साथ ही अगर बैकग्राउंड में कोई voice आ रही है तो आप उसे भी हटा दीजिये. ऑडिशन विडियो एडिट करने के लिए आपको ढेर सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगें.

उपरोक्त बताये गए 13 टिप्स को फॉलो करके आप एक अच्छा Audition Video रिकॉर्ड कर सकते हैं. ऑडिशन विडियो को रिकॉर्ड करने के बाद आपको विडियो को एजेंसी के पास Submit कर लेना है. ऑडिशन विडियो लेने का हर एजेंसी का अपना अलग तरीका है. कई एजेंसी मेल के द्वारा विडियो लेती हैं तो कई आपको विडियो को एक प्राइवेट YouTube चैनल पर पोस्ट करने के लिए कह सकते हैं.

FAQs: Audition Video Kaise Banaye

ऑडिशन विडियो का मतलब क्या होता है?

जब कोई भी कैंडिडेट किसी नाटक, प्रोग्राम या शो में भाग लेने के लिए विडियो रिकॉर्ड करके डायरेक्टर को भेजता है, जिसके आधार पर डायरेक्टर उस कैंडिडेट का चयन करते हैं उसे ही ऑडिशन विडियो कहते हैं.

ऑडिशन कैसे देते हैं?

ऑडिशन देने के लिए आपके पास दो तरीके होते हैं या तो आप घर बैठे Audition Video रिकॉर्ड करके सीधे कास्टिंग डायरेक्टर को भेज सकते हैं या फिर Casting Studio में जाकर ऑडिशन दे सकते हैं.

क्या मोबाइल से ऑडिशन विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं?

वैसे तो आपको कोशिस करनी चाहिए कि कैमरे से ही Audition Video रिकॉर्ड करें, इससे आपकी विडियो Quality अच्छी आयेगी. लेकिन अगर आपके पास कैमरा नहीं है तो आप अपमे स्मार्टफोन से भी ऑडिशन विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. बशर्ते आपके फोन का कैमरा अच्छा होना चाहिए.

क्या मुझे ऑडिशन के लिए पैसे देने होंगे?

सामान्यतौर पर आपको ऑडिशन के लिए कोई भी पैसे नहीं देने होते हैं, किसी भी शो के लिए ऑडिशन देना बिल्कुल फ्री होता है. आपको कभी भी किसी भी ऑडिशन के लिए कोई भुगतान नहीं करना चाहिए.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द – ऑडिशन विडियो कैसे बनाए हिंदी में

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि ऑडिशन विडियो क्या है और Audition Video Kaise Banaye, हमने आपको एक बेहतरीन ऑडिशन विडियो बनाने की प्रोसेस को स्टेप वाइज बताया है जिनको फॉलो करके आप अच्छे तरीके से अपनी ऑडिशन विडियो रिकॉर्ड करके सेलेक्ट हो सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको डांस ऑडिशन विडियो कैसे बनायें आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. साथ ही आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिन्हें एक्टिंग या डांसिंग में रूचि है.

14 thoughts on “(Pro Tips) घर बैठे ऑडिशन विडियो कैसे बनाएं 2023”

        1. आप जिस प्रोग्राम के लिए ऑडिशन बना रहे है उसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको मोबाइल नंबर मिल जायेगा. आप वहाँ भेज सकते है.

  1. I am Anurag Tiwari
    Mai Song and Shayri ✍️ Likhata Hun
    Mai Apne Apne Daura likhit Gaane aur Shayri Ko kis Audition Site Par Send kar Sakta Hu

  2. Hi my name is soumen karak
    আমি দশম শ্রেণীর ছাত্র
    আমি অভিনয় কোরতে চাই

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top