Angle One Trading App Full Review In Hindi: आज के समय में भारत के 45% से अधिक लोग शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करते है जो पहले 39% था. ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के लिए बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आ गए हैं जहाँ पर आप घर बैठे अपना Demat अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करते है.
आज हम आपको ऐसे ही एक एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसका नाम है Angel One App. यह ऑनलाइन ट्रेडिंग करने का एक लोकप्रिय प्लॅटफॉर्म है.
इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Angel One App क्या है, Angel One App पर अकाउंट बनाने में कितना चार्ज लगता है, Angel One App पर अकाउंट कैसे बनायें, Angel One App पर पैसे कैसे add करें, Angel One App से पैसे कैसे कमाएं, Angel One App से पैसे कैसे निकालें यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है.
यदि आप भी शेयर मार्किट में रूचि रखते हैं और आप Angel One App से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से आपको बहुत सारी जानकारी प्राप्त होगी. चलिए शुरू करते हैं.
Angel One App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Angel One by Angel Broking |
कैटेगरी | Stock Trading & IPO |
प्ले स्टोर रेटिंग | 3.8 star/5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 करोड़ से अधिक |
रेफेरल कमाई | 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर |
अकाउंट ओपनिंग चार्ज | कोई चार्ज नहीं |
डाउनलोड लिंक | Angel One App (Open Free Demat Ac) |
एंजेल वन ब्रोकिंग एप्प क्या है (Angel One App In Hindi)
Angel One App एक बेस्ट मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन Demat अकाउंट खोल कर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है.
Angel One App को Angel Broking Limited द्वारा चलाया जाता है. Angel Broking की स्थापना 08 अगस्त 1996 में दिनेश ठक्कर द्वारा की गयी. Angel One App को 11 दिसम्बर 2015 में लॉन्च किया गया.
Angel One App स्टॉक्स ब्रोकिंग, कमोडिटी सर्विस, डिपाजिटरी सर्विस, म्युचुअल फंड, इन्वेस्टमेंट ऐडवायजरी, लाइफ इंश्योरेंस, आईपीओ, पोर्टफोलियो की सर्विस देती हैं.
प्ले स्टोर पर Angel One App के 1 करोड़ से अधिक users हैं, इसकी रेटिंग 3.7 की है जिसे 2 लाख से अधिक लोगों ने रेट किया है. Angel One App के users की संख्या से आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना लोकप्रिय और सुरक्षित है. यहाँ पर आपको आपके द्वारा खरीदे गए शेयर की चार्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाती है कि कौन सी कम्पनी का शेयर कब कितना बढ़ा और कब कितना घटा.
Angel One App पर स्टॉक ब्रोकिंग करना बहुत आसान और सुरक्षित है. Angel One App BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) में रजिस्टर संस्था है.
Angel One App को डाउनलोड कैसे करें
यदि आप भी अपने मोबाइल की सहायता से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो Angel One App एक बहुत अच्छा विकल्प है.
Angel One App को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर Angel One सर्च करना है, अब आपको Angel One App को इनस्टॉल कर लेना है
Angel One App को इनस्टॉल करने के बाद आप इस पर अकाउंट बना कर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं.
Angel One App पर डीमैट अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Angel One App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- बैंक अकाउंट
- सफ़ेद पेज पर आपके हक्ताक्षर
- मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
Angel One App पर डीमैट अकाउंट बनाने करने के चार्जेस
Angel One App पर अकाउंट बनाने के कोई भी चार्जेस नहीं देने होते हैं मतलब Angel Broking App में आप फ्री ट्रेडिंग/डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है. यहाँ पर आपको सिर्फ 20 रुपये प्रति ट्रेड देना होता है और डिलीवरी ब्रोकेज पर कोई चार्ज नहीं लगता है यह बिलकुल मुफ्त है.
Angel One App पर Demat Account कैसे बनांयें
Angel One App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद Demat अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-
- Step 1- एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी भाषा चुननी है और proceed पर क्लिक कर लेना है.
- Step 2- इसके बाद यदि अपने पहले कभी Angel One App पर Demat अकाउंट बनाया है तो आपको Login पर क्लिक कर लेना है लेकिन यदि आप पहली बार Angel One App पर अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- Step 3- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर भर लेना है इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आया होगा उसे भर लें, अब आपको आपका पूरा नाम, आपका शहर और यदि किसी ने आपको Angel One App रेफर किया है तो रेफर कोड भर ले. Proceed पर क्लिक कर लेना है.
- Step 4- इसके बाद आपको निम्न बैंक डिटेल्स भरनी होंगी
- Email ID
- Date of Birth
- PAN कार्ड नम्बर
- बैंक अकाउंट नम्बर
- IFSC कोड
- इत्यादि डिटेल्स भरने के बाद आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.
- Step 5- अब आपको अपना आधार नम्बर भरना है और Next के बटन पर क्लिक कर लेना है.
- Step 6- इसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर नम्बर पर एक OTP आया होगा उसे भर कर Continue पर क्लिक करना है.
- Step 7- इसके बाद आपसे कुछ permission मांगेगा उसे allow कर लें.
- Step 8- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी जैसे
- आपकी वार्षिक आय
- आप क्या काम करते हो वह सेलेक्ट कर लेना है.
- Gender
- वैवाहिक स्थिति
- आपके पिता का फर्स्ट और लास्ट नाम
- सारी डिटेल्स भर कर आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.
- Step 9- इसके बाद आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की फोटो अपलोड करने होंगे जैसे
- आपकी एक सेल्फी
- PAN कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- हक्षाकतर
- अब आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है
- Step 10- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर भर लेना है और Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है, इसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे भर कर Submit पर क्लिक कर लें.
अब आपका Demat अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा, इसके बाद आप Angel One App से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है.
Angel One App पर पैसे कैसे Add करें
Angel One App पर पैसे add करने के लिए आपको निम्न आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आपको Funds के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद पैसे add करने के लिए आपको Add Funds के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपको कितने पैसे add करने हैं वह भर लेना है.
- अब आप यहाँ पर PhonePe, Google pay, UPI या Net Banking से पैसे add कर सकते हैं.
- Payment Process पूरा होने के बाद पैसे आपके Angel One App अकाउंट में आ जायेंगे.
अब आप Angel One App पर stock trading कर सकते है.
एंजेल वन से पैसे कैसे कमाए (Angel One App Se Paise Kaise Kamaye)
एंगल ब्रोकिंग एप्प से पैसा कमाने के निम्न तरीके है.
#1 Stock Trading करके Angel One App से पैसे कमाए
Angel One App से पैसे कमाने के लिए आप अपने मोबाइल से Stock trading कर सकते है. यहाँ पर आप अपने Angel One App में पैसे add करके किसी भी कम्पनी के शेयर खरीद और बेच सकते है. किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने से आपको उस कम्पनी के शेयर चार्ट को देख लेना है और उस कम्पनी के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर लेनी है. उसके बाद आप उस कम्पनी के शेयर को खरीद कर मुनाफा कमा सकते हैं.
Angel One App में आप म्यूच्यूअल फण्ड, IPO आदि में भी निवेश करके भी पैसे कमा सकते हैं.
#2 Angel One App पर Refer and Earn Program से पैसे कमाए
यदि आप Angel One App को अपने किसी दोस्त, रिस्तेदार या किसी जानने वाले को रेफर करते हैं तो आपको दोस्त के पहले ट्रेड करने पर आपको 500 रुपये का gift Voucher मिलता है. यह Gift Voucher मिलने के 30 दिनों तक ही मान्य रहता है. आप भी Angel One App को रेफर करके 500 रुपये का Gift Voucher जीत सकते है. यह बढ़िया पैसा कमाने वाला एप्प भी है.
Angel One App से पैसे कैसे निकालें
Angel One App से पैसे निकलने के लिए आपको निम्न आसान स्टेप फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आपको Funds के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है
- अब आपको Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है
- इसके बाद आपको कितने पैसे निकलने है वह भर लें.
- अब आपको Withdraw Funds के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
इसके बाद आपकी Withdraw रिक्वेस्ट चले जाएगी इसके 24 घंटों के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे.
एंजेल वन ब्रोकिंग एप्प का इस्तेमाल कैसे करें
Angel One App के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल
Angel Broking और Angel One में कोई फर्क नहीं है Angel Broking का सिर्फ नाम बदल कर Angel One रख दिया है.
Angel One App पर कोई अकाउंट ओपनिंग चार्ज नहीं होता है, बिना किसी चार्ज के अकाउंट ओपन कर सकते है.
जी हाँ, Angel One App बिलकुल सुरक्षित है, यह Angel One App BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) में रजिस्टर संस्था है.
यदि आप फ़ोन पे, गूगल पे या UPI के माध्यम से पैसे add करते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगता है. लेकिन यदि आप नेटबैंकिंग से पैसे add करते हैं तो 10 रुपये चार्ज लगते हैं.
Angel One App पर withdraw request करने के 24 घंटो के अंदर पैसे आपके अकाउंट में आ जाते है.
इन्हें भी पढ़े
- डिस्काउंट ब्रोकर क्या है
- Full Service ब्रोकर क्या है
- आईपीओ क्या है कैसे खरीदें
- डिलीवरी ट्रेडिंग क्या है हिंदी में
- स्टॉक एक्सचेंज क्या है हिंदी में
- सेबी क्या इसके कार्य और शक्तियाँ
- NSE क्या है और इसमें निफ्टी क्या है
- BSE क्या है इसमें Sensex क्या है
- Upstox एप्प क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- Groww App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- SIP क्या है और इसमें निवेश शुरू कैसे करें
- Lump Sum क्या है और एकमुश्त निवेश कैसे करें
- Zerodha एप्प क्या है इसमें Demat अकाउंट कैसे खोलें
- 5Paisa App क्या है इसमें Demat अकाउंट कैसे खोलें
निष्कर्ष: Angel One क्या है हिंदी में
यह लेख पढ़ने के बाद समझ गए होंगे कि Angel One App सुरक्षित है या नहीं, Angel One App पर अकाउंट ओपन करने में कितने पैसे लगते हैं, यह सारी जानकारी लेख पढ़ने के बाद आपको प्राप्त हो गयी होगी. यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसे लगाना चाहते है तो Angel One App एक बहुत अच्छा विकल्प है.
दोस्तों अगर आपको यह लेख Angel One App से पैसे कैसे कमायें पसंद आया है तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.