5Paisa App Details In Hindi: आज के समय में हर कोई घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहता हैं, प्ले स्टोर पर बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन हैं जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से शेयर मार्केट में और म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे इन्वेस्ट कर पैसे कमा सकते है.
आज हम आपको ऐसी ही एक एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है 5Paisa App. इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से शेयर मार्केट में और म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है.
इस लेख में हम आपको बताएँगे कि 5Paisa App क्या है, 5Paisa App को डाउनलोड कैसे करें, 5Paisa App पर Demat अकाउंट बनाने के और अन्य चार्जेस, 5Paisa App पर Demat अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, 5Paisa App पर Demat अकाउंट कैसे बनायें, 5Paisa App में पैसे कैसे add करें, 5Paisa App से पैसे कैसे कमाए, 5Paisa App से पैसे कैसे निकालें, 5Paisa App कॉन्टेक्ट डिटेल्स यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होने वाली है.
यदि आप भी 5Paisa App पर Demat अकाउंट ओपन कर के ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. चलिए शुरू करते है.
5Paisa App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | 5Paisa: Stock, Share Market Trading App, NSE, BSE |
कैटेगरी | Stock Trading, Mutual Funds |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.2 star/5 Star |
कुल डाउनलोड | 50 लाख से अधिक |
रेफेरल कमाई | 500 रुपये पहले रेफरल पर और 250 रुपये प्रत्येक रेफरल पर |
अकाउंट ओपनिंग चार्ज | कोई चार्ज नहीं |
5पैसा एप्प क्या है (5Paisa App In Hindi)
5Paisa App एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपना Demat अकाउंट ओपन कर के शेयर मार्केट में या Mutual funds में पैसे invest कर सकते हैं.
5Paisa App को 12 फरवरी 2016 में लॉन्च किया गया. वर्तमान समय में 5Paisa App के यूजर 50 लाख से अधिक है. 5Paisa App की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.2 स्टार की है, जिसे 2 लाख से अधिक लोगों ने रेट किया है.
5Paisa App भारत में लोकप्रिय ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, यहाँ पर आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लेपटॉप की सहायता से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते है. यहाँ पर आपको आपके द्वारा ख़रीदे की पूरी जानकारी चार्ट के माध्यम से भी दिखाई जाती है, जिससे आप अच्छे से समझ कि आपको किस कम्पनी के शेयर खरीदने है.
5Paisa App एक सुरक्षित एप्लीकेशन है यह BSE (Bombay Stock Exchange), NSE (National Stock Exchange) जैसे स्टॉक एक्सचेंज और AMFI (Association of Mutual Funds in India) में रजिस्टर संस्था है. इसलिए यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप अपना Demat अकाउंट ओपन करके स्टॉक ट्रेडिंग कर सकते हो.
5Paisa App को डाउनलोड कैसे करें
यदि आप भी 5Paisa App पर अपना Demat अकाउंट खोलना चाहते हैं और स्टॉक ट्रेडिंग या Mutual funds में पैसे invest करना चाहते हैं तो आप भी 5Paisa App को डाउनलोड कर सकते हैं.
5Paisa App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर 5Paisa App सर्च करना है और 5Paisa App को इंस्टाल कर लेना है.
अब आप 5Paisa App पर अपना Demat अकाउंट ओपन करके ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.
5Paisa App पर डीमैट अकाउंट बनाने के चार्जेस
5Paisa App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको की भी पैसे नहीं देने होते हैं. 5Paisa App पर आपको सिर्फ brokerage charge देना होता है जो 20 रुपये प्रति ऑर्डर होता है और आप 0 कमिशन के साथ mutual funds में इन्वेस्ट कर सकते हो.
5Paisa App पर आपको एक साल के 540 रुपये AMC (Annual Maintenance Contract) देने होते हैं यदि आप 50 हजार से अधिक से शेयर होल्ड करते हैं. यदि आप 50 हजार से कम के शेयर होल्ड करते हो तो आपको कोई AMC चार्ज नहीं देना होता है.
5Paisa App पर Demat अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
5Paisa App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
5Paisa App पर Demat अकाउंट कैसे खोलें
यदि आप भी online ट्रेडिंग करना चाहते हैं या mutual funds में अपना पैसा invest करना चाहते हैं तो आप भी 5Paisa App पर अकाउंट बना सकते हैं, इसके लिए आपको निम्न कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे-
- Step 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से 5Paisa App को डाउनलोड कर लेना है और एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है.
- Step 2- यदि आपने पहले कभी 5Paisa App पर अकाउंट बनाया है तो आपका सीधे login के option पर क्लिक कर लेना है. यदि आप नये उपयोगकर्ता हैं तो आपको Get Started के option पर क्लिक कर लेना है.
- Step 3- इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नम्बर भर लेना है और Register के option पर क्लिक कर लेना है. (यदि 5Paisa App किसी ने आपको रेफर किया है तो आपको रेफर करने वाले का promo code भर सकते हो).
- Step 4- इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा, OTP भर कर Verify के option पर क्लिक कर लें. अब आपके नम्बर पर 5Paisa App की तरफ से एक SMS आयेगा जिसमें आपका पासवर्ड दिया होगा.
- Step 5- इसके बाद आपको अपनी Email ID भर कर Verify के option पर क्लिक कर लेना है.
- Step 6- अब आपके register mail ID पर एक OTP जायेगा उसे भर लें.
- Step 7- अब आपको अपना PAN कार्ड नम्बर और date of birth भर कर Continue पर क्लिक कर लेना है.
- Step 8- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालनी होती हैं जैसे आपका खाता नम्बर, IFSC कोड. अब आपको verify के Proceed पर क्लिक कर लेना है.
- Step 9- अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होती हैं जैसे, आपका gender, आपकी वेवाहिक स्थिति, आपके पिता का नाम, आपकी माता का नाम. यह डिटेल्स भर कर आपको Proceed के option पर क्लिक कर लेना है.
- Step 10- इसके बाद आपका अपनी education डिटेल्स भरनी हैं जैसे आपकी उच्च शिक्षा, आप क्या करते हो और आपकी आमदनी का सोर्स क्या है. यह डिटेल्स भर कर proceed पर क्लिक कर लेना है.
- Step 11- इसके बाद आपको अपनी एड्रेस डिटेल्स भरनी हैं जैसे, आपका पिन कोड, आपका नगर, आपका राज्य, आपका देश, आपका हाउस नम्बर, आपके street या लोकालिटी भर लेनी है और proceed पर क्लिक कर लेना है.
- Step 12- इसके बाद आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो upload करनी होती है जैसे
- PAN कार्ड की फोटो
- खाली पेज पर आपके हस्ताक्षर की फोटो
- आपकी फोटो
- आपके आधार कार्ड की फोटो ( front और back side)
- आपके बैंक खाते के पासबुक या कैंसल चेक की फोटो.
अब आपको proceed के option पर क्लिक कर लेना है.
- Step 13- इसके बाद आपको अपने E sign कर लेने हैं. अब आपके आधार में जो आपका नाम है वह दिखायेगा , इसके बाद आपको submit पर क्लिक कर लेना है.
- Step 14- अब आपको अपने आधार कार्ड का नम्बर भर लेना है और get OTP के option पर क्लिक कर लेना है.
- Step 15- OTP भरने के बाद आपको verify OTP के option पर क्लिक कर लेना है.
अब 5Paisa App पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो गया है अब आप आसानी से online ट्रेडिंग कर सकते हैं.
5Paisa App पर पैसे कैसे add करें
5Paisa App पर पैसे add करने के लिए आपको निम्न कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे-
- एप्प ओपन करने के बाद आपको अपनी profile के option पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपको यहाँ पर funds का option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपको add funds का option मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपको कितने पैसे add करने हैं वह अमाउंट भर लेना है.
- अब आप Google pay, UPI या Net banking की सहायता से पैसे add कर सकते हैं.
- Payment process पुरा होने के बाद पैसे आपके 5Paisa App अकाउंट में आ जायेंगे. इस प्रकार से आप 5Paisa App में पैसे add कर सकते हैं.
5Paisa App से पैसे कैसे निकालें
यदि आप 5Paisa App पर अपने कमाए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में withdraw करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप फॉलो करके पैसे withdraw कर सकते हैं.
- एप्प ओपन करने के बाद आपको अपनी profile के option पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपको यहाँ पर tread के option पर क्लिक कर लेना है अब आपको funds का option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपको withdraw का option मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपको कितने पैसे निकालने हैं वह अमाउंट भर लेना है.
- अब आपको withdraw के option पर क्लिक का लेना है.
- इसके बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में 24 घंटो में आ जाते हैं.
5Paisa App से पैसे कैसे कमाए
5Paisa App के द्वारा आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –
1 – शेयर या स्टॉक में निवेश करके 5Paisa App से पैसे कमाए
5Paisa App के द्वारा आप अपने पैसे किसी कंपनी के शेयर खरीदने में इन्वेस्ट कर सकते हो और अगर कंपनी के शेयर का दाम बढ़ता है तो आपको अच्छा – खासा मुनाफा होता है. हालंकि शेयर बाजार में जोखिम भी रहता है, इसलिए शेयर बाजार में पैसे निवेश करने से पहले आप शेयर बाजार में बारे में जानकारी एकत्र कर लें.
2 – म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके 5Paisa App से पैसे कमाए
अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में अधिक ज्ञान नहीं है तो आप अपने पैसे सुरक्षित म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं. म्यूच्यूअल फण्ड में शेयर मार्किट के expert लोग रहते हैं जो आपके पैसों को सही शेयर पर निवेश करते हैं जिससे कि आपको Return आने की संभावना अधिक रहती है. म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके भी आप 5Paisa App से पैसे कमा सकते हो.
3 – 5Paisa App Refer and Earn Program से पैसे कमाए
आप दूसरे एप्लीकेशन की तरह यहाँ पर भी एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने पर पैसे कमा सकते है. यहां पर यदि आप अपने किसी दोस्त को 5Paisa App रेफर करते हो और आपका दोस्त आपके रेफर कोड से Sign in करता है तो आपको 500 रुपये मिलते है.
यह 500 रुपये आपको सिर्फ पहली बार रेफर करने पर मिलते है. यदि इसके बाद आप किसी और को रेफर करते हैं तो आपको प्रत्येक रेफर पर 250 रुपये मिलते है. इस तरह से आप 5Paisa App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है.
5Paisa App पर refer and earn की कुछ निम्न शर्तें हैं:-
- 1 से 5 रेफरल पर अकाउंट एक्टिवेट होने पर ही आपको पूरा रिवॉर्ड मिल जाता है.
- 6 से 25 रेफरल पर आपको 250 रुपये मिलते हैं, 150 रुपये अकाउंट एक्टिवेट होने पर मिलते हैं हैं और 100 रुपये तब मिलते हैं जब आपके द्वारा रेफेर किये गए दोस्तों 100 रुपये add करते हैं और 100 रुपये तक का ट्रेड करते है.
- 26 से ज्यादा रेफरल करने पर आपको 250 रुपये मिलते हैं, 150 रुपये अकाउंट एक्टिवेट होने पर मिलते हैं और 100 रुपये तब मिलते हैं जब आपके दोस्त 5 हजार तक पैसे add करते हैं.
5Paisa App Contact Details and Customer Care Number
यदि आपको 5Paisa App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से 5Paisa App से कांटेक्ट कर सकते हैं-
- आप 5Paisa App की मेल ID [email protected] पर Mail कर सकते है.
- आप 5Paisa App के कांटेक्ट नंबर +91 8976689766 पर भी कॉल कर सकते है.
- यदि आपको 5Paisa App के ऑफिस जा कर संपर्क करना चाहते हैं तो आप Sun Infotech Park, Road No.16V, Plot No. B-23 Thane Industrial Area, Wagle Estate, Thane – 400604, पर विजिट कर सकते हैं.
FAQ: 5Paisa App से सम्बंधित सामान्य सवाल
5Paisa App एक भारतीय एप्लिकेशन है.
जी हाँ, 5Paisa App पूरी तरह से सुरक्षित है, यह SEBI के अंतर्गत NSE ,BSE और AMFI में पंजीकृत संस्था है.
5Paisa App पर बिना किसी शुल्क के आप अपना Demat अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
5Paisa App पर withdraw request करने के 24 घंटो के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- डिस्काउंट ब्रोकर क्या है
- Full Service ब्रोकर क्या है
- आईपीओ क्या है कैसे खरीदें
- डिलीवरी ट्रेडिंग क्या है हिंदी में
- स्टॉक एक्सचेंज क्या है हिंदी में
- सेबी क्या इसके कार्य और शक्तियाँ
- NSE क्या है और इसमें निफ्टी क्या है
- BSE क्या है इसमें Sensex क्या है
- Upstox एप्प क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- Groww App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- SIP क्या है और इसमें निवेश शुरू कैसे करें
- Lump Sum क्या है और एकमुश्त निवेश कैसे करें
- Zerodha एप्प क्या है इसमें Demat अकाउंट कैसे खोलें
निष्कर्ष: 5Paisa App क्या है हिंदी में
आशा करते हैं कि यह लेख पढ़ने के बाद आपको 5Paisa App के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी. इस लेख के माध्यम से आप समझ गए होंगे कि 5Paisa App सुरक्षित है या नहीं, 5Paisa App पर अपना डीमैट अकाउंट कैसे ओपन करें.
यदि आप भी 5Paisa App पर अपना डीमैट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप भी 5Paisa App को डाउनलोड कर सकते हैं. और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
यदि आपको यह लेख पसंद आया तो आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करना ना भूलें.