Apna App क्या है और apna app पर job कैसे पाएं – Apna App वर्तमान समय में ऑनलाइन job के लिए आवेदन करने के लिए एक उपयोगी app है, यदि आप भी Apna App के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आये हैं. आप इस लेख की मदद से जान पाएंगे की अपना एप्प से पैसे कैसे कमाए.
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि Apna App क्या है, Apna App को डाउनलोड कैसे करें, Apna App पर अकाउंट कैसे बनायें, Apna App पर job के लिए आवेदन कैसे करे, Apna App की विशेषताएं, Apna App पर अकाउंट कैसे डिलीट करे, Apna App contact डिटेल्स यह सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.
तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Apna App क्या है हिंदी में.
Apna App review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | Apna: Job Search India, Vacancy Alert, Online Work |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Job एप्लीकेशन |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.4/5 स्टार |
कुल डाउनलोड की संख्या | 1 करोड़ से अधिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | Https://www.apna.co/ |
एप्लीकेशन का साइज | 23.17 MB |
अपना एप्प डाउनलोड | Apna App Download |
Apna App क्या है (What Is Apna App In Hindi)
Apna App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी skill, योग्यता के अनुसार Jobs के लिए आवदेन कर सकते है, और इंटरव्यू दे कर Job पा सकते है. अपना एप्प भारत में जॉब सर्च, ऑनलाइन वर्क, डिजिटल मार्केटिंग और वैकेंसी अलर्ट इत्यादि सेवाएं उपलब्ध करवाती है.
यदि आप भी अपने क्षेत्र में Job पाना चाहते हैं तो आप भी Apna App डाउनलोड कर सकते हैं. Apna App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है.
अपना एप्प एक अच्छा जॉब एप्प है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है और यह एक अच्छा पैसा कमाने वाला एप्प भी है.
यह एक भारतीय app है जिसके निर्माता Nirmit Parikh हैं, जिन्होंने 26 जुलाई 2019 में Apna App को रिलीज़ किया. मौजूदा समय में Apna App के यूजर की संख्या 1 करोड़ से अधिक है. Apna App के माध्यम से लाखों लोग jobs के लिए ऑनलाइन आवेदन करके job इंटरव्यू देते है.
Apna App से आप किन – किन शहरों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं
Apna App पर आप भारत के सिर्फ 10 शहरों में आवेदन कर सकते है मुम्बई, पुणे, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु अहमदाबाद, जयपुर, कोलकता, सूरत, हैदराबाद और रांची.
Apna App को डाउनलोड कैसे करें (Apna Job App Download)
Apna App को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर Apna App सर्च करना है, अब आपके सामने Apna App आ जाएगी.
अब आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है, डाउनलोड पूरा होने के बाद Apna App आपके मोबाइल फ़ोन पर इनस्टॉल हो जायेगा, अब आप Apna App पर अकाउंट बना सकते हैं.
Apna App पर अकाउंट कैसे बनायें
Apna App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे जिनकी मदद से Apna App पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा:-
- Apna App को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालें और next स्टेप में जाएँ.
- इसके बाद अपने द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा, OTP को भरने के बाद आपसे भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा.
- भाषा चुनने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपसे Visiting Card बनाने के लिए कहेगा, अब आपको अब आपको Lets go पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना नाम, आपको जॉब किस शहर में चाहिए, और आपका जेंडर क्या है यह सब डिटेल्स भर कर आपको next के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपसे पूछेगा कि आपने पहले कभी कही जॉब की है या आपको जॉब का experience है, यदि आप experienced हैं तो आपको yes पर क्लिक करना है यदि आप फ्रेशर हैं तो आपको no पर क्लिक करना है.
- यदि आप yes पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपकी एजुकेशन डिटेल्स, आपको किनते वर्षों का अनुभव है, आप किस क्षेत्र में जॉब करते हैं,कम्पनी का नाम और आपकी मासिक आय कितनी थी यह सब डिटेल्स भरनी होंगी, पर यदि आप No पर क्लिक करते हैं तो आपको सिर्फ अपनी एजुकेशन डिटेल्स डालनी होंगी. इसके बाद आप Next के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको किस क्षेत्र में या आप किस तरह की जॉब ढूंढ रहे है उसे सेलेक्ट करना है और Done पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपनी एक फोटो लगानी है जिसके लिए आप Choose from Gallery पर क्लिक करके फोटो अपलोड कर सकते है.
इसके बाद आपको Done के बटन पर क्लिक करना है अब Apna App पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो गया है. अब आप आपके द्वारा चुने हुए क्षेत्र में जॉब apply कर सकते हैं.
Apna App पर Job के लिए apply कैसे करें
Apna App की होम स्क्रीन पर आपके द्वारा चुने हुवे जॉब्स और आपकी चुनी हुई लोकेशन की जॉब्स दिखाई दे रही होंगी, यदि आपको कोई जॉब पसंद आती है तो आप उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यदि आपको कोई जॉब पसंद आती है तो आप उस जॉब पर क्लिक करके उस जॉब के बारे में डिटेल्स जान सकते है, कि जॉब की प्रॉपर लोकेशन क्या है, जॉब के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए, कम्पनी के बारे में डिटेल्स, आदि. यदि आपको लगता है कि इस जॉब के लिए आप योग्य हैं तो आप Apply for Job पर क्लिक करके apply कर सकते है या HR के नम्बर पर कॉल कर सकते हैं.
इसके बाद यदि जिस कम्पनी में आपने जॉब के लिए आवेदन किया है उन्हें आपकी प्रोफाइल सही लगती है तो HR आपको इंटरव्यू के लिए बुला सकते है. इस प्रकार से आप Apna App पर जॉब पा सकते हैं.
Apna App को इस्तेमाल कैसे करें (Use Apna App)
Apna App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, Apna App पर बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध रहते हैं. Apna App पर दिए गए options का आप निम्न प्रकार से उपयोग कर सकते है-
Jobs – यह option सबसे महत्वपूर्ण है क्यों कि आप इस option से ही ऑनलाइन जॉब इंटरव्यू के लिए apply कर सकते हैं और अपनी लोकेशन जॉब्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Groups– यहाँ पर आपको अलग अलग category के groups मिलते हैं, आप किसी भी ग्रुप में जुड़ सकते हो और ग्रुप मेम्बर से chat कर सकते हो. यदि आपको नए groups से जुड़ना है या कोई ग्रुप छोड़ना है तो आप Join or Leave Groups के ऑप्शन पर क्लिक करके नए ग्रुप से जुड़ सकते हैं और कोई ग्रुप छोड़ सकते हैं.
Connect– इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी फील्ड, लोकेशन के लोगों से जुड़ सकते हैं और उनकी प्रोफाइल देख सकते हो.
Card– यहाँ पर आपकी डिटेल्स एक कार्ड के रूप में दिखाई देती हैं, जिसमें आपका नाम, आपकी फोटो, qualification, work experience दिखाई देता है.
Apna App की विशेषताएँ
Apna App पर बहुत सरे अलग अलग option आपको दिए जाते हैं जो इस app को अन्य ऑनलाइन जॉब सर्च एप्लीकेशनसे अलग बनाता है. Apna App के कुछ विशेषताएं निम्न हैं-
Groups – Apna App पर एक ऑप्शन groups का है जहाँ पर आप अलग अलग groups के साथ जुड़ सकते हैं और ग्रुप मेम्बर से Chat भी कर सकते हैं.
आप Apna App पर निम्न ग्रुप से जुड़ सकते हैं-
- Computer/ Data Entry Operator/
- Sales/ BD/ Marketing Group
- Learning English Group
- Government Exam Prep Group
- Business Group
यह सारे ग्रुप आपके द्वारा चुने हुवे फील्ड के जॉब्स के अनुसार. आप नए ग्रुप से जुड़ने के लिए Join or Leave Groups के ऑप्शन पर क्लिक करके नए ग्रुप से जुड़ सकते हैं और कोई ग्रुप छोड़ सकते हैं.
Notification alert – जब Apna App पर कोई आपकी प्रोफाइल देखता है तो आपके पास एक notification आ जाता है, जिससे आप जान सकते हैं कि किन लोगों ने आपकी प्रोफइल देखी है.
Website – Apna App पर अकाउंट बनाने के बाद आपकी एक वेबसाइट बन कर तैयार हो जाती है, वेबसाइट के आपको कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है. Website में आपकी प्रोफाइल के साथ साथ आपकी प्रोफइल पर कितने व्यू आये है, आपका कॉन्टेक्ट कितने लोगों से है आप किस- किस ग्रुप के मेम्बर हैं, आदि डिटेल्स दिखाई देती हैं.
Apna App पर जॉब फील्ड और लोकेशन कैसे change करें
Apna App पर जॉब फील्ड और लोकेशन चेंज करने के लिए आपको Apna App की होम स्क्रीन पर आना है जहाँ पर जॉब्स दिखाई देती हैं, इसमें आपके द्वारा चुनी हुवी जॉब फील्ड के साथ में एक ऑप्शन Change Job Type का होगा, इस पर क्लिक करके आप जॉब फील्ड बदल सकते हैं.
लोकेशन change करने के लिए आपको लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहाँ से आप लोकेशन change कर सकते हो.
Apna App पर अकाउंट कैसे डिलीट करें
Apna App पर आप अपने account को Log Out नहीं कर सकते है. यदि आप अपना app की service से संतुष्ट नहीं हैं तो आप Apna App अकाउंट delete कर सकते हैं, जिसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे:-
- सबसे पहले आपको Apna App के Card ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Your own website के बगल में तीन बिन्दु दिख रहे होंगे अब आपको उस पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने delete profile का ऑप्शन आता है.
- Delete Profile पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोफाइल delete करने के लिए पूछेगा आपको yes पर क्लिक करना है अब आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
Apna App से पैसे कैसे कमाए (Apna App se Paise Kaise Kamaye)
अगर आपके अन्दर कोई स्किल है तो आप Apna App के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं. आप Apna App पर अपनी स्किल और योग्यता के अनुसार Job प्राप्त कर सकते हैं और अच्छी सैलरी पर काम करके पैसे कमा सकते हैं.
अगर आप Job करते हैं तो आपने देखा होगा कि जितनी सैलरी आपको पुराने ऑफिस में मिलती थी उतनी नए में नहीं मिलती है. पर Apna App में आप यह सब चीजें Select कर सकते हो और अगर आपको अनुभव है तो आपको अच्छी सैलरी मिल जायेगी.
Apna App में बहुत सारी ऐसी कंपनियां भी हैं जो घर से ही काम करने का अवसर प्रदान करती है. जैसे आप घर से Call Center में Job कर सकते हो, Digital Marketing कम्पनी में ऑनलाइन घर से ही काम कर सकते हो.
कुल मिलाकर देखें तो Apna App से पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं है, पर इस एप्लीकेशन में आपको यह सुविधा मिल जाती है कि आप अपनी योग्यता के अनुसार जल्दी Job प्राप्त कर सकते हो और फिर Job से पैसे कमा सकते हो.
Apna App से contact कैसे करें
यदि आप Apna App की service से संतुष्ट नहीं हैं तो आप Apna App से निम्न प्रकार से contact कर सकते हैं-
- आप Email के माध्यम से Apna App से कांटेक्ट कर सकते हैं, Apna App की mail Id [email protected] है.
- यदि आप Apna App के ऑफिस जा कर मिलना चाहते है तो Apna App का पता है 1st floor, B block, IndiQube Arial, Silicon Terraces, 30/1, Hosur Rd, 7th Block, Bengaluru, Karnataka – 560095
इन्हें भी पढ़े
- पैसे से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- गांव में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- मुंबई में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- घर बैठे पैसे कमाने वाला Game
- डॉलर में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- बिना पैसे लगाये पैसे कैसे कमाए
- (Student) स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- जानिए मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प
- Bangalore (बैंगलोर) में पैसे कैसे कमाए
Apna App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
Apna App भारत की एप्लीकेशन है जिसके निर्माता Nirmit Parikh हैं.
Apna App पर आप भारत के सिर्फ 10 शहरों में आवेदन कर सकते है मुम्बई, पुणे, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु अहमदाबाद, जयपुर, कोलकता, सूरत, हैदराबाद और रांची.
अंतिम शब्द- अपना एप्प क्या है इससे जॉब कैसे पाएं हिंदी में
दोस्तों यह लेख पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की Apna App से जॉब्स के लिए आवेदन कैसे करें. भारत में लाखों लोग Apna App की सहयता से ऑनलाइन जॉब सर्च करते हैं और जॉब के लिए आवेदन जॉब प्राप्त करते है. अगर आप भी जॉब सर्च कर रहे हैं तो Apna App को डाउनलोड करके ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से Apna App के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी और अब आप भी Apna App के माध्यम से जॉब सर्च कर सकते है. यदि आपको यह लेख Apna App In Hindi पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें.
is app ka bahut sa ad aaj kal dekhne ko milta hai mujhe. Lekin ad se uske bare me puri jankari nahi milti. Aapne bahut hi detail me jankari di hai uske liye dhanyawad.