10th,12th और ग्रेजुएशन के बाद स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए

10th Or 12th Ke Bad Paise Kaise Kamaye – हर साल की तरह इस साल भी कई बच्चों ने 10th और 12th की परीक्षा पास की होगी. 10th और 12th के बाद हमारे खुद के पर्सनल खर्चे बढ़ जाते हैं और घर से हमें इतनी ज्यादा पॉकेट मनी भी नहीं मिल पाती है, इसलिए कई सारे स्टूडेंट पार्ट टाइम में कुछ काम करके अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं.

आज के टाइम में हर किसी व्यक्ति के पास पैसे कमाने के अवसर हैं. आपको अनेक सारे ऐसे स्टूडेंट मिल जायेंगें जो पढाई के साथ लाखों रूपये भी कमा रहे हैं. इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनके द्वारा 10th और 12th के स्टूडेंट घर बैठे अपनी पढाई के साथ पैसे कमा सकते हैं.

हम इस लेख में आपको 10th और 12th के बाद पैसे कमाने की सही प्रोसेस और पैसे कमाने के जेन्युइन तरीकों के बारे में बतायेंगें. तो चलिए फिर बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – स्टूडेंट 10th और 12th में पैसे कैसे कमाए.

सामग्री की तालिका

10th और 12th के बाद पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

10th और 12th के बाद पैसे कमाने के लिए आपको कोई बहुत अधिक equipment की आवश्यकता नहीं होगी, आपके पास केवल निम्नलिखित बेसिक चीजों का होना जरुरी है.

  • एक स्मार्टफोन जिसकी RAM कम से कम 2GB हो.
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन.
  • एक स्किल जिसके द्वारा आप पैसे कमाएगें, लेख में आगे कुछ High Paying स्किल  के बारे में हमने आपको बताया है.
  • एक Email या Gmail ID.
  • पेमेंट Receive करने के लिए बैंक अकाउंट. यदि आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आप अपने माता पिता के बैंक अकाउंट में भी पैसे Withdrawal ले सकते हैं.

यदि आपके पास यह सभी बेसिक चीजें उपलब्ध हैं तो आप 10th और 12th के बाद आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

10th और 12th के बाद पैसे कमाने की तैयारी कैसे करें

चलिए अब हम 10th और 12th के बाद पैसे कमाने की प्रोसेस के बारे में जानेंगें, क्योंकि जब तक आपको पैसे कमाने की सही प्रोसेस पता नहीं होगी तब तक आप पैसे नहीं कमा सकते हैं.

10th और 12th के बाद स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के दो तरीके हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन, आप इन दोनों तरीकों से अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऑनलाइन में आपके पास घर बैठे काम करके पैसे कमाने का अवसर होता है जबकि ऑफलाइन में आपको फिजिकली किसी ऑफिस या कंपनी में जाकर काम करना पड़ता है.

चूँकि एक स्टूडेंट के पास इतना समय नहीं होता है कि वह किसी कंपनी या ऑफिस में जाकर कम करे. इसलिए हमने आपको घर बैठे 10th और 12th के बाद  यानि स्टूडेंट लाइफ के बाद पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस ही बताई है.

#1. ऑनलाइन कोई एक स्किल सीखें

चूँकि स्टूडेंट लाइफ में हमारे पास ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अधिक स्किल नहीं होती है, इसलिए हम पैसे नहीं कमा पाते हैं. लेकिन अगर आप कोई भी एक स्किल सीख जाते हैं और उसमें अपनी अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो उस स्किल का उपयोग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ढेर सारे स्किल हैं, नीचे हमने आपको कुछ अच्छी स्किल के बारे में बताया है जिन्हें कि आप फ्री में YouTube पर सीख सकते हैं.

अगर आप इनमें से किसी भी एक स्किल को सीख जायेंगें और उस पर काम करेंगे तो आगे चलकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं और साथ ही में अपना Future भी सिक्योर कर सकते हैं.

#2. स्किल का इस्तेमाल करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म सेलेक्ट करें

आपने जो भी स्किल सीखी है उसे दिखाने के लिए आपको एक प्लेटफ़ॉर्म की जरुरत होगी तभी लोगों को पता चल पायेगा कि आपके पास कोई स्किल है.

उदाहरण के लिए आपने ब्लॉग्गिंग को चुना है तो आप Blogger या WordPress पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं. इसी प्रकार विडियो एडिटिंग सीखने के बाद YouTube, फेसबुक आदि प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो अपलोड कर सकते हैं, और अपनी सीखी हुई स्किल को बेचने के लिए Freelancer, Fiverr, Upwork जैसी वेबसाइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#3. अपने कार्य को करने हेतु नियमित रूप से एक्टिव रहें

प्लेटफ़ॉर्म सेलेक्ट करने के बाद आपको उस प्लेटफ़ॉर्म पर एक्टिव रहना है, कहने का मतलब है आपके काम में Consistency होनी चाहिए तभी जाकर आप पैसे कमा सकते हैं. यदि आपके काम में निरंतरता नहीं होगी तो आप शायद ही ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से पैसे कमा पायेंगें.

Consistency के साथ आपके अन्दर Discipline होना भी जरुरी है, मतलब कि स्कूल या कॉलेज से आने के आपको 2 से 3 घंटे अपने काम को भी देने होंगें, ऐसा नहीं कि आप कोई बहाना बनाकर काम नहीं कर रहे हैं. अगर आपके अन्दर काम को टालने की आदत होगी तो आप जिंदगी में कभी बड़ा सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं.

तो यह थी ऑनलाइन पैसे कमाने की प्रोसेस, चलिए अब 10th और 12th के बाद ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में भी जान लेते हैं.

स्टूडेंट 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए  

इन्टरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के आपको हजारों तरीके मिल जायेंगें, लेकिन कुछ तरीके इतने जटिल होते हैं जिन्हें समझने में आपको बहुत अधिक समय लगेगा, और कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनमें मेहनत ज्यादा और पैसा कम है. इसलिए इस लेख में हमने आपको 10th और 12th के बाद पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में बताया है.

तो यह रहे 10th और 12th के बाद पैसे कमाने के सभी तरीके.

पैसे कमाने का तरीकास्टूडेंट के लिए जरुरी स्किल
ब्लॉग्गिंगकंटेंट राइटिंग, SEO, वेब डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग
YouTubeविडियो एडिटिंग, YouTubeSEO
फेसबुकसोशल मीडिया मार्केटिंग, विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग
इन्स्टाग्राम  विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंगडिजिटल मार्केटिंग स्किल (SEO, PPC, Email Marketing, Content marketing, Funnel Building, Copywriting etc.)
फ्रीलांसिंगकोई भी एक स्किल
फोटो बेचना फोटोग्राफी, फोटो एडिटिंग 
ऐप रेफ़र करनाकोई ख़ास स्किल की जरुरत नहीं
गेम खेलनागेमिंग स्किल
ट्युसन पढ़ाकरपढाई में अच्छे होने चाहिए

#1. Blogging करके 10th और 12th के बाद पैसे कमाए

Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है, अधिकांश ऑनलाइन entrepreneur ब्लॉग्गिंग से ही अपने ऑनलाइन कमाई की शुरुवात करते हैं.

ब्लॉग्गिंग पैसे कमाने का एक ऐसा ऑनलाइन तरीका है जिसमें आप अपने नॉलेज, अनुभव या ख़बरों को आर्टिकल के रूप में इन्टरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते है और जब आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आने लगता है तो ब्लॉग को विभिन्न तरीकों से मोनेटाइज करके पैसे कमाते हैं.

ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करने के लिए आप Blogger या WordPress पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और फिर नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं. जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है तो गूगल एडसेंस, एफिलिएट नेटवर्क, स्पॉन्सरशिप, गेस्ट पोस्ट आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

#2. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए

YouTube Channel भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही पोपुलर तरीका है. YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube पर अपना एक चैनल बनाना पड़ेगा. YouTube Channel आप बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं, इसके लिए आपको केवल एक Gmail ID की आवश्यकता होती है.

YouTube चैनल बनाने के बाद आपको नियमित रूप से यूट्यूब में विडियो अपलोड करनी होगी और जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Hour कम्पलीट हो जायेंगें तो आप अपने चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. यदि आपका यूट्यूब विडियो वायरल हो जाता है तो आप इससे लाखों रुपए हर महीने आसानी से कमा सकते है.

गूगल एडसेंस के अलावा आप पेड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग आदि तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं.

#3. Facebook Page के द्वारा 10th और 12th के बाद पैसे कमाए

अगर आपको कंटेंट बनाना आता है तो फेसबुक पेज के द्वारा भी आप ऑनलाइन अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आप अपने अनुसार किसी भी Niche पर फ्री में एक फेसबुक पेज बना सकते हैं और उसमें नियमित रूप से विडियो या ग्राफ़िक कंटेंट अपलोड कर सकते हैं.

अगर आप विडियो क्रिएटर हैं तो YouTube चैनल की तरह ही फेसबुक पेज को भी मोनेटाइज कर सकते हैं. फेसबुक पेज मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज में कम से कम 10 हजार फॉलोवर और विडियो पर पिछले 60 दिनों में 6 लाख मिनट का Watch Time होना चाहिए.

मोनेटाइजेशन के अलावा आप फेसबुक पेज से एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन आदि तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं.

#4. Instagram से पैसे डेली पैसे कमाए

आज के समय में यूथ के द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Instagram है. लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर इन्स्टाग्राम पर Reels और Post देखना पसंद करते हैं, ऐसे में जो क्रिएटर होते हैं वह इन्स्टाग्राम पर कंटेंट पब्लिश करके अच्छी कमाई करते हैं.

इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको एक प्रोफेशनल इन्स्टाग्राम अकाउंट बनाना पड़ेगा और फिर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके अपने फॉलोवर बढ़ाने होंगें. जब आपके पास इन्स्टाग्राम पर एक अच्छा ख़ासा ऑडियंस बेस बन जायेगा तो आप विभिन्न तरीकों के द्वारा इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं.

#5. Affiliate Marketing करके ग्रेजुएशन के बाद पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग है जिसमें आप अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी मार्केटिंग स्किल का उपयोग करके बेचते हैं और वह कंपनी आपको प्रत्येक बिक्री पर कुछ प्रतिशत कमीशन देती है.

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Niche से related किसी एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा और फिर उसमें अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक लेकर विभिन्न माध्यमों से प्रमोट करना होता है.

आप ब्लॉग, YouTube, सोशल मीडिया, पेड मार्केटिंग आदि तरीकों से एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं. जब कोई भी यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं.

#6. Freelancing करके 10th और 12th के बाद पैसा कमाए

फ्रीलांसिंग ऐसा ऑनलाइन काम है जिसमें आप अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाते हैं. फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास कोई भी एक स्किल होनी चाहिए जैसे कि विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, पेड मार्केटिंग आदि.

स्किल सीखने के बाद आप Freelancer, Fiverr, Upwork जैसी वेबसाइटों में अपना अकाउंट बनायें और वहाँ पर आपकी स्किल को सर्विस के रूप में लिस्ट करें.

इससे किसी भी क्लाइंट को आपकी स्किल से related काम होगा तो वह सीधा आपसे संपर्क कर सकता है और जब आप काम कम्पलीट करके क्लाइंट को डिलीवर कर देंगें तो पैसे आपके फ्रीलांसिंग अकाउंट में आ जायेंगें जिन्हें कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

हालाँकि फ्रीलांसिंग वेबसाइटों से क्लाइंट प्राप्त करने के लिए आपको कुछ समय का इन्तजार करना पड़ सकता है. क्योंकि इनमें नयी प्रोफाइल में लोगों को जल्दी काम नहीं मिल पाता है. जल्दी काम प्राप्त करने के लिए आप फेसबुक ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप की मदद ले सकते हैं.

#7. Photo बेचकर पैसे कमाए

यदि आपको फोटो खींचने का शौक है और आप अच्छी फोटो क्लिक करते हैं तो आप अपने द्वारा क्लिक की गयी फोटो को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

फोटो बेचने के लिए आपको Internet पर ढेर सारी वेबसाइटें मिल जायेंगीं, जो आपको प्रत्येक फोटो बिकने पर अच्छा कमीशन देते हैं. आपको केवल फोटो बेचने वाली वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और जब आपका अकाउंट Approve हो जाता है फिर आप अपनी क्लिक की हुई फोटो इन वेबसाइटों में अपलोड कर सकते हैं.

यदि किसी यूजर को आपके द्वारा अपलोड की हुई फोटो पसंद आती है तो वह इसे खरीद लेगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगें. ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए कुछ बेस्ट वेबसाइट निम्नलिखित हैं –

  • iStock
  • Shutterstock
  • Alamy
  • Dreamstime
  • Stocksy

#8. Refer and Earn App से पैसे कमा सकते हैं

हर कोई व्यक्ति स्मार्टफोन में अपने अनुसार अनेक सारी ऐप को डाउनलोड करता है, लेकिन आज की तारीख में स्मार्टफोन में अनेक सारी ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं.

मोबाइल ऐप से ज्यादा पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Refer and Earn Program. जब आप किसी भी पैसे कमाने वाली ऐप जिसका रेफरल प्रोग्राम है उसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर करते हैं और वह आपकी रेफरल लिंक के द्वारा ऐप में अपना अकाउंट बनाता है और रेफरल शर्तों को पूरा करता है तो ऐप की तरफ से आपको कुछ कमीशन मिलता है.

आप इस कमीशन को अपने Paytm Wallet या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. आप हमारे ब्लॉग के पैसे कमाने वाले ऐप आर्टिकल को पढ़कर बेस्ट रेफरल कमीशन देने वाले ऐप के बारे में जान सकते हैं.

#9. Game खेलकर 10th और 12th के बाद पैसे कमाए

आज के समय में गेम खेलकर भी बहुत अधिक पैसे कमाये जा सकते हैं. इन्टरनेट पर आपको ढेर सारे पैसे कमाने वाले गेम मिल जाते हैं जिनमें गेम जीतकर आप करोड़ों रूपये भी कमा सकते हैं. फंतासी गेम, रम्मी, लूडो, पोकर, 3 पत्ती आदि ऐसे गेम हैं जिन्हें खेलकर अधिक कमाई की जा सकती है. आप WinZo Gold, MPL, Dream11, FieWin आदि गेम खेलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#10. अपने से छोटी क्लास के बच्चों को Tusion पढ़ाकर पैसे कमाए

अगर आप पढाई में अच्छे हैं तो अपने से छोटी क्लास के बच्चों को Tusion पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं. यह 10th और 12th के बाद स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा विकल्प है. अधिकांश स्टूडेंट Tusion पढ़ाकर ही कमाई करते हैं. ट्युसन पढ़ाने के लिए आप अपने आस – पास में रहने वाले छोटी क्लास के बच्चों से संपर्क कर सकते हैं.

FAQs: 10th Or 12th Ke Bad Paise Kaise Kamaye

हम 10th के बाद पैसे कैसे कमा सकते हैं?

आप इस आर्टिकल में बाताये गए तरीकों के द्वारा 10th के बाद पैसे कमा सकते हैं.

क्या 10वीं क्लास का स्टूडेंट पैसा कमा सकता है?

जी हाँ 10वीं क्लास का स्टूडेंट ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, YouTube चैनल, फ्रीलांसिंग आदि तरीकों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

छोटी उम्र में पैसे कैसे कमाए?

अगर आप पढाई में अच्छे हैं तो आप अपने से छोटी क्लास के बच्चों को ट्युसन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.

अंतिम शब्द – स्टूडेंट लाइफ के बाद पैसे कैसे कमाए हिंदी में

वैसे तो हमारी पहली सलाह यही है कि अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको पैसे कमाने से ज्यादा अपनी पढाई में फोकस करना चाहिए, क्योंकि पढाई खत्म होने के बाद आपको फिर पूरी जिंदगी पैसे ही कमाने हैं. आप 10th और 12th के बाद पैसे कमाने के प्रयास तभी करें जब यह आपके लिए बहुत जरुरी हो.

अगर आप 10th और 12th के बाद पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए किसी भी एक तरीके को सेलेक्ट करके पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों इस लेख में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल 10th Or 12th Ke Bad Paise Kaise Kamaye आपको जरुर पसंद आया होगा.

इस लेख से जुड़े आपके जो भी सवाल हैं वह आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे और अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top